Tuesday, May 6, 2014

दोहरे हत्याकाण्ड का पर्दाफाश, वेल्डिंग करने वाला निकला हत्यारा

इन्दौर-दिनांक 06 मई 2014- पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर ज़ोन श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि, गत 01 मई 2014 को थाना पलासिया अन्तर्गत बखतावरराम नगर में हुए दोहरे हत्याकाण्ड में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्‌तार कर लिया है।
          दिनांक 1 मई 2014 को बखतावरराम नगर कालोनी स्थित मकान नं. 32-बी में सहायक संचालक सुश्री अनिता दुबे पिता स्व. जगत नारायण दुबे (45) एवं उनकी बहन श्रीमती शकुन्तला मिश्रा पति स्व. श्री विक्रम मिश्रा (62) की दोपहर के समय हत्या किसी अज्ञात आरोपी द्वारा कर दी गई थी, हत्या के बाद आरोपी घर से बहुमूल्य आभूषण तथा नगदी लूट ले गया था, जिस पर से थाना पलासिया पर अपराध क्रं 312/14 धारा 302, 397, 449, 394 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
        घटना की गंभीरता को देखते हुए सूचना मिलते ही पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर ज़ोन श्री विपिन माहेश्वरी, उप पुलिस महानिरीक्षक-शहर इन्दौर श्री राकेश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक-पूर्व इन्दौर श्री ओ.पी. त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक-पश्चिम इन्दौर श्री आबिद खान एवं अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी लेकर साक्ष्यएकत्रित करने हेतु, पुलिस महानिरीक्षक श्री विपिन माहेश्वरी के निर्देशन में विभिन्न टीमें तैयार की गई। इन टीमों को प्रमुख तौर पर घर में बिजली वायर आदि रिपेयर करने वाले, कूलर ठीक करने वालो की जानकारी लेना एवं क्षेत्र में विभिन्न स्थानो पर लगे सीसीटीवी कैमरो के अधिक से अधिक फुटेज प्राप्त करना एवं सदिग्धो से पूछताछ करने संबंधी कार्य सौपे गए। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लाल शर्ट वाले संदिग्ध की पहचान की गई। विडियो क्लिपिंग देखकर संदिग्ध व्यक्ति वेल्डिंग मशीन के साथ आया था, इस संभावना पर अपराधी की खोजबीन शुरू की गई। पिड़ित पक्ष के रिश्तेदारो से चर्चा में जानकारी मिली की लगभग एक साल पूर्व श्रीमती शकुन्तला मिश्रा द्वारा अपने आवास पर सीढ़ीयो के ऊपर एक टीन शेड का निर्माण करवाया गया था, जिसके लिए कुछ कारीगर आए थे।
        परिवारजनों से मिली इस महत्वपूर्ण सूचना पर पुलिस टीमों द्वारा पोर्टेबल वेल्डिंग मशीन वालो की जानकारी एकत्र कर पूछताछ प्रारंभ की गई पूछताछ के दौरान श्रीमती मिश्रा के घर पर टीन शेड का  निर्माण करने वाले वेल्डर्स की पहचान राकेश, जगमोहन एवं हरिसिंह के रूप में हुई, जिसके आधार पर इनकी तलाश कीगई। पतारसी के दौरान हरिसिंह उसके इन्दौर स्थित कुशवाह नगर के घर से सपरिवार लापता मिला। हरिसिंह के ग्राम घटवा थाना ठीकरी जिला बड़वानी के मूल निवासी होने की सूचना पर, घटना दिनांक को बड़वानी जाने वाली बसो के स्टाफ से पूछताछ की गई। पूछताछ में इन्दौर से बैठे एक परिवार के ठीकरी जिला बड़वानी उतरने की सूचना की पुष्टि पर पुलिस का संदेह हरिसिंह की तरफ गया। पुलिस की एक टीम ने आरोपी हरिसिंह को उसके ग्राम घटवा जिला बड़वानी से गिरफ्‌तार किया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार किया है। आरोपी हरिसिंह की निशानदेही पर लूटी गई कुछ सम्पत्ति बरामद की गई है और शेष के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में यह बात भी सामने आई कि आरोपी हरिसिंह के बेटे की शादी इसी माह होने वाली थी, इसी के लालच में उसने उक्त हत्याकांड को अंजाम दिया हो, जिसके संबंध में पूछताछ की जा रही है।
       इस कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को इस प्रशंसनीय कार्य के लिए पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

