·
गिरफ्तार आरोपिया के कब्जे से सोने
चांदी के आभूषण सहित कुल कीमत लगभग ₹100000 का
मश्रुका जप्त।
इंदौर-
दिनांक 05
अगस्त 2021- शहर में अपराध नियंत्रण हेतु श्रीमान
पुलिस महा निरीक्षक महोदय रेंज, इंदौर
श्री हरिनारायण चारी मिश्र एवं उप महानिरीक्षक शहर इंदौर
श्री
मनीष कपूरिया द्वारा इंदौर शहर में सक्रीय गुंडो-असामाजिक तत्वों की धरपकड़ एवं
उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक
पश्चिम श्री महेश चंद जैन, अति. पुलिस अधीक्षक जोन 2 श्री प्रशांत चौबे एवं नगर मल्हारगंज श्री
जयंत राठौर के द्वारा थाना प्रभारी प्रीतम
सिंह ठाकुर को निर्देशित किया गया था।
पुलिस
थाना मल्हारगंज क्षेत्र अंतर्गत फरियादी ने 43
रामनगर,जिला
इंदौर घर की अलमारी मैं रखें सोने चांदी
के आभूषण चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिस पर थाना पर अपराध क्रमांक 401/2021 धारा 379,380
भादवी का दिनांक 4/08/2021 को
पंजीबद्ध हुआ था। उपरोक्त अपराध में विवेचना एवं पतारसी के दौरान फरियादी के संदेह
अनुसार आरोपिया की तलाश हेतु टीम उज्जैन रवाना हुई। पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपिया सोनू वर्मा पति विशाल
सोनी उम्र 32
साल निवासी 30
अवंतिका नगर उज्जैन को थाना मल्हारगंज
पुलिस ने पकड़ कर आरोपिया से चोरी गए सोने
चांदी के आभूषण जप्त कर एवं आरोपिया को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है बाद
माननीय न्यायालय से पीआर प्राप्त कर पूछताछ जारी है।
उक्त आरोपिया को पकड़ने में निरीक्षक
प्रीतम सिंह ठाकुर उपनिरीक्षक रुपाली श्रीवास्तव ,हमराह
कार्यवाहक प्रधान आरक्षक अनिल चतुर्वेदी
आरक्षक जितेन्द्र महिला आरक्षक लीला इश्के की सराहनीय भूमिका रही ।
No comments:
Post a Comment