Saturday, May 9, 2020

रावजी बाजार थाने पहुंचे आईजी,स्टाफ का हौसला बढ़ाते हुए साथ में किया लंच




इन्दौर दिनांक 09 मई  2020 - कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए इंदौर पुलिस के कई अधिकारी एवं कर्मचारी इस वायरस की चपेट में आए हैं। शहर का रावजी बाजार थाना इस वायरस से सर्वाधिक प्रभावित हुआ है जहां पर 8 अधिकारी-कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में थाने के पुलिसकर्मियों का मनोबल कम न हो और वह लगातार पहले की भांति पूरी हिम्मत के साथ कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में जुटे रहें,यह सुनिश्चित करने के लिए आईजी इंदौर श्री विवेक शर्मा आज दिनांक 09/05/2020 को रावजी बाजार थाने पहुंचे जहां उन्होंने थाना स्टाफ एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों के साथ लंच किया एवं स्टाफ को निर्देशित किया कि अगर किसी को कोरोना संबंधी लक्षण परिलक्षित होते हैं तो वह तुरंत इसकी सूचना थाना प्रभारी को दे ताकि समय रहते उसका उचित उपचार प्रारम्भ  किया जा सके क्योंकि उपचार में देरी होने पर हालत बिगड़ने की संभावना बन जाती है। इसके साथ ही थाने में  Buddy pair बनाए गए हैं जो अपने buddy  के स्वास्थ्य पर नजर रखेंगे और स्वास्थ्य खराब होने पर थाना प्रभारी को सूचित करेंगे।




No comments:

Post a Comment