व्यापारी के बेटे के अपहरण को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 06 मई 2014- पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर ज़ोन श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि, कल दिनांक 05 मई 2014 को रिदम गार्डन से व्यापारी अनिल राजगुरू के बेटे आशीष का अपहरण कर, दो करोड़ की फिरौती मांगने वाले आरोपियों को पुलिस ने चंद घंटो में गिरफ्‌तार कर लिया है।
          फरियादी अनिल पिता हरिभाउ राजगुरू (49) निवासी 350 सुंदर नगर मेन इन्दौर द्वारा इस आशय की रिपोर्ट की कि दिनांक 05 मई 2014 को उनके बड़े भाई के लड़के अजीत की शादी का कार्यक्रम रिदम गार्डन में था। वह अपने परिवार एवं उनके लड़के आशीष के साथ रिदम गार्डन गये थे, दोपहर 03.35 बजे उन्हे उनके लड़के आशीष के मोबाईल नम्बर से किसी अज्ञात व्यक्ति की आवाज में फोन आया कि तुम्हारा लड़का हमारे कब्जे में है, दो करोड़ रूपयें दे दो नहीं तो तुम्हारे लड़के आशीष की हत्या कर देगें। उक्त रिपोर्ट पर थाना राजेन्द्र नगर पर अपराध कायम कर, अग्रिम कार्यवाही एवं विवेचना हेतु थाना लसूड़िया भेजा गया। 
          घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक-शहर श्री राकेश गुप्ता के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक-पूर्व श्री ओ.पी. त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक-पश्चिम श्री आबिदखान, अति. पुलिस अधीक्षक-पूर्व श्री राजेश सहाय, अति. पुलिस अधीक्षक-पश्चिम श्री विनय प्रकाश पॉल, नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर श्री के.के शर्मा तथा थाना प्रभारी लसूड़िया नरेन्द्र सिंह गहरवार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। उक्त टीम में थाना लसूड़िया, विजय नगर, खजराना एवं थाना हीरानगर का बल लिया गया।
         प्रकरण में योजनाबद्ध तरीके से आरोपियों को नियत राशि की फिरौती के लिये तैयार किया गया डमी बैग, अपहरणकर्ता द्वारा नियत स्थान पर रखा गया एवं रणनिति के तहत पुलिस को निर्धारित स्थान पर एवं चेकिंग पाईंट पर लगाया गया। नियत स्थान पर जैसे ही आरोपी रूपयें लेने पहुंचा, तो उसे वहां लगी पुलिस टीम द्वारा मौके पर पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम ईशांत पिता राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा (25) निवासी-263 चौबीयाना, ललितपुर उत्तर प्रदेश एवं हाल मुकाम फ्‌लेट नं. 101 आदिनाथ बिल्डंग चिकित्सक नगर इन्दौर बताया।
        आरोपी ईशांत से जब और पूछताछ की गई तो बताया कि, उसकी गर्लफ्रेंड जैसी पति गिरिराज एंथोनी (30) निवासी-देव रोड़ तले गॉंव पूना, हाल मुकाम महालक्ष्मी नगर इन्दौर, आशीष के रसोमा चौराहे पर स्थित टेपेस्ट्री के शारूम केउपर स्थित मिलेनियम प्रापर्टीज में काम करती है, जिसकी आशीष से जान पहचान थी। आरोपिया जैसी को मालूम था कि आशीष के पिता के पास काफी पैसा है, यही सोचकर आरोपी ईशांत एवं जैसी ने आशीष का अपहरण किया। आरोपी ईशांत को लेकर पुलिस ने आदिनाथ बिल्डिंग के फ्‌लेट नं. 101 पर दबिश दी जाकर कमरे में बंद अपहृत आशीष को मुक्त कराया। आरोपी की निशानदेही पर एक कार एसेंट एमपी-04 एसए-8901 जिसमे दो बैग, दो झोले व नारियल की नई रस्सी बरामद की गई। आरोपीगण फिरौती की रकम लेते ही उक्त कार से शहर छोड़कर भागने की तैयारी मे थे, जिन्हे पुलिस द्वारा चन्द घन्टो में ही पकड़ कर, अपहृत आशीष को मुक्त करवाया गया। 
       इस कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर ज़ोन श्री विपिन माहेश्वरी द्वारा पचास हजार रूपयें के ईनाम से  पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है। 

11 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 06 मई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 05 मई 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमनेवाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 स्थायी, 49 गिरफ्तारी तथा 211 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 06 मई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 मई 2014 को 06 स्थायी, 49 गिरफ्तारी तथा 211 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऍं/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 06 मई 2014- पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 05 मई 2014 को  13.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, ग्राम नांदेड़ में नाले के पास से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें राजेश शर्मा, रामभरोसे रघुवंशी तथा कलाम खां को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1065 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
          पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 05 मई 2014 को 18.00 बजे, कब्रस्तान के पास जीवनकी फेल इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले नंदा नगर निवासी चंपालाल पिता आत्माराम जोशी (64) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये। 
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 06 मई 2014- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 05 मई 2014 को 23.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरटीओ पुलिस चौकी के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, बाबू घनश्यामदास नगर में रहने वाले रोहित पिता राजेश शिन्दे(19) तथा सोनू पिता दिलीप भैरवे (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से  01 चाकू जप्त किया गया।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।