Thursday, June 11, 2015

पहले दिन 11329 वाहन चालकों ने किया नियमों का उल्लघंन

                     इन्दौर शहर के कुल 9 चौराहों पर बने आरएलव्हीडी सिस्टम से चालान
इन्दौर-दिनांक 11 जून 2015- पुलिस उप पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह, के निर्देशन में 7 प्रमुख चौराहों पर आज से आर.एल.व्ही.डी. सिस्टम के माध्यम से चालान बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। नवीन 7 चौराहों पर चालान बनाने की प्रक्रिया का शुभारंभ श्री जगतनारायण जोशी, वरिष्ठ यातायात सलाहकार द्वारा चालान बनाकर किया गया।  इस दौरान यातायात पुलिस की ओर से सुश्री अंजना तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री विजय सिह पंवार, श्री विक्रम सिंह रधुवंशी, तथा श्री गोविन्द रावत भी उपस्थित रहें । 
          आज दिनांक को सभी 7 चौराहों पर 11329 वाहन चालकों द्वारा यातायात संकेतको का उल्लंघन किया गया।  इस सिस्टम के अन्तर्गत रेड लाईट होने पर स्टॉप लाईन क्रास करने वाले प्रत्येक वाहन के चालान बनाये जायेगे। अतः जनसामान्य से अपेक्षा की जाती है कि यातायात नियमों का पालन करें एवं बेहतर यातायात बेहतर शहर बनाने में सहयोग प्रदान करें।

राजमोहल्ला में हुई सीरियल चाकूबाजी व लूट की घटना का पर्दाफाश, घटना में प्रयुक्त एक्टिवा व चाकू सहित तीनों आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 11 जून 2015-पुलिस थाना छत्रीपुरा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 07.06.2015 को राजमोहल्ला हरिजन कालोनी के रोड़ पर अचार फैक्ट्री के सामने हुई सिलसिलेवार चाकूबाजी की घटना को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा तत्काल आरोपियान को पता लगाकर उन्हे गिरफ्‌तार करने के निर्देश दिये गये थे।जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.कल्याण चक्रवर्ती व अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-1 श्री देवेन्द्र पाटीदार के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक सराफा श्री नीरज चौरसिया के नेतृत्व में टीम का गठन कर, आरोपियों को पकड़ने के संबंध में आवद्गयक दिशा निर्देश दिये गये। उक्त घटना में घायल फरियादी भूरेलाल पिता पूनमचंद बाघवान निवासी आर्दश इंदिरा नगर, राहुल पगारे तथा गणेश साहू जो कि मजदूर होकर, रोज की तरह काम करके साईकिल से अपने घर जा रहे थे, जिन्हे राजमोहल्ला अचार फैक्ट्री के सामने अज्ञात बदमाशों द्वारा चाकू से मारपीट कर प्राणघातक चोंट पहुंचाई, जिस पर पुलिस थाना छत्रीपुरा पर अप.क्रं 257/15 धारा 307, 34 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
            पुलिस टीम उक्त घटना के आरोपियों को पकड़ने के लिये हर पहलू पर बारिकी से जांच की तो, दिनांक 10.06.15 को थाना प्रभारी छत्रीपुरा आर.डी. कानवा को मुखबिर से सूचना मिलीं कि कुछ बदमाश प्रफुल्ल टाकिज के पास शुक्लाजी के खेत में नशापत्ता कर रहे है, जिनमें उक्त घटना के आरोपी भी हो सकते है। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा घेराबंदी कर यहां से आरोपी पम्मू उर्फ शुभमपिता शंकरलाल गदेले (19) निवासी 11/2 बियाबानी धार रोड़ को पकड़ा, जिससे पूछताछ करने पर, उसने अपने अन्य साथी अंकित व दीप्तेस के साथ राजमोहल्ला में चाकूबाजी की घटना एवं लूटपाट करना स्वीकार किया। आरोपी पम्मू के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त कर, इसकी निशानदेही पर आरोपी दीप्तेस पिता कमल करोसिया (22) निवासी 37 बंगाली चौराहा इंदौर को पकड़ा जाकर, इससे भी घटना में प्रयुक्त चाकू व एक्टिवा गाड़ी क्रं एमपी-09 एसआर-7220 जप्त की जाकर आरोपी को गिरफ्‌तार किया गया। प्रकरण का तीसरा फरार आरोपी की तलाश करते नहीं मिला जिसके संबंध में सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी अंकित अर्जुनपुरा मल्टी लालबाग के सामने खड़ा होकर फरार होकर कहीं जाने के लिये वाहन के इंतजार में खड़ा है, तो तत्काल पुलिस थाना छत्रीपुरा की टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर, घेराबंदी की तो आरोपी अंकित गिरफ्‌तारी से बचने के लिये कर्बला पुल की रैलिंग से नीचे कूद गया जिसके पीछे आरक्षक लक्ष्मीकांत अवस्थी भी कूदा व उसे धरदबोचा। इससे पूछताछ करने पर इसने अपना नाम अंकित पिता ताराचंद्र बड़के निवासी रविदासपुरा इंदौर बताया, जिसे गिरफ्‌तार कर इसके कब्जे से भी घटनामें प्रयुक्त घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया है। इस प्रकार उक्त सिलसिलेवार चाकूबाजी की घटना के आरोपियों को गिरफ्‌तार कर, घटना में  प्रयुक्त हथियार व वाहन को जप्त किया गया है, लूट के 10,000 रूपयें के संबंध में आरोपियों से पूछताछ जारी है।
            इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी छत्रीपुरा श्री आर.डी. कानवा, सउनि डी.एन. पाण्डे, सउनि एसबीएस कुशवाह, आर. 2932 लक्ष्मीकांत अवस्थी तथा आर. 3102 दिनेश चन्द्रवंशी का  महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पूरी पुलिस टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।



