Sunday, July 23, 2017

ट्रको की बैट्री एवं पुराने टायरों की चोरी करने वाला बदमाश, थाना तेजाजी नगर पुलिस की गिरफ्त में


               
इंदौर- 23 जुलाई 2017- शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहरमें चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिये प्रभावी व सखत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पुर्व श्री अवधेश गोस्वामी व अति. पुलिस अधीक्षक जोन-3 श्री सम्पत उपाध्याय के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर सुश्री पारुल बेलापुरकर के द्वारा थाना प्रभारी तेजाजी नगर श्री गिरीश कवरेती को समुचित दिशा निर्देश दियें।
                फरियादी द्वारा दिनांक 22.07.2017 थाना तेजाजी नगर पर चार टायर मय स्टेपनी एवं चार बैट्री घर के बरामदे से चोरी होने की रिपोर्ट की थी। जिस पर थाना तेजाजी नगर द्वारा अप.क्र 276/17 धारा 379 भादवि का अज्ञात बदमाश के विरुध्द अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम को विवेचना के दौरान मुखबिर की सुचना पर आरोपी हरपाल सिंह उर्फ जस्सा उर्फ जस्सी पिता मलकीत सिंह सिख उम्र 41 साल निवासी 144 संतनगर खंडवा नाका इंदौर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के गोडाउन (मकान) से चोरी गया मश्रुका मय डिस्क कीमत 60,000 रुपये व चार बेटरी कीमत 30,000 रुपये जप्त की गई।

                उक्त कार्यवाही में वरिष्ट अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेजाजी नगर श्री गिरीश कवरेती, सउनि कीर्तीराम रावत, प्रआर. 2763 संजय देशला, प्रआर 2718 द्वारिका प्रसाद , आर. 3577 विनोद यादव की महत्वपुर्ण व सराहनीय भुमिका रही।

धोखाधडी कर एटीएम से पैसे निकालने वाले तीन आरोपी, क्राइम ब्रांच इँदौर की गिरफ्त मे




इंदौर- 23 जुलाई 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर मे एटीएम से धोखाधडी कर पैसे निकालने की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी व सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह चौहान व्दारा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच एवं थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच की टीमों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये ।
         क्राईम ब्रांच की टीम ने इस कडी मे कार्यवाही के दौरान एक एटीएम से धोखे से पासवर्ड प्राप्त कर पैसे निकालने की शिकायत जाँच कर तीन आरोपीयों को गिरफ्त मे लिया है। क्राइम ब्रांच को आवेदिका प्रेमलता मांडले नि. परदेशीपुरा का शिकायत आवेदन प्राप्त हुआ था उसके व्दारा शिकायत की गयी थी की उसके बैंक आफ बडौदा के खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति व्दारा पचास हजार रुपये (50,000 रुपये) निकाल लिये गये हैं । आवेदिका के बेटे रितेश मांडले व्दारा बताया गया की वह उसकी माँ का एटीएम उपयोग करता है उसकी ट्रांसपोर्ट नगर मे टायर की दुकान है। रितेश का दोस्त पारससुराना उसके साथ ही काम करता है तथा मौका पाकर उसने धोखे से रितेश के एटीएम का पासवर्ड पता कर लिया था । बैंको से आवेदिका के पैसे निकलने की जानकारी प्राप्त करने पर ज्ञात हुआ की पैसे एचडीएफसी की क्रिश्चिन एमिनेंट कालेज की सामने की शाखा, एचडीएफसी बैंक की एलआईजी चौराहा स्थित शाखा एवं बैँक आफ बडौदा की आरएसएस शाखा से पैसों का आहरण हुआ है। समस्त बैंक की शाखाओं से फुटैज प्राप्त कर, उक्त फुटैज को आवेदिका प्रेमलता व उसके बेटे रितेष मांडले को दिखाया गया तो, रितेष व्दारा फुटैज मे दिख रहे दो लडको की पहचान गौरव एवं गोलू उर्फ विनय नि. परदेशीपुरा के रुप मे की गयी। जिस पर टीम द्वारा गोलू उर्फ विनय पिता चुन्नीलाल अंडैल जाति कौष्टी उम्र 19 साल नि. नेहरु नगर थाना एमआईजी को पकड़कर पूछताछ करने पर, उसने बताया की उसे पैसे निकालने के लिये एटीएम पारस सुराना ने दिया था तथा पैसे निकालने के लिये वह अपने साथी गौरव सिरसाठ पिता सुनील सिरसाठ उम्र 24 साल नि. नेहरु नगर इन्दौर के साथ गया था। गौरव को पकडने पर उसने भी बताया की वह गोलू के साथ पैसे निकालने उसके साथ एटीएम पर गया था तथा दोनो ने हीएटीएम से पैसे निकाले थे तथा गोलू को पारस ने ही पैसे निकालने के लिये एटीएम धोखे से निकालकर उसका पासवर्ड बता कर दिया था ।
 टीम द्वारा पारस पिता राजेन्द्र सुराना जाति जैन उम्र 24 साल नि. गली नं 4 नेहरु नगर इन्दौर को पकड़कर पूछताछ करने पर बताया की रितेश उसका बचपन का दोस्त है तथा विगत एक साल से उसके साथ उसकी टायर की दुकान पर काम कर रहा है। कभी कभी पैसों की आवश्यक्ता पडने से जब रितेश उसे पैसे निकालने के लिये एटीएम पर साथ लेकर जाया करता था तब उसने उसका पासवर्ड देख लिया था। पासवर्ड देखने के बाद पारस ने दिनाँक 24.3.17 को रितेश के एटीएम को पर्स से निकाल लिया था तथा गोलू और गौरव को पैसे निकालने के लिये भेजा था । गोलू ने दिनांक 25.3.17 को 15000 रुपये,26.3.17 को 9000 रुपये , 31.3.17 को 15000 , 3.4.17 को 7500 रुपये कुल 46500 रुपये रितेश के एटीएम से धोखाधडी कर निकाले थे तथा आपस मे पैसे बाट लिये थे। आरोपीगण का कृत्य धारा 420, 34 भादवि का पाया जाने तथा घटनास्थल एमआईजी क्षेत्र का होने से आरोपीगण (1)पारस सुराना (2) गोलू उर्फ विनय एवं (3)गौरव सिरसाठ के विरुध्द धारा 420 34 भादविकी कायमी एमआईजी थाना द्वारा  की गयी तथा आरोपीगण से रुपये बरामदगी की कार्यवाही  की जा रही है ।

