Thursday, December 31, 2009

पेन्ट की जेब रूपये चुराने वाला बदमाश गिरफ्तार,

iलिस पलासिया द्वारा कल दिनांक ३० दिसम्बर २००९ को १०.३० बजे विश्वनाथ पिता जमुनालाल (४८) निवासी खण्डवा की रिपोर्ट पर मोहम्मद हनीफ पिता मोहम्मद हुसैन (४८) निवासी जगन्नाथपुरी चन्दननगर के विरूद्ध धारा ३७९.५११ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह खुलासा हुआ कि कल दिनांक ३०दिसम्बर २००९ को १०.१० बजे पलासिया तिराहा बस स्टॉप के पास इन्दौर पर फरियादी विश्वनाथ बस से जाने के लिये बस स्टॉप पर खडा था उसी समय आरोपी मोहम्मद हनीफ ने फरियादी की पेन्ट की जेब मे हाथ डालकर चार हजार रूपये नगद चुरा लिये फरियादी द्वारा देख लेने व शोर मचाने पर आस-पास के लोगो की मदद से आरोपी मोहम्मद हनीफ पिता मोहम्मद हुसैन को मौके पर ही पकड लिया।

पुलिस पलासिया द्वारा आरोपी मोहम्मद हनीफ के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेंचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०१ स्थाई, ४१ गिरफ्तारी व १९६ जमानतीय, वारन्ट तामील,

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई ४१ गिरफ्तारी व १९६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई ४१ गिरफ्तारी व १९६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

१० आदतन अपराधी एवं ११ संदिग्ध गिरफ्तार,

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए १० आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा ११ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए १० ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले ११ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

अवैध शराब की गतिविधियों में लिप्त ०६ युवक गिरफ्तार,

पुलिस छोटीग्वालटोली द्वारा कल दिनांक ३० दिसम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सरवटे बस स्टेण्ड के पास इन्दौर से अबैध शराब सहित यही ९२/२ नेहरूनगर इन्दौर निवासी गोल्डी पिता राजेन्द्रसिह (३०) को पकडा तथा पुलिस इसके कब्जे से १० हजार रूपये कीमत की ४० बाटल देशी कच्ची शराब बरामद की है।

पुलिस बडगोदा द्वारा कल दिनांक ३० दिसम्बर २००९ को ए०बी० गवली पलासिया इन्दौर से अबैध शराब बेचते हुए यही गवली पलासिया इन्दौर निवासी मुकेश पिता तुकाराम (२९), तथा कालूराम पिता मांगीलाल (४८) को पकडा तथा पुलिस इनके कब्जे से ५-५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।

पुलिस महू द्वारा कल दिनांक ३० दिसम्बर २००९ को हाट मैदान महू से अबैध शराब बेचते हुए यही ग्राम कालाकुण्ड निवासी छोटीबाई पति मेवालाल कोशल (३५) को पकडा तथा पुलिस इसके कब्जे से १० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।

पुलिस गोतमपुरा द्वारा कल दिनांक ३० दिसम्बर २००९ को शक्तिनाका गोतमपुरा आमरोड सावर्जनिक स्थान पर बैठकर शराब पीते हुए यही शक्तिनाका गोतमपुरा निवासी राधेश्याम पिता गंगाराम (२८) को पकडा तथा पुलिस इसके कब्जे से अद्धी बाटल देशी कच्ची शराब बरामद की है।

पुलिस बेटमा द्वारा कल दिनांक ३० दिसम्बर २००९ को धाररोड बेटमा में आमरोड सावर्जनिक स्थान पर बैठकर शराब पीते हुए यही धार रोड बेटमा निवासी अनिल पिता पे्रमाजी भील (२०) को पकडा तथा पुलिस इसके कब्जे से आधा क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।

पुलिस द्वारा सभी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुए आठ जुॅआरी गिरफ्तार,

पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ३० दिसम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम चितावद काकड नाले किनाने खेत मे बैठकर तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले देशराज, कपिल, राजेश, मुकेश, सुभाष, लक्ष्मीनारायण, रामअवतार, तथा सुनील को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४२ हजार २३० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।

पुलिस द्वारा सभी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा १३ जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।