Thursday, August 5, 2021

· घर में से अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषणों की चोरी करने वाली महिला आरोपी, पुलिस थाना मल्हारगंज की गिरफ्त में।

 

·        गिरफ्तार आरोपिया के कब्जे से सोने चांदी के आभूषण सहित कुल कीमत लगभग ₹100000 का मश्रुका जप्त।

 

इंदौर- दिनांक 05 अगस्त 2021-  शहर में अपराध नियंत्रण हेतु  श्रीमान  पुलिस महा निरीक्षक महोदय रेंज, इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र एवं उप महानिरीक्षक शहर इंदौर

श्री मनीष कपूरिया द्वारा इंदौर शहर में सक्रीय गुंडो-असामाजिक तत्वों की धरपकड़ एवं उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था  उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चंद जैन, अति. पुलिस अधीक्षक जोन 2 श्री प्रशांत चौबे एवं नगर मल्हारगंज श्री जयंत राठौर  के द्वारा थाना प्रभारी प्रीतम सिंह ठाकुर को निर्देशित किया गया था।

 

            पुलिस थाना मल्हारगंज क्षेत्र अंतर्गत फरियादी ने 43 रामनगर,जिला इंदौर घर की अलमारी मैं रखें  सोने चांदी के आभूषण चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिस पर थाना पर अपराध क्रमांक 401/2021 धारा 379,380 भादवी का दिनांक 4/08/2021 को पंजीबद्ध हुआ था। उपरोक्त अपराध में विवेचना एवं पतारसी के दौरान फरियादी के संदेह अनुसार आरोपिया  की तलाश हेतु  टीम उज्जैन रवाना हुई। पुलिस  टीम द्वारा उक्त आरोपिया सोनू वर्मा पति विशाल सोनी उम्र 32 साल निवासी 30 अवंतिका नगर उज्जैन  को थाना मल्हारगंज पुलिस ने पकड़ कर आरोपिया  से चोरी गए सोने चांदी के आभूषण जप्त कर एवं आरोपिया को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है बाद माननीय न्यायालय से पीआर प्राप्त कर पूछताछ जारी है।

 

       उक्त आरोपिया को पकड़ने में निरीक्षक प्रीतम सिंह ठाकुर उपनिरीक्षक रुपाली श्रीवास्तव ,हमराह कार्यवाहक प्रधान आरक्षक  अनिल चतुर्वेदी आरक्षक जितेन्द्र महिला आरक्षक लीला इश्के की सराहनीय भूमिका रही ।

· शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले झांसेबाज को महिला थाना ने उज्जैन से किया गिरफ्तार

 

·        वीडियो बनाकर वायरल करने एवं किसी को बतानें पर जान से मारने की धमकी देता था आरोपी

 

इन्दौर दिनांक 05 अगस्त 2021 - महिलाओं सबंधी अपराधों पर अंकुश लगानें एवं सबंधित अपराधों मे त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा दिये गये। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविंद तिवारी के मार्गदर्शन में अति पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमति मनीषा पाठक सोनी के निर्देशन में महिला थाना प्रभारी श्रीमति ज्योति शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार करनें मे सफलता प्राप्त की हैं।

             महिला थाना इंदौर पर पीड़िता ने आकर शिकायत की थी कि आरोपी प्रदीप साहू निवासी पवासा मक्सी रोड उज्जैन के द्वारा शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया एवं वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर रुपए ऐठता है और किसी को बताने पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दे रहा है। उक्त शिकायत पर अपराध क्रमांक 57/2021 धारा 376 ( 2 ) , 376 ( 2 ) 1,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान प्रकरण में धारा 354 सी भा द वि एवं 66 ई आईटी एक्ट का इजाफा किया गया।

            पुलिस टीम द्वारा आरोपी की तलाश मे कई बार दबिश दी गई मगर आरोपी उज्जैन पवासा का रहने वाला था तथा शातिर किस्म का होने से पुलिस टीम को नही मिला। इसी दौरान कल दिनांक 04/8/21 को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिलने पर आरोपी के घर से काफी हिकमत अमली से आरोपी को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया। टीम के द्वारा कई माह से फरार आरोपी की गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त हुई।

            उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में महिला थाना से उनि रूपाली भदौरिया, सउनि बूद्धा, म आर यशोदा, आर मनोज की सराहनीय भूमिका रही ।

गाड़ी पर फायर कर हत्या के प्रयास के अपराध को घटित करने के चंद घंटों बाद ही, मल्हारगंज पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार।

 

·

·         गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक जिंदा कारतूस किया बरामद।

·         आरोपी से पिस्टल व मुख्य आरोपी के संबंध में गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी।

 

इंदौर-दिनांक 05 अगस्त 2021 - शहर में अपराध नियंत्रण हेतु  वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशन में गुंडो-असामाजिक तत्वों की धरपकड़ एवं उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था  उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चंद जैन, अति. पुलिस अधीक्षक जोन 2 श्री प्रशांत चौबे एवं नगर मल्हारगंज श्री जयंत राठौर  के द्वारा थाना प्रभारी प्रीतम सिंह ठाकुर को निर्देशित किया गया था।

         पुलिस थाना मल्हारगंज पर आरोपियों द्वारा एक वाहन पर फायर कर फरियादी की हत्या करने का प्रयास किया गया था जिस पर थाना मल्हारगंज पर अपराध क्रमांक 402/21 धारा 307 34 भादवि का पंजीबद्ध हुआ था। जिसमें मुख्य अभियुक्त लविश यादव पिता पप्पू यादव निवासी हम्माल कॉलोनी इंदौर व पप्पू यादव पिता कैलाश यादव निवासी सदर के विरुद्ध उपरोक्त धाराओं में अपराध पंजीबद्ध हुआ था जिसमें आरोपियों की तलाश हेतु थाना प्रभारी मल्हारगंज द्वारा टीम तैयार कर लगाया गया था। टीम को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि लक्ष्मीबाई अनाज मंडी छोटा बांगड़दा मैन रोड इंदौर पर घटना से संबंधित आरोपी उपरोक्त स्थान पर खड़ा है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए व स्थान पर जाकर देखा तो एक व्यक्ति पुलिस को देख कर इधर-उधर छिपने की कोशिश करने लगा जिसे हमराह फोर्स ने मुस्तैदी से पकड़ा एवं पूछताछ करते उपरोक्त संदिग्ध ने अपना नाम पप्पू उर्फ प्रदीप पिता कैलाश यादव निवासी 178 हम्माल कॉलोनी का होना बताया जिसकी तलाशी लेते आरोपी से जिंदा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया। बाद माननीय न्यायालय मैं पेश किया गया। प्रकरण में मुख्य आरोपी की तलाश जारी है।

        उपरोक्त घटना के संबंध में आरोपी को गिरफ्तार करने मैं थाना प्रभारी मल्हारगंज इंदौर प्रीतम सिंह ठाकुर, उप निरीक्षक अरविंद मचार,  आरक्षक अर्जुन यादव, दीपू यादव, आरक्षक कृष्णा, आरक्षक शैलेंद्र राजावत की मुख्य भूमिका रही।

 

 

o चोरी का वाहन बेचतें हुए आरोपी पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा गिरफ्तार

 


o   आरोपी के कब्जें से एचएफ डिलक्स क्र. एमपी 12 एमयू 2276 जप्त की गई।

                   

इन्दौर दिनांक 05 अगस्त 2021 - शहर में वाहन चोरी की वारदातों को रोकनें एवं इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एव पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया के द्वारा दिये गयें है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पूर्व) श्री  आशुतोष बागड़ी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व झोन- 03 श्री शशिकान्त कनकने के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय के द्वारा थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री अशोक पाटीदार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर दिशा निर्देश देकर कार्यवाही के लिए लगाया।

