Saturday, May 9, 2020

इंदौर पुलिस के जांबाज कोरोना फाइटर्स का, डीआईजी एवं एसपी सहित पुलिस कर्मियों ने किया पुलिस बैंड के साथ स्वागत।


· 
·         इंदौर पुलिस के तीन कोरोना योद्धा इस वैश्विक महामारी को मात देकर आज स्वस्थ होकर लौटे।
·         कोरोना बीमारी से ईलाजरत् पुलिसकर्मियों से मिलकर डीआईजी ने, ली उनके स्वास्थ की जानकारी और बढ़ाया उनका मनोबल एवं उत्साह
इंदौर 09 मई 2020- वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए, लॉक डाउन/कर्फ्यू आदेश के पालन हेतु, इन्दौर पुलिस द्वारा कड़ी चुनौतियों का सामना करते हुए अपनी कठिन ड्यूटी को अंजाम देते हुए, इस महामारी से वीर योद्धाओं की तरह लड़ रही है। इस लड़ाई के दौरान हमारे कई वीर साथीगण इस बीमारी से ग्रसित होकर हाॅस्पिटल में ईलाजरत् है। 

आज दिनांक को कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रसित तीन पुलिसकर्मी एएसआई भगवती प्रसाद मिश्रा( डी आर पी लाईन ), प्रआर रामबक्श पटेल (डीआईजी ऑफिस) एवं आर लोकेंद्र (थाना संयोगितागंज) ने चिकित्सकों द्वारा किये जाने वाले ईलाज के साथ-साथ अपने मनोबल व दृढ़ विश्वास को बनाये रखते हुए, इस बीमारी को मात देकर आज स्वस्थ होकर लौटें।
इंदौर पुलिस के 62 वर्षीय सहायक उप निरीक्षक भगवती प्रसाद मिश्रा, इतनी अधिक उम्र व डायबिटीज के पेशेंट होने के बावजूद भी कोरोना को हराकर आज चोइथराम हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए।
इन्दौर पुलिस के इन जांबाज कोरोना फाइटर का स्वागत करने के  पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सी सूरज कुमार वर्मा एवं अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी गण पहुंचे। सभी ने इनका तालियां बजाकर स्वागत किया और पुलिस बैंड के साथ एक एक सुसज्जित खुली जिप्सी में चोइथराम हॉस्पिटल से पूरे बैंड बाजे के साथ उनके घर तक छोड़ने पहुचाया गया। वही रास्ते में हर पुलिस पॉइंट पर उनका स्वागत किया गया।

 इसके साथ ही  ईलाजरत पुलिस के अपने जांबांजो का मनोबल एवं हौसला बढ़ाने के लिए डीआईजी Sir सभी ईलाजरत पुलिसकर्मियों का   हालचाल जाननें के लिए शहर के चोइथराम, अरविंदों व इंडेक्स हाॅस्पीटल पहुचें। हाॅस्पीटल में पहुचकर डीआईजी सर द्वारा उपचाररत् पुलिसकर्मियों के स्वास्थ की जानकरी ली और और हॉस्पिटल प्रबंधन से मिलकर उनके लिए बेहतर से बेहतर इलाज करने की सारी व्यवस्थाएं करने के बारे में चर्चा करी। साथ ही उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों का उत्साहवर्धन करतें हुए कहा कि हम इंदौर पुलिस के वीर सिपाही है, जो कि कितनी भी परेशानियां आ जाएं उनसे डरने वाले नहीं है, बल्कि उससे डटकर मुकाबला कर, जंग को जीतने वालों में से है।



· लाँक-डाउन तोडकर इन्दौर शहर से धार जिले जाकर अवैध रूप से शराब लाने वाले कुल 22 आरोपियो को थाना किशनगंज ने पकडा



·         आरोपियों के कब्जे से विभिन्न ब्रांड की  शराब कुल कीमती करीबन 40,000/- रूपये तथा  09 चार पहिया वाहन एवं 02 पहिया वाहन जप्त।  
·         आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज।

इन्दौर दिनांक 09 मई 2020 -  श्रीमान जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा COVID-19 कोरोना वारयर से आम जनता के स्वास्थ्य एवं जीवन की सुरक्षा के खतरे की उत्पन्न हुई स्थिति के मद्देनजर जन सामान्य के स्वास्थ्य हित व लोक शांति बनाये रखने के उद्धेश्य से इन्दौर जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में द.प्र.स. की धारा 144 के तहत जिले की आम जनता की सुविधा सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लाँक-डाउन कर्फ्यु आदेश पारित किया गया ।

