Thursday, August 5, 2021

o अवैध रूप से जुआं खेलतें हुए 07 आरोपी पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा गिरफ्तार।


o   आरोपियों कब्जें से एक लाख रूपयें से अधिक नगदी जप्त।

 

इन्दौर दिनांक 05 अगस्त 2021 - शहर में अवैध रूप से संचालित हो रहे जुआं/ सट्टें को रोकनें एवं इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा दियें गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेंद्रचंद जैन एवं अति पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन 2 श्री प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री बी पी एस परिहार के निर्देशन में कार्यवाही करतें हुए थाना प्रभारी राजेंद्र नगर श्रीमति अमृता सोलंकी एवं उनकी टीम द्वारा जुआं खेल रहे सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

                पुलिस थाना राजेंद्र नगर पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि ट्रेजर टाउन मल्टी के फ्लेट के अंदर कुछ लोगे ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ लगा रहें है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करतें हुए दबिश देकर 1. दौलत लखानी निवासी ट्रेजर टाउन इन्दौर 2. ललित परानी निवासी साधू वासवानी नगर इन्दौर 3. किशन बसंतवानी निवासी सिंधी कालोनी इन्दौर 4. विमल पंजाबी निवासी पार्श्वनाथ कालोनी इन्दौर 5. रवि ठाकुर निवासी विदूर नगर इन्दौर 6. रोशन माखीजा निवासी विदुर नगर इन्दौर 7. विजय ममतानी निवासी वीर सावरकर नगर इन्दौर को पकडा गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से एक लाख रूपयें से अधिक नगदी बरामद की गई।

No comments:

Post a Comment