हत्या के प्रयास का फरार आरोपी गिरफ्‌तार, घटना में प्रयुक्त देशी कट्‌टा बरामद

इन्दौर-दिनांक 11 जून 2015-पुलिस थाना एरोड्रम क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 08.04.2015 को रात्रि 01.00 बजे छोटा बांगड़दा रोड़ पर फरियादी अभिषेक रघुवंशी पिता देवीसिंह रघुवंशी निवासी रघुवंशी कालोनी इंदौर का रास्ता रोककर आरोपियों लालू उर्फ इंदरसिंह पिता जसवंत सिंह रघुवंशी (29) निवासी ग्राम भमौरी ताल थाना शडौरा जिला अशोक नगर हाल शुभम पैलस इन्दौर व इसके अन्य साथी संतोष राय द्वारा विवाद पर मारपीट कर किसीहथियार से गाली चलाकर प्राणघातक हमला किया था। जिस पर थाना एरोड्रम पर अप.क्रं. 251/15 धारा 307, 323, 294, 506,427, 34 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
            घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदशन में पुलिस द्वारा प्रकरण के एक आरोपी संतोष राय को पूर्व में गिरफ्‌तार किया गया है, जो जेल में है। प्रकरण का दूसरा आरोपी लालू उर्फ इंदरसिंह घटना दिनांक से ही फरार था, जिसे पकड़ने के लिये पुलिस द्वारा हरसंभव प्रयास किये जा रहे थे, जिसमें आज दिनांक को सफलता प्राप्त हुई। पुलिस द्वारा आरोपी लालू को गिरफ्‌तार किया गया है व उसके घर से घटना में प्रयुक्त देशी कट्‌टा भी बरामद किया गया है। आरोपी से प्रकरण के संबंध में पूछताछ जारी है।
        आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी एरोड्रम श्री कन्हैयालाल दांगी ,सउनि पठान तथा एरोड्रम पुलिस टीम का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

''फरार ईनामी बदमाशगिरफ्तार, मानपुर पुलिस को मिली सफलता''