                उक्त आदेश के तारतम्य में श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय इन्दौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा लाँक-डाउन आदेश का शख्ती से पालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिये जाने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय पश्चिम इन्दौर श्री महेशचन्द जैन व श्रीमान कामाण्डेंट  महोदय छिंदवाडा श्री धर्मराज मीणा ( आई पी एस ) व  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय महू श्री अमित तोलानी ( आई पी एस ) तथा श्रीमान एस डी ओ पी महोदय महू द्वारा समुचित प्रभावी कार्यवाही करने के दिशा निर्देश प्राप्त हुए।
                लाँक डाउन के दौरान ऐसी सूचनाऐ प्राप्त हो रही थी की धार जिले में शराब की दुकान खुलने के कारण इन्दौर जिले से लोग लाँक डाउन तोड कर अधिक संख्या में शराब खऱीदने हेतु धार जिले में प्रवेश कर रहे है । सूचना पर से थाना क्षेत्र में समुचित वाहन चैकिंग लगाई गई , चैकिंग के दौरान बडी मात्र में अवैध शराब पकडने में सफलता मिली ।
                 उपरोक्त कार्यवाही में वाहन क्रमांक MP 09 CG 0203 के चालक श्यामलाल पिता रामचरण पाटीदार उम्र 46 निवासी 11/198 साई शक्ति नगर राउ , अखिलेश पिता ओमेन्द्र देशमुख उम्र 26 निवासी सदर के कब्जे से एक पेटी आर एस आँफ कुल 48 क्वाटर , कार बलेनो MP 09 LJ 0439 के चालक नितेश पिता शंकरलाल कुकरेजा उम्र 30 निवासी मिश्र नगर अन्नपूर्णा व गौरव पिता सतपाल चुग उम्र 18 निवासी सदर के कब्जे से एक पेटी आर एस 48 क्वाटर व 05 बीयर , कार ईनोवा  MP 09 CB 2946 का चालक राजेश यादव पिता बलराम यादव उम्र 31 निवासी 08 सिंगापुर टाउनशीप देवास नाका इन्दौर , यशपाल राणा पिता हुकुम सिंह राणा उम्र 29 निवासी सदर , मदन पिता मांगीलाल चौपाल उम्र 35 निवासी सदर के कब्जे से 21 क्वाटर लंदन प्राईड ( विस्की ) , इण्डिका क्रमांक MP 09 HE 1987 के चालक विक्रम पिता बाबुलाल चौधरी उम्र 42 निवासी मछली फार्म वन विभाग होस्टल के साईड में खण्डवा रोड , पवन  पिता शंकर लाल मीणा उम्र 42 निवासी सदर , प्रकाश फिता सरदार चौधरी उम्र 50 निवासी सदर के कब्जे से 16 क्वाटर देशी मदिरा प्लेन शराब , वेगेनरा कार MP 09 CX 9218 के चालक दिलीप पिता गोपीनाथ नायर उम्र 38 निवासी हरिनगर महू गाँव व मृदुल भार्गव पिता विरेन्द्र भार्गव उम्र 40 निवासी 222 बी रायल रेसीडेन्सी भाटखेडी के कब्जे से 03 बोटल एम डी विस्की , टियागो कार MP 09 CZ 6243 के चालक नितेश शर्मा पिता प्रकाश चंद्र शर्मा उम्र 40 निवासी 15 माल कचहरी रोड जूनी इन्दौर  व हरीश राठौड उम्र 40 निवासी 13 माल कचहरी रोड जूनी इन्दौर के कब्जे से 01 ब्लेण्डर व 03 एम डी विक्सी क्वाटर , रेडिगो कार MP 09 WC 6710 के चालक सुमनपाल पिता चिरंजनपाल उम्र 40 निवासी कोदरिया के कब्जे से 04 रायल सिलेक्ट विस्की  , कार रिट्स MP 09 SM 9000 केचालक राहुल यादव पिता सुभाष यादव उम्र 27 निवासी 10 सुपरसीटी , राजेन्द्र भाटी पिता बाबुलाल भाटी उम्र 42 निवासी गवली पलासिया , राहुल त्रिपाठी पिता विरेन्द्र त्रिपाठी उम्र 32 निवासी 205 सुपर सिटी महू गाँव के कब्जे से 12 बाटल रायल स्टेज , कार क्रमांक MP 09 WC 1414 के चालक उपेन्द्र शर्मा पिता उमाशंकर शर्मा उम्र 35 निवासी विश्वकर्मा नगर 05 व विशाल पिता मदनलाल शर्मा उम्र 40 निवासी विश्वकर्मा नगर के कब्जे से 10 एन्टीक्वीटी ब्लू जप्त की गई तथा मोटर सायकल MP 09 VJ 6776  के चालक सुमित पाल पिता विमल पाल उम्र 26 निवासी धारनाका महू के कब्जे से 08 क्वाटर एम डी विस्की तथा मोटर  सायकल MP 09 VK 4198 के चालक ओमशंकर पिता राजेन्द्र भाटी उम्र 50 निवासी इन्द्रा कालोनी महू के कब्जे से 15 देशी शराब क्वाटर जप्त किये गये ।