                पुलिस थाना परदेशीपुरा पर दिनांक 26.06.2021 को फरियादी दिनेश पिता मंशाराम चाकरे उम्र 26 साल निवासी ग्राम कारपुर थाना पिपलोद जिला खण्डवा ने रिपोर्ट किया था कि 12.06.2021 के दोपहर 02.00 बजे अपनी एचएफ डीलक्स मो.सा. क्र. एमपी 12 एमयू 2276 को विजयनगर से आते समय परदेशीपुरा चौराहें के होटल के पास लाक कर खड़ी कर दी थी। और फरियादी होटल के अन्दर खाना खाने के लिये चला गया एक घण्टे बाद वापस आया तो देखा कि उसकी उक्त मोटर साईकल नही मिली फरियादी की उक्त मोटर साईकल चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना परदेशीपुरा पर अप.क्र. 423/2021 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

       पुलिस टीम द्वारा की जा रही कार्यवाही के दौरान दिनांक 05.08.2021 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि नीले रंग का जिन्स व आसमानी रंग की शर्ट पहने हुए एक व्यक्ति चोरी की गई मोटर साईकल को कम दामों में बेचने के लिए राजकुमार सब्जी मण्डी एमआर 04 रोड पर बेचने के लिए खड़ा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंची एवं मुखबिर के बताये हुलिए का व्यक्ति दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससें पूछताछ करनें पर अपना नाम रवि पिता रमेश सुलानिया नि. कुलकर्णी का भट्टा इन्दौर का होना बताया। जिससे वाहन के संबध में कागजात पूछनें पर उसके द्वारा नहीं होना बताया व टाल मटोल करने लगा ।,अग्रिम पूछताछ हेतु थाने पर लेकर आये बाद हिकमा तमली से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा स्वयं के द्वारा घटना दिनांक 12.06.2021 को परदेशीपुरा चौराहें से उक्त मोटर साईकल चोरी करना कबूल किया। उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर, आरोपी से मो.सा. क्र. एमपी 12 एमयू 2276 जप्त किया गया ।      

     उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी परदेशीपुरा अशोक पाटीदार एवं उनकी टीम प्र.आर. 538 देवेंद्र, आर. 3071 संतोष, आर. 1210 रोशन, आर. 3316 प्रमोद, आर. 1099 पंकज द्वारा बडी मेहनत एवं लगन से त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी एवं जप्ती में सराहनीय कार्य किया गया।

टांडा जिला धार की गैंग का शातिर नकबजन, क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में

 

 


 

             क्राईम ब्रांच व थाना लसुडिया की टीम संयुक्त कार्यवाही में आया पकड़ में।

 

             आरोपी नकबजन से लगभग 10 से 15 लाख रूपए के आभूषण व मश्रुका जप्त ।

 

             आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर, इन्दौर जिले के थाना लसुडिया, खजराना, राजेन्द्र नगर एवं लसुडिया में घरों मे ताले तोड कर वारदात करना कबूल किया ।

    

             टांडा की गैंग इन्दौर शहर के बाहर क्षेत्रों की कालोनी मे सुने व ताला बंद मकानो की रेकी कर, रात्री मे अपने साथियो के साथ मिलकर देते थे वारदातों को अंजाम ।

 

 

             आरोपी के 15 वर्ष पुराने स्थाई वारंट थाना अन्नपूर्णा एवं चंदन नगर मे थे लंबित साथ ही 2 गिरफ्तारी वारंट थाना राजेन्द्र नगर इन्दौर भी लंबित होना पाया गया ।

 

             गिरफ्तार आरोपी ठकरिया एक आदतन अपराधी है जिसके विरूद्ध दर्ज है 12 से अधिक चोरी के मामले ।   

 

इंदौर -दिनांक  05 अगस्त 2021-    पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर में चोरी/नकबजनी व सूने मकानो पर चोरी पर अंकुश लगाने तथा पूर्व मे घटित हुई घटनाओं के अज्ञात आरोपीयों के गिरोह की पतारसी कर उनकी धरपकड करने हेतु निर्देशित किया गया था उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री आशुतोष बागरी एवं पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इन्दौर शहर मे होने वाले नकबजनी की पतारसी कर लगातार होने वाली वारदातों पर अंकुश लगाने के साथ ऐसे आरोपीगणों की धरपकड कर आवश्यक कार्यवाही हेतू इन्दौर जिले के थानों के साथ थाना CRIME BRANCH INDORE की टीमों को भी निर्देशित किया गया था ।