                आरोपी पारस ने पूछताछ पर बताया की वह पूर्व मे थाना हीरानगर मे चोरी के अपराध मे बन्द हो चुका है तथा रितेष का बचपन का दोस्त है उसने एटीएम का पासवर्ड जानकर रितेष का एटीएम कार्ड धोखे से निकालकर पैसे निकलवाये हैं पारस के पिता को हार्ट अटैक आया था इलाज के लिये पैसों की आवश्यक्ता होने से उसने यह कदम उठाया था। पारस के पिता की किराने की दुकान घर के बाहर ही थी जो की बंद हो चुकी है। गोलू उर्फ विनय बोरींग की मशीन पर काम किया करता था तथा उसके माता पिता सिलाई का काम रेडिमेड कांपलेक्स मे करते हैँ । आरोपी गौरव वर्तमान मे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है । आरोपीगण से रुपये बरामदगी की कार्यवाही की जा रही है तथा अन्य घटनाओं के संबंध मे पूछताछ कि जा रही है। 

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 217 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 23 जुलाई 2017 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 22 जुलाई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 100 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
10 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 22 जुलाई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

30 गैर जमानती, 39 गिरफ्तारी तथा 68 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 23 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 जुलाई 2017 को 30 गैर जमानती, 39 गिरफ्तारी तथा 68 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 जुलाई 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 22 जुलाई 2017 को 18.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम सुखलिया से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, गणेशधाम कालोनी इन्दौर निवासी अनिल पिता मांगीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1080 रूपयें कीमत की 26 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 22 जुलाई 2017 को 12.40 बजें, पटेल नगर खजराना से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, पटेल नगर खजराना निवासी प्रेमाबाई पति लोकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त कीगयी।
पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 22 जुलाई 2017 को 20.45 बजें, कुम्हार मोहल्ला श्रीकृष्ण टॉकीज के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 181 शांतिपथ रोड़ इंदौर निवासी मगन पिता हीरालाल करोसिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 जुलाई 2017-पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 22 जुलाई 2017 को 14.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन इमली चौराहा एवं शांति नगर चौराहा रिंग रोड़ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, मदनान गेट के पास निवासी सोनू उर्फ इरसाद तथा मदीना नगर इन्दौर निवासी अकरम खान पिता बाबू खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एक चाकु जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण   पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर- दिनांक 23 जुलाई 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्रीहरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 22 जुलाई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 117 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

03 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 23 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 22 जुलाई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

50 गैर जमानती, 53 गिरफ्तारी तथा 78 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 23 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 जुलाई 2017 का 50 गैर जमानती, 53 गिरफ्तारी तथा 78 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वाराविभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 जुलाई 2017- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 22 जुलाई 2017 को 14.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुदामा नगर झोपड़ पट्‌टी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, सुदामा नगर झोपड़पट्‌टी इंदौर निवासी अनिल पिता माधव सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 22 जुलाई 2017 को 19.45 बजें, परदेशी ढाबे के सामने मांगल्या से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, सेन्टर पाईन्ट राऊखेड़ी निवासी रवि पिता कमलसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1260 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।