Saturday, May 9, 2020

इंदौर पुलिस के जांबाज कोरोना फाइटर्स का, डीआईजी एवं एसपी सहित पुलिस कर्मियों ने किया पुलिस बैंड के साथ स्वागत।


· 
·         इंदौर पुलिस के तीन कोरोना योद्धा इस वैश्विक महामारी को मात देकर आज स्वस्थ होकर लौटे।
·         कोरोना बीमारी से ईलाजरत् पुलिसकर्मियों से मिलकर डीआईजी ने, ली उनके स्वास्थ की जानकारी और बढ़ाया उनका मनोबल एवं उत्साह
इंदौर 09 मई 2020- वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए, लॉक डाउन/कर्फ्यू आदेश के पालन हेतु, इन्दौर पुलिस द्वारा कड़ी चुनौतियों का सामना करते हुए अपनी कठिन ड्यूटी को अंजाम देते हुए, इस महामारी से वीर योद्धाओं की तरह लड़ रही है। इस लड़ाई के दौरान हमारे कई वीर साथीगण इस बीमारी से ग्रसित होकर हाॅस्पिटल में ईलाजरत् है। 

आज दिनांक को कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रसित तीन पुलिसकर्मी एएसआई भगवती प्रसाद मिश्रा( डी आर पी लाईन ), प्रआर रामबक्श पटेल (डीआईजी ऑफिस) एवं आर लोकेंद्र (थाना संयोगितागंज) ने चिकित्सकों द्वारा किये जाने वाले ईलाज के साथ-साथ अपने मनोबल व दृढ़ विश्वास को बनाये रखते हुए, इस बीमारी को मात देकर आज स्वस्थ होकर लौटें।
इंदौर पुलिस के 62 वर्षीय सहायक उप निरीक्षक भगवती प्रसाद मिश्रा, इतनी अधिक उम्र व डायबिटीज के पेशेंट होने के बावजूद भी कोरोना को हराकर आज चोइथराम हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए।
इन्दौर पुलिस के इन जांबाज कोरोना फाइटर का स्वागत करने के  पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सी सूरज कुमार वर्मा एवं अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी गण पहुंचे। सभी ने इनका तालियां बजाकर स्वागत किया और पुलिस बैंड के साथ एक एक सुसज्जित खुली जिप्सी में चोइथराम हॉस्पिटल से पूरे बैंड बाजे के साथ उनके घर तक छोड़ने पहुचाया गया। वही रास्ते में हर पुलिस पॉइंट पर उनका स्वागत किया गया।

 इसके साथ ही  ईलाजरत पुलिस के अपने जांबांजो का मनोबल एवं हौसला बढ़ाने के लिए डीआईजी Sir सभी ईलाजरत पुलिसकर्मियों का   हालचाल जाननें के लिए शहर के चोइथराम, अरविंदों व इंडेक्स हाॅस्पीटल पहुचें। हाॅस्पीटल में पहुचकर डीआईजी सर द्वारा उपचाररत् पुलिसकर्मियों के स्वास्थ की जानकरी ली और और हॉस्पिटल प्रबंधन से मिलकर उनके लिए बेहतर से बेहतर इलाज करने की सारी व्यवस्थाएं करने के बारे में चर्चा करी। साथ ही उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों का उत्साहवर्धन करतें हुए कहा कि हम इंदौर पुलिस के वीर सिपाही है, जो कि कितनी भी परेशानियां आ जाएं उनसे डरने वाले नहीं है, बल्कि उससे डटकर मुकाबला कर, जंग को जीतने वालों में से है।



No comments:

Post a Comment