Wednesday, August 29, 2018

पुलिस थाना आज़ाद नगर द्वारा क्षेत्र के एक और बदमाश के विरुद्ध की गयी जिलाबदर की कार्यवाही



इन्दौर- दिनांक 28 अगस्त 2018- शहर मे अपराध नियत्रंण हेतू, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा क्षेत्र मे अपराधिक गतिविधियों मे संचालित करनें वाले गुंडे बदमाशों की आपराधिक गतिविधियों पर नियत्रंण रखने हेतु उन पर कड़ी नजर रख, सख्त व प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी व अति.पुलिस अधीक्षक  पूर्व जोन-3 श्री प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना आज़ाद नगर द्वारा क्षेत्र के एक और शातिर बदमाश के विरूद्ध जिलाबदर की कार्यवाही की गयी है।
        आरोपी कुलदीप पिता प्रकाश यादव उम्र 28 साल  निवासी 212 नेतराम का बगीचा आजाद नगर इंदौर क्षेत्र का कुख्यात बदमाश है, जो लम्बे समय से लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। इस बदमाश के विरूद्ध मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने, डराना धमकाना, अवैध शराब बैचना,लूट ,अवैध वसूली,बलवा,जैसे विभिन्न प्रकार के कई अपराध पुलिस थाना आज़ाद नगर व शहर के अन्य थानों पर पंजीबद्ध है। पुलिस थाना आज़ाद नगर द्वारा इस  बदमाश के विरूध्द लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किये जाने के उपरांत भी इसके आपराधिक कृत्यों में कोई कमी नही आई है। इसके अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्‌देश्य से नगर पुलिस अधीक्षक आज़ाद नगर सुश्री संध्या राय के नेतृत्व में थाना प्रभारी आज़ाद नगर श्री दिलीप पुरी व उनकी टीम द्वारा उक्त बदमाश के विरूद्ध जिलाबदर की कार्यवाही हेतु प्रकरण, जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिलादण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त आरोपी को आगामी 3 माह के लिए इंदौर जिले की राजस्व सीमा से निष्कासित करने का आदेश दिया गया। जिसके परिपालन में पुलिस थाना आज़ाद नगर द्वारा उक्त बदमाश कुलदीप यादव को आदेश की तामीली करवाकर, जिलाबदर की कार्यवाही की गई हैं।
       उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आज़ाद नगर श्री दिलीप पुरी व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।




No comments:

Post a Comment