                                  इसी अनुक्रम मे क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम को सूचना मिली थी कि इन्दौर जिले की बाहरी सीमा मे लगे सूने व बंद मकानो मे चोरी करने वाली गैंग टांडा जिला धार से संबधित होकर लगातार सक्रीय है जो की टांडा धार से गैंग के रूप मे वारदात को अंजाम देने के लिए इन्दौर आते है और सूने मकानो मे रेकी कर घूमते रहते है या 2-3 दिन इन्दौर मे रूककर दैनिक मजदूरी कर अपना टारगेट तय करते है । उक्त गैंग की सूचना प्राप्त करने हेतू थाना क्राईम ब्रांच ने लगातार निगरानी कर अपने मुखबिरों को सक्रीय कर रखा था ।

 

            लगातार निगरानी रखने पर क्राईम ब्रांच की टीम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त टांडा गैंग का एक शातिर चोर ठाकुर उर्फ ठकरिया भील लसुडिया क्षैत्र मे घूम रहा है एवं अगली चोरी की वारदात को करने हेतू रैकी कर रहा है । उक्त सूचना पर विश्चवास कर थाना लसुडिया पुलिस को हमराह लेकर लसुडिया क्षैत्र मे मुखबिर के बताए स्थान पर बताए हुलिए के संदिग्ध व्यक्ति को रोकने पर उक्त संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देख भागने लगा जिसे भाग कर घेराबंदी कर पकडा एवं उसका नाम पता पूछते उसने अपना नाम  ठाकुर उर्फ ठकरिया उर्फ ठाकरा पिता स्व. रामलासिंह जमार नि. ग्राम बराड तह. कुक्षी थाना टांडा जिला धार का होना बताया जिससे क्राईम ब्रांच की टीम के द्वारा पुछताछ की गई परन्तू आरोपी शातिर होने से गुमराह करने लगा , जिससे टीम के द्वारा हिकमत अमली व टेक्नीकल रुप से पुछताछ करने पर आरोपी टूट गया और उसने अपने साथियो के साथ मिलकर सुने मकानो में रात्री मे ताला तोड कर चोरी करना कबूल किया , जिसने, थाना  लसुडिया के अपराध क्र. 145/20 धारा 457,380 भादवि में घटना स्थल -1 ब्लाक फ्लैट नंजीएस-4 इण्डस सेटेलाईट ग्रीन इंदौर से एक ही मल्टी में तीन फ्लेटो में तथा थाना खजराना के अपराध क्र. 85/21 धारा 457,380 भादवि एवं थाना खजराना के अपराध क्र. 26/21 धारा 457,380 भादवि  में घटना स्थल 549 साई कृपा कालोनी खजराना  में घटना स्थल  1582 जे žशुभ आँगन प्रिमियम ओमेक्स सिटी  01 इंदौर में तथा राजेन्द्र नगर की सिलीकान सिटी एवं रेती मंडी की दत्त कालोनी के कई मकानो मे रात्री मे कई मकानो मे टांडा के अपने साथीयों का साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया ।

 

        उक्त मकानों से चोरी किया गया नगदी तो इन सभी ने दारू मुर्गा एवं बकरे की पार्टी पर खर्च करना बताया एवं चोरी के आभूषणों को आपस मे सभी साथियों ने मिलकर बंटवारा कर लिया था जिसे बेचने की फिराक मे था । जिससे आरोपी के द्वारा चोरी उपरांत उसके हिस्से मे आए आभूषणों को उसके घर से किया बरामद ।

          आरोपी ठकरिया उर्फ ठाकुर से प्रारम्भिक पुछताछ में उसने अपने साथियो 01- सजन उर्फ सजानिया पिता कुंवर सिंह जाति भिलाला नि. ग्राम पुनासा थाना टांडा जिला धार 02- मादलिया पिता केसरिया ओहरिया उम्र 30 साल नि. ग्राम बेलदा थाना टांडा जिला धार 03- ठाकुर उर्फ ठकारिया उर्फ ठकरा पिता स्व. रामलासिंह जमार नि. ग्राम बराड तह. कुक्षी थाना टांडा जिला धार 04-राजेश उम्र 26 साल नि. कोहडु आगर थाना बाग जिला धार 05.- मनिया मानसिहं पिता नारायण जमरा उम्र -25 साल नि. ग्राम बराड थाना टांडा जिला धार 6.)  भारत डुडबे उम्र 26 साल नि. दातला थाना टांडा जिला धार  , टांडा जिला धार के साथ मिलकर उक्त घटनाओ को अंजाम देना बताया है ,उक्त आरोपीगणो के सम्बध में विस्तृत से पुछताछ कर आगामी वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।

 

          आरोपी ठकरिया उर्फ ठाकुर बहुत ही शातिर बदमाश है जो वर्ष 2006 , 2009 एंव 2016 में थाना अन्नपूर्णा व थाना खजराना में नकबजनी एंव चोरी के मामले में बंद हो चुका है । आरोपी ठकरिया के पूर्व के करीब 12 अपराध इन्दौर जिले के विभिन्न थानो पर पंजबीद्व है। आरोपी ठकरिया के थाना अन्नपूर्णा मे -02 से अधिक स्थाई वारंट एवं थाना चंदननगर मे भी 02 से अधिक स्थाई वारंट कोर्ट के लम्बित है तथा थाना राजेन्द्र नगर के दो वारदातों में भी गिरफ्तारी वारन्ट लम्बित है । गिरफ्तार आरोपी का पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ करने पर और कई वारदातों के खुलने की संभावना है ।

             आरोपी ठकरिया उर्फ ठाकुर से से इन्दौर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र की अन्य चोरीयो के बारे में भी पूछताछ की जा रही है क्योंकि इसकी टीम अब तक कई मकानों को रात मे टारगेट कर चुकी है इसलिए उसे अब वह मकान पूरी तरह से याद ना होने से घटना स्थल की तस्दीक करना लगातार जारी है जिस संबध मे और भी कई मकानों मे हुई चोरी का खुलासा होने की संभावना है ।

गिरफ्तार आरोपी -1.) ठाकुर उर्फ ठकरिया उर्फ ठाकरा पिता स्व. रामलासिंह जमार नि.                                ग्राम बराड तह. कुक्षी थाना टांडा जिला धार ( नकबजन चोर )                     

   आरोपी ठाकुर उर्फ ठकरिया निवासी टांडा धार से बरामद मश्रूका चांदी की कटोरीयां  , चांदी की पायलें ,  चांदी की चेन ,  चांदी की गणेश जी की मूर्तीयां , चांदी की बिछिया , सोने की चेनें ,सोने की अंगूठीयां , सोने के कान के टापस  , चांदी के सिक्के  , चांदी की अंगूठी , सोने का पेंडल , सोने का मंगलसूत्र , सोने के कंगन , आदि आभूषण 10 से 15 तोला सोने के एवं 250 ग्राम चादीं  के कुल किमती मश्रुका लगभग 10 से 15 लाख रूपए का ।




इंदौर पुलिस के प्रधान आरक्षक की तत्परता से फरियादी का गुम हुआ मोबाइल मिला तत्काल।

 


o   फुटपाथ पर सब्जी खरीदनें के दौरान गुम हुए मोबाईल का पता लगाकर प्रआर साहिब लाल पाटिल द्वारा वापस दिलाया

o   फरियादी श्री सोनी द्वारा पुलिस की तत्परता की सराहना की।

इन्दौर दिनांक 05 अगस्त 2021 -पुलिस थाना जुनी इन्दौर पर कल दिनांक 04.08.21 को फरियादी विशाल पिता रमेश चन्द्र सोनी शाम करीब 7.30 बजे आकर बताया कि मै कर्बला मैदान के पास फुटपाथ पर सब्जी खरीदने आया था उसी दौरान मेरा सैमसंग का मोबाइल फोन कहीं गिर गया था। तब मेरे द्वारा कर्बला चौकी पर ड्यूटी पर लगे प्र आर पाटिल को बताया।

