इंदौर-
23 जुलाई 2017-पुलिस
उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर मे एटीएम से
धोखाधडी कर पैसे निकालने की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी व सख्त कार्यवाही
करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुख्यालय
इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम
ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह चौहान व्दारा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच एवं थाना
प्रभारी क्राईम ब्रांच की टीमों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित
निर्देश दिये गये ।
क्राईम ब्रांच की टीम ने इस कडी मे
कार्यवाही के दौरान एक एटीएम से धोखे से पासवर्ड प्राप्त कर पैसे निकालने की
शिकायत जाँच कर तीन आरोपीयों को गिरफ्त मे लिया है। क्राइम ब्रांच को आवेदिका
प्रेमलता मांडले नि. परदेशीपुरा का शिकायत आवेदन प्राप्त हुआ था उसके व्दारा
शिकायत की गयी थी की उसके बैंक आफ बडौदा के खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति व्दारा
पचास हजार रुपये (50,000 रुपये) निकाल लिये गये हैं । आवेदिका के बेटे
रितेश मांडले व्दारा बताया गया की वह उसकी माँ का एटीएम उपयोग करता है उसकी
ट्रांसपोर्ट नगर मे टायर की दुकान है। रितेश का दोस्त पारससुराना उसके साथ ही काम
करता है तथा मौका पाकर उसने धोखे से रितेश के एटीएम का पासवर्ड पता कर लिया था ।
बैंको से आवेदिका के पैसे निकलने की जानकारी प्राप्त करने पर ज्ञात हुआ की पैसे
एचडीएफसी की क्रिश्चिन एमिनेंट कालेज की सामने की शाखा, एचडीएफसी बैंक
की एलआईजी चौराहा स्थित शाखा एवं बैँक आफ बडौदा की आरएसएस शाखा से पैसों का आहरण
हुआ है। समस्त बैंक की शाखाओं से फुटैज प्राप्त कर, उक्त फुटैज को
आवेदिका प्रेमलता व उसके बेटे रितेष मांडले को दिखाया गया तो, रितेष
व्दारा फुटैज मे दिख रहे दो लडको की पहचान गौरव एवं गोलू उर्फ विनय नि. परदेशीपुरा
के रुप मे की गयी। जिस पर टीम द्वारा गोलू उर्फ विनय पिता चुन्नीलाल अंडैल जाति
कौष्टी उम्र 19 साल नि. नेहरु नगर थाना एमआईजी को पकड़कर
पूछताछ करने पर, उसने बताया की उसे पैसे निकालने के लिये एटीएम
पारस सुराना ने दिया था तथा पैसे निकालने के लिये वह अपने साथी गौरव सिरसाठ पिता
सुनील सिरसाठ उम्र 24 साल नि. नेहरु नगर इन्दौर के साथ गया था। गौरव
को पकडने पर उसने भी बताया की वह गोलू के साथ पैसे निकालने उसके साथ एटीएम पर गया
था तथा दोनो ने हीएटीएम से पैसे निकाले थे तथा गोलू को पारस ने ही पैसे निकालने के
लिये एटीएम धोखे से निकालकर उसका पासवर्ड बता कर दिया था ।
टीम द्वारा पारस पिता राजेन्द्र सुराना जाति जैन
उम्र 24 साल नि. गली नं 4 नेहरु नगर इन्दौर को पकड़कर पूछताछ
करने पर बताया की रