Thursday, August 5, 2021

मामूली विवाद पर तलवार से वार कर हत्या करने के प्रकरण में फरार आरोपी, पुलिस थाना महू द्वारा गिरफ्तार।


इंदौर- दिनांक 05 अगस्त 2021- दिनाँक 03.08.2021 को फरियादी अशोक राव पिता तुलसीराम जाधव उम्र 60 साल निवासी चना गौदाम महू नें आरोपी नितिन मौरे , सचिन मौरे व अशफाक अस्सू निवासीयान चना गोदाम महू के विरुद्ध एकराय होकर जान से मारने की नियत से फरियादी अशोक राव के परिवार के साथ अश्लील गाली गलोच कर चाकू , तलवार और डंडे से मारपीट कर फरियादी की लडके कैलाश राव को आरोपी नितिन द्वारा सीन में चाकू मारकर हत्या करने की रिपोर्ट किया था । जिस पर थाना महू पर अपराध क्रं. 296/221 धारा 302,307,324,323,294,506,34 भादवि एवं 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेशचंद जैन द्वारा तत्काल आरोपियों की पतारसी कर उन्हें गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए । जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महूं श्री पुनीत गेहलोत एवं एसडीओपी महूं श्री विनोद शर्मा के दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना  महूं ने आरोपी नितिन व अशफाक की दिनाँक 03.08.2021 को गिरफ्तारी की गई थी तथा आरोपी सचिन पिता मनोहर मोरे घटना दिनाँक से फरार था, जिसकी तलाश की जा रही थी।

पुलिस थाना महूं की टीम को आज दिनाँक 05.08.221 को सूचना मिली थी कि आरोपी सचिन मोरे किशनगंज नाका पर इंदौर तरफ जाने के लिये खडा हैं।  उक्त सूचना पर थाना प्रभारी महूं निरीक्षक दिलीप कुमार पुरी व हमराह फोर्स  की टीम द्वारा आरोपी सचिन की धरपकड हेतु किशनगंज नाका पहुँचे, जहाँ पर आरोपी सचिन मोरे,  किशनगंज नाका महादेव बेकरी के पास खडा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा । जिसे  पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी को थाने लाकर पुछताछ करने पर बताया की घटना दिनाँक को मैने मेरे भाई नितिन व दोस्त अशफाक के साथ अशोक राव के साथ अश्लील गाली गलोच कर मारपीट की थी । जिससे अशोक राव के लडके कैलाश कि मृत्यु हो गई थी । मैने जिस तलवार से मारपीट की थी वह तलवार मैने मेरे घर में छिपाकर रखी है । जिस पर पुलिस ने आरोपी सचिन मोरे को गिरफ्तार कर उसके द्वारा बताये अनुसार घटना में प्रयुक्त तलवार भी जप्त की गई  हैं। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय  पेश किया जायेगा ।

 

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महूं श्री दिलीप कुमार पुरी, उनि मुकेश कनासिया , स उ नि मेहताबसिह , प्र.आर. 590 राकेश चौहान , आरक्षक 88 हितेश की सराहनीय भूमिका  रही।

No comments:

Post a Comment