· इस चुनौतीपूर्ण समय में पुलिस व जनता के सहयोग के लिये आगे आ रहे है समाजजन



·        नवयुगल दंपत्ति ने अपनें विवाह समारोह को सादगीपुर्ण तरीके से संपन्न कर, उन पैसो का कोरोना योद्धाओं सुरक्षा के इस पुनीत कार्य मे किया इस्तेंमाल।


इन्दौर दिनांक 09 मई 2020 - वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए, लॉक डाउनध्कफ्र्यू आदेश के पालन हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस द्वारा कड़ी चुनौतियों का सामना कर, अपनी कठिन ड्यूटी को अंजाम देते हुए, इस महामारी से वीर योद्धाओं की तरह लड़ते हुए, अपने कर्तव्यों के साथ-साथ अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन भी बखूबी किया जा रहा है।

                पुलिस की इस कठिन ड्यूटी को ध्यान में रखते हुए, अपनी संवेदनशीलता एवं समाज के प्रति अपने समर्पण को दर्शाते हुए, समाज के विभिन्न अंग एवं एनजीओ भी अपने-अपने स्तर पर इस संकट के समय में आगे आकर अपना योगदान दे रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए, चल्लनी परिवार के द्वारा अपनें परिवार मे हुई एक शादी समारोह को अत्यंत सादगीपूर्ण तरीके से किया और नवविवाहित युगल की तरफ से फीनिक्स इवेंट्स के साथ मिलकर इन्दौर पुलिस के लिये 100 पीपीई किट, 100 मास्र्क एवं 100 सैनिटाइजर, अति पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्व श्री महेंद्र जैन को यह सामग्री भेंट की गई। इस दौरान चल्लनी परिवार द्वारा कोरोना से योद्धाओं की तरह जंग लड़ने वाली पुलिस की कार्यपणाली की तारीफ की।
               
                इस मुश्किल घड़ी में पुलिस के साथ की कई समाजजन भी जनता व पुलिस को अपना सहयोग दे रहे है। इंदौर पुलिस इस प्रकार सराहनीय सहयोगध्सेवा देने वाले सभी समाजजन का हार्दिक स्वागत करती है।



रावजी बाजार थाने पहुंचे आईजी,स्टाफ का हौसला बढ़ाते हुए साथ में किया लंच




इन्दौर दिनांक 09 मई  2020 - कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए इंदौर पुलिस के कई अधिकारी एवं कर्मचारी इस वायरस की चपेट में आए हैं। शहर का रावजी बाजार थाना इस वायरस से सर्वाधिक प्रभावित हुआ है जहां पर 8 अधिकारी-कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में थाने के पुलिसकर्मियों का मनोबल कम न हो और वह लगातार पहले की भांति पूरी हिम्मत के साथ कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में जुटे रहें,यह सुनिश्चित करने के लिए आईजी इंदौर श्री विवेक शर्मा आज दिनांक 09/05/2020 को रावजी बाजार थाने पहुंचे जहां उन्होंने थाना स्टाफ एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों के साथ लंच किया एवं स्टाफ को निर्देशित किया कि अगर किसी को कोरोना संबंधी लक्षण परिलक्षित होते हैं तो वह तुरंत इसकी सूचना थाना प्रभारी को दे ताकि समय रहते उसका उचित उपचार प्रारम्भ  किया जा सके क्योंकि उपचार में देरी होने पर हालत बिगड़ने की संभावना बन जाती है। इसके साथ ही थाने में  Buddy pair बनाए गए हैं जो अपने buddy  के स्वास्थ्य पर नजर रखेंगे और स्वास्थ्य खराब होने पर थाना प्रभारी को सूचित करेंगे।




· स्कूल के बच्चों ने भी कोरोना वारियर्स के प्रति सम्मान के साथ व्यक्त की अपनी संवेदनाएं



·         पुलिस के देशभक्ति और जन सेवा के जज्बे को पोस्टर्स के माध्यम से दिया सलाम।

इन्दौर दिनांक 09 मई 2020 - वर्तमान समय में इस वैश्विक महामारी कोरोना बीमारी के कारण उत्पन्न इस विकट स्थिति में स्वास्थ्य व अन्य विभागों के साथ पुलिस भी अग्रिम पंक्ति में खड़े रहकर, समाज की रक्षा हेतु वीर योद्धाओं की तरह इस जंग को लड़ रही है। पुलिस के  इस जज्बे को सलाम करते हुए, अशा. संयोगितागंज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (जगदाले स्कूल) की प्रिंसिपल श्रीमती कुसुम नरवारे द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र से सौजन्य भेंट कर, उनके स्कूल के छात्र व शिक्षकों ने पुलिस के वीर योद्धाओं के लिये जो पोस्टर व आलेख लिखें हैं, उन्हें इंदौर पुलिस को भेंट किया।

जगदाले स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती कुसुम जी ने कहा कि "पुलिस" इस धरती पर भगवान या भगवान के भेजे हुए दूत के रूप में है। आपके लिए कुछ लिखना या कहना सूरज को दिया बताने जैसा है। आपके निस्वार्थ कर्म और निष्ठा के सागर में हमारा कोई भी प्रयास एक बूंद के समान ही हैं।  फिर भी हमारे स्कूल के कुछ बच्चों और टीचरों ने आप लोगों की इस देश भक्ति और जन सेवा को देखते हुए, आपके सम्मान में अपने ह्रदय संदेशों को कलम के सहारे कुछ पोस्टर्स पर उकेरा हैं।

बच्चों द्वारा बनाए गए पोस्टर्स की प्रशंसा करते हुए डीआईजी सर ने कहा कि बच्चों का वर्तमान समय में पुलिस के प्रति जो यह रवैया है यह निश्चय ही पुलिस को इस लड़ाई से लड़ने का एक नया संबल और ऊर्जा प्रदान करेगा। हम बच्चों द्वारा बनाये गये इन सभी पोस्टर्स को हमारे पुलिस के कार्यालय/थानों में लगाएंगे जिससे कि पुलिसकर्मी इसे देखकर और ऊर्जावान व उच्च मनोबल एवं उत्साह के साथ अपने कार्य को करने के लिये प्रेरित होंगें।



· करोना से युद्ध में लगातार ड्यूटी कर रही पुलिस की हौसला अफजाई के लिए पॉइंट पर जाकर, उनका उत्साहवर्धन कर रहे हैं, आईजी, डीआईजी व एसपी सहित वरिष्ठ अधिकारी



·         पुलिसकर्मियों के बीच पहुंच, पुलिस अधीक्षक जिला इन्दौर (पूर्व)श्री यूसुफ क़ुरैशी ने बढ़ाया उनका मनोबल एवं उत्साह
·         पाटनीपुरा पर पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने वाले सहायक उप निरीक्षक श्री निर्भय सिंह झाला एवं बीट श्रीनगर में ड्यूटीरत आरक्षक मुकेश लशकरी के कार्य की प्रशंसा कर उन्हें नगद पुरस्कार से पुरस्कृत कर, की उनकी हौसला आफजाई।