                प्रआर पाटिल द्वारा तत्परता दिखाते हुए तुरंत जाकर छानबीन करतें हुए पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पता चला कि किसी व्यक्ति को वह मोबाइल पड़ा मिल गया है। तब प्र आर पाटिल द्वारा उक्त व्यक्ति का पता लगाकर फरियादी सोनी को उनका मोबाईल फोन वापस दिलवानें मे मदद की। फरियादी सोनी द्वारा पुलिस की तत्परता की सराहना करतें हुए इन्दौर पुलिस को धन्यवाद दिया।


जनसहयोग की कद्र करती है इंदौर पुलिस।

 

 


 

इंदौर- दिनांक 5 अगस्त 2001- इंदौर पुलिस द्वारा संवेदनशीलता व समाज के प्रति अपने उत्तर दायित्व को निभाते हुए ड्यूटी करने के जज्बे को सलाम करते हुए नगर सुरक्षा समिति के पूर्व क्षेत्र संयोजक श्री जुगल किशोर गुर्जर जी ने उक्त उदगार व्यक्त किए।

 

कोरोना काल के दौरान जनता कर्फ्यू का पालन करने के लिए अपनी टीम के साथ लोगों को प्रेरित करने एवं जरुरतमंद लोगों की मदद करने के साथ ही इस कठिन समय में अपनी  पूरी टीम सहित मुस्तैदी के साथ इन्दौर पुलिस का विशेष योगदान देने के लिए श्री जुगल किशोर गुर्जर, एसपी संयोजक (पूर्व), नगर सुरक्षा समिति इन्दौर को किया गया CHAMPION OF THE DAY के रूप मे सम्मानित*

 

श्री जुगल किशोर गुर्जर जी द्वारा वर्तमान के इस महामारी के कठिन दौर में भी इन्दौर पुलिस के साथ निस्वार्थ भाव से निरंतर सेवाएं दे रहे है। वे विगत 20 वर्षों से नगर सुरक्षा समिति से जुड़े हुए हैं इंदौर के पूवॅ क्षेत्र के संयोजक के रूप में कार्य कर रहे हैं। इनके द्वारा समिति के सदस्यों को निरतंर ड्यूटी के लिए प्रेरित किया गया तथा कोरोना काल के दौरान नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ जनता कर्फ्यू के पालन करवानें तथा कानून व्यस्वथा बनायें रखनें मे इन्दौर पुलिस का सहयोग किया गया। 

इनके द्वारा लॉकडाउन में सीनियर सिटीजन की मदद की गई थी सीनियर सिटीजन जिनके बच्चे बाहर रहते हैं और जो खुद का भरण पोषण करने में असमर्थ थे उन्हें राशन की व्यवस्था कराई गई लंच पैकेट दिए गए समय समय पर दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई और सीनियर सिटीजनो को जिन्हें करोना हो गया था उनके लिए हॉस्पिटल आदि के प्रबंध के साथ उचित इलाज की व्यवस्था में भी सहयोग दिया गया।

श्री जुगल किशोर जी समाज के प्रति हमारा भी कुछ उत्तरदायित्व है इसलिए हमें समाज के लिए कुछ न कुछ जरूर करना चाहिए। इसी उद्देश्य रखते हुए वह नगर सुरक्षा समिति से जुड़कर निरंतर इंदर पुलिस का सहयोग कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इंदौर पुलिस पूरी तरह समाज की हर प्रकार से सेवा के प्रति संवेदनशील है और जनसहयोग की कद्र करती है।

 

                इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में श्री जुगल किशोर गुर्जर जी द्वारा संवेदनशीलता के साथ किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ CHAMPION OF THE DAY के रूप में सम्मानित करती हैं।