इन्दौर-दिनांक 11 जून 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री डी कल्याण चक्रवर्ती द्वारा फरार ईनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिये विशेष मुहिम चलाने के लिये निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू, श्री अरविन्द तिवारी द्वारा सभी थाना प्रभारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, जिसके पालन में थाना प्रभारी मानपुर फतेह बहादुर सिंह द्वारा एक टीम गठित कर ईनामी बदमाशों की धर-पकड के प्रयास किये गये। आज दिनांक 11.06.2015 को सूचना मिली कि थाना राजेन्द्र नगर का वर्ष 2010 में फरार ईनामी बदमाश अजय उर्फ अज्जू पिता मोतीलाल सोनकर (35) निवासी राम रहीम कालोनी राऊ का अपने साथी भूपेन्द्र यादव निवासी यादव मोहल्ला ठीकरी के साथ धामनोद की तरफ जा रहा है। सूचना पर टीम ने घेराबन्दी कर बदमाश अजय उर्फ अज्जू सोनकर को पकडने में सफलता प्राप्त की आरोपी के पास तलाशी में एक खटकेदार चाकू मिलने पर उसके विरूद्ध थाना मानपुर में अप0क्रं0 195/2015 धारा 25 आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है।
             आरोपी अजय उर्फ अज्जूसोनकर ने दिनांक 05.09.2010 की रात में 08:15 बजे यश ढाबा एबी रोड राऊ में घूरने की बात को लेकर फरियादी राजेश पिता पुरूषोत्तम पाटीदार निवासी राऊ को चाकू से मारपीट कर प्राण घातक चोटें पहुॅचाई थी। इस घटना के संबंध में आरोपी अजय उर्फ अज्जू सोनकर के विरूद्ध थाना राजेन्द्र में अप0क्रं0 521/2010 धारा 307,294 34 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था। इस प्रकरण में आरोपी अजय उर्फ अज्जू वर्ष 2010 से फरार था। आरोपी के ऊपर पुलिस अधीक्षक पश्चिम जिला इन्दौर द्वारा 2000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। बदमाश अजय उर्फ अज्जू सोनकर एक आदतन अपराधी है, इसके विरूद्ध जिला इन्दौर एवं जिला खरगोन में 11 अपराध कायम है, जिसमें पुलिस थाना राजेन्द्र नगर में जुऑ, आर्म्स एक्ट, चोरी, घर में घुसकर मारपीट गाली-गलौच करने व हत्या के प्रयास आदि के 07 अपराध, पुलिस थाना सिमरोल में हत्या का एक अपराध तथा जिला खरगोन के पुलिस थाना बड़वाह में झगड़े मारपीट, आर्म्स एक्ट व हत्या के तीन अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी अजय पूर्व में कुखयात बदमाश कालूभाट उर्फ मनोहर बागडी पिता त्रिलोकचन्द्र बागडी (भाट) निवासी भाट मोहल्ला रावजी बाजार की इन्दौर खण्डवामार्ग सिमरोल में वर्ष 2002 में हुई हत्या में शामिल रहा है। वर्ष 2003 में इसे अतिरिक्त सत्र न्यायालय महू द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। बदमाश फरारी अवधि में ग्वालियर में रह रहा था, जिसे आज दिनांक को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई। 
            उक्त बदमाश को पकडने में थाना प्रभारी मानपुर श्री फतेह बहादुर सिंह के नेतृत्व में सउनि सीताराम रावत, आर. 2324 राजेन्द्र उपाध्याय, आर. 1848 गुरूदेव सिंह तथा आर. 2442 प्रवीण सिंह मण्डलोई का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा। पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह ने पूरी टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।


दो शातिर बदमाशों को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध किया गया

इन्दौर-दिनांक 11 जून 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा थाना क्षेत्र का शातिर बदमाश करण पिता भग्गू उर्फ भगवान वाकोडे़ (24) निवासी ब्लाक नं. सी-62 पंचशील नगर इन्दौर के विरूद्ध जिला इन्दौर के विभिन्न थानों में मारपीट, लड़ाई-झगड़े, अवैध हथियार रखने, चोरी, हत्या के प्रयास आदि के विभिन्न 11 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होने तथा इसके कृत्यों से लोक शांति को खतरा उत्पन्न होने के कारण, आरोपी करण के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण डी.एम. महोदय जिला इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत श्रीमान डी.एम. महोदय द्वारा आरोपी करण को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी करण पिता भग्गूवाकोडे़ को पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा गिरफ्‌तार किया गया है।
            इसी प्रकार कार्यवाहीं के अन्तर्गत पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा थाना क्षेत्र का शातिर बदमाश कल्लू उर्फ जगदीद्गा पिता बद्रीलाल राठौर (42) निवासी 69 बाराभाई कालोनी इन्दौर के विरूद्ध जिला इन्दौर के विभिन्न थानों में मारपीट, लड़ाई-झगड़े, अवैध हथियार रखने, अवैध शराब विक्रय करने, जुऑ, हत्या व हत्या के प्रयास आदि के विभिन्न 34 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होने तथा इसके कृत्यों से लोक शांति को खतरा उत्पन्न होने के कारण, आरोपी कल्लू उर्फ जगदीश के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण डी.एम. महोदय जिला इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत श्रीमान डी.एम. महोदय द्वारा आरोपी कल्लू उर्फ जगदीश को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी कल्लू उर्फ जगदीश पिता बद्रीलाल राठौर को पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा गिरफ्‌तार किया गया है।
       उक्त दोनों बदमाशों को पुलिस द्वारा गिरफ्‌तार किया गया है, जिन्हे केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा जा रहा है।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 186 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 11 जून 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 10 जून 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसके कुल 101 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -
                                            11 आदतन व 25 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 11 जून 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 10 जून 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आतदन व 25 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                        17 गैर जमानती वारन्टी, 35 गिरफ्तारी तथा 82 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 10जून 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 जून 2015 को 15 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी तथा 87 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाद्गाों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
                                     सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 11 जून 2015- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 10 जून 2015 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, रामदेव बाबा मंदिर के सामने लालगली परदेशीपुरा से सट्‌टे की गतिविधि में मिलें, यही के रहने वाले सुशील पिता मनोहरलाल जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                      आम रोड़ पर शराब पीते 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 जून 2015-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 10 जून 2015 को  रामकृष्ण बाग अंग्रेजी वाईन शॉप के सामने से अवैध रूप से आम रोड़ पर शराब पीतेमिलें चंद्र नगर इंदौर के रहने वाले लक्ष्मण कुमावत तथा प्रकाद्गा पिता मयाराम को पकडा गया।
    पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                             अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 जून 2015-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 10 जून 2015 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शुक्ला नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते मिलें, 110 शुक्ला नगर निवासी अजय पिता कांतिलाल कण्डा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1600 रूपये कीमत की 32 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
          पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 10 जून 2015 को जसपाल ढाबा के सामने एमआर 10 रोड इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते मिलें, मल्हारगंज निवासी तरूण पिता सतेन्द्र सिलोटा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1560 रूपये कीमत की 12 बॉटल अवैध बीयर जप्त की गयी।
   
          पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 10 जून 2015 को महेश यादव नगर गली नं. 6 से अवैध शराब बेचते/ले जाते मिलें, ग्राम भांगिया निवासी शिवनारायण पिता कालूराम चौकसे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपये कीमतकी 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                        अवैध हथियार सहित 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 जून 2015-पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 10 जून 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, पीडब्ल्यूडी ऑफिस की कैंटिन के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले विनोबा नगर के रहने वाले शुभम पिता मनोज डोंगरे तथा संजय पिता मुकेश कैथवास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01-01 छुरा जप्त किया गया।
          पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 10 जून 2015 को जगजीवन राम नगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यहीं के रहने वाले जितेन्द्र उर्फ जीतू पिता भगवानदास तथा धन्नालाल पिता होरल प्रसाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः 01 चाकू व 01 छुरा जप्त किया गया।
         पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 10 जून 2015 को शिवाजी मार्केट इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 89/3 रूस्तम का बगीचा निवासी नितिन पिता लालचंद सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त कियागया।
        पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 10 जून 2015 को राजाराम होटल के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले बापूगांधी नगर इंदौर निवासी बादल पिता श्यामलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 10 जून 2015 को कुशवाह नगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 239 शीतल नगर निवासी विशाल पिता रमेश कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

इन्दौर 10 जून 2015 - पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पद्गिचम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 09 जून 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसमें कुल 85 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

                                         03 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 11 जून 2015- इन्दौर पुलिस पद्गिचम क्षेत्र द्वारा कलदिनांक 09 जून 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आतदन व 23 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                                22 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी तथा 115 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 11 जून 2015-इन्दौर पुलिस पद्गिचम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 जून 2015 को 22 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी तथा 115 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
                                               जुऑ खेलते मिलें 09 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 11 जून 2015- पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 10 जून 2015 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, पैलेस कालोनी बगीचा नाले के पास से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें, यशराज, कुश्मित, शालू, दीपक, इमरान, नवनीत, रामकिशोर, ईस्माइल, तथा ओमप्रकाद्गा को पकडागया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 20 हजार 800 रूपये नगदी, 13 मोबाईल, एक एयर गन तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                        आम रोड़ पर शराब पीते 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 जून 2015-पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 10 जून 2015 को  थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध रूप से आम रोड़ पर शराब पीते मिलें राज नगर निवासी केहरी उर्फ मामा पिता मुकंदीलाल पाल, राज नगर निवासी कैलास पिता चेतराम तथा भगतसिंह मार्ग मालगंज निवासी राहुल पिता कोमल शर्मा को पकडा गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
       
                                               अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 जून 2015-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 10 जून 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, स्मृति नगर शिवमंदिर के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 52/1 स्मृति नगर इंदौर निवासी बाबू उर्फ सूरज पिजा सुभाष टिकोलिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 देशी कट्‌टा, एकमोबाइल व 14700 रूपयें नगदी जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।