इन्दौर दिनांक 09 मई  2020 -वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए,  इन्दौर पुलिस द्वारा कड़ी चुनौतियों का सामना करते हुए अपनी कठिन ड्यूटी को अंजाम देते हुए, इस लॉक डाउन/कर्फ्यू आदेश का सख्ती के साथ पालन करवाया जा रहा है, जिसकी व्यवस्थाओं का जायजा आईजी श्री विवेक शर्मा, डीआईजी श्री हरि नारायण चारी मिश्र सहित, पुलिस अधीक्षक जिला इन्दौर (पूर्व) श्री मोहमद यूसुफ कुरैशी द्वारा भी लगातार लिया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज पुलिस अधीक्षक पूर्व ने शहर का आकस्मिक दौरा किया और उन्होनें इन क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले सभी चैकिंग पॉइंट्स की व्यवस्थाओं के साथ पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही को देखा। उन्होनें वहां चैक पोस्ट/ नाकों पर की जा रही चैकिंग की कार्यप्रणाली देखते हुए जिला इन्दौर (पूर्व) में लॉक डाउन के पालन हेतु लागातार कड़ी निगरानी रखते हुए प्रभावी चेकिंग की जाये केवल वैधानिक पासधारी व अत्यावश्यक सेवा वालों को छोड़कर लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के लिये निर्देशित किया गया।
इस दौरान वे थाना एमआईजी के पाटनीपुरा चैकिंग पॉइंट पर पहुंचे और वहां पर किस प्रकार चैकिंग की जा रही हैं जानकारी ली तथा वहां की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए, वहां पर पूरी सतर्कता व मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने वाले सहायक उप निरीक्षक श्री निर्भय सिंह झाला एवं इसी थाना एमआईजी पर पदस्थ आरक्षक मुकेश लशकरी द्वारा उनके भाई की मृत्यु होने के बाद खुद की तबियत खराब होने के बाद ठीक होने पर लगातार बीट श्रीनगर में अत्यधिक मेहनत से अपने दायित्वों का निर्वहन करने  के कार्य की प्रशंसा करते हुए, दोनों शासकीय सेवकों को नगद 500 रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत कर उनका  मनोबल एवं उत्साह बढ़ाया गया।
 उक्त पुलिसकर्मियों का नाम, प्रतिदिन पुलिस महानिरीक्षक श्री विवेक शर्मा सर के निर्देशन में 11:00 बजे होने वाले कार्यक्रम गीत हम गाएंगे करोना को हराएंगे में पुलिस अधीक्षक पूर्व द्वारा समस्त पुलिस बल के समस्त उद्घोष कर फोर्स का मनोबल बढ़ाया।
भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने पॉइंट्स पर पुलिस कर्मियों के बीच पहुंच उनका मनोबल बढ़ाते हुए उनसे से चर्चा की व उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेते हुए उन्हें पूरी सावधानी और सतर्कता के साथ अपना ध्यान रखते हुए ड्यूटी करने के निर्देश दिये गये तथा उनकी सुरक्षा एवं सुविधा के सभी सामान उपलब्ध है कि नहीं एवं गर्म व ठंडे पानी की व्यवस्था हैं कि नहीं वह भी देखा।



CHAMPION OF THE DAY



 08 MAY 2020
 Mr. Rajesh Mahajan
👨🏻🏅
Indore Police salutes the persons who are supporting the police and public in these challenging times through their personal efforts.🏆

कोरोना फाइटर्स पुलिस कर्मियों की सुरक्षा हेतु पीपीई किट (बॉडी सूट) उपलब्ध करवाने वाले श्री राजेश महाजन जी को किया CHAMPIONS of the Day 🏆 के रूप मे सम्मानित

 वर्तमान में कोरोना वायरस के चलते  संकटपूर्ण समय में सभी प्रशासन पुलिस विभाग स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और सफाई कर्मी एवं सुरक्षा कर्मी जो दिन-रात घर से बाहर रहके अपने समाज की सुरक्षा और देख रेख कर रहे है। इन कोरोना फाइटर्स की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए "इंडेक्स ग्रुप" के  श्री राजेश महाजन जी द्वारा जिला पुलिस बल इंदौर को उक्त महामारी से बचाव हेतु 200 पीपीई किट (बॉडी सूट) उपलब्ध करवाये हैं।

श्री राजेश जी ने कहा कि इस महामारी से हम सभी की सुरक्षा हेतु समाज के ये रक्षक, योद्धाओं की तरह लड़ रहे हैं, जिसके लिये इनका सुरक्षित व सेहतमंद रहना बहुत महत्वपूर्ण हैं, अतः इनकी सुरक्षा व सेहत का ध्यान रखना हमारी भी सामाजिक जिम्मेदारी बनती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए समाज के इन रक्षकों की स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु उनका ये छोटा सा प्रयास हैं।
साथ ही उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि इस महामारी से जीतने के लिए, इन योद्धाओं का साथ देते हुए लॉकडाउनका सख़्ती से पालन करें व प्रशासन को सहयोग कर अपने परिवार व समाज को बचाएं |

इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में श्री राजेश महाजन जी द्वारा संवेदनशीलता के साथ किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ CHAMPIONS of the Day  के रूप में सम्मानित करती हैं।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 14 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 09 मई 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 08 मई 2020 के सुबह से आज दिनांक 09 मई 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 14 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

01 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 09 मई 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

अवैध शराब सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना हीरानगर  द्वारा कल दिनांक 08 मई 2020 को 21.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देवलीली गार्डन के पास भानगढ रोड इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले, दिलीप चोैकसे 99 गोलुमोहर ग्रीन इंदौर निवासी अजय और 78 दरगाह गली पाटनीपुरा निवासी  शुभम राय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 9600 रुपयें कीमत की 48 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

               पुलिस थाना तेजाजीनगर  द्वारा कल दिनांक 08 मई 2020 को 22.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तेजाजनगर बायपास पुल के पास इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले, देंवश्री टाकिज के पास हरिजन मोहल्ला जूनी इंदौर निवासी अभिषेक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 300 रुपयें कीमत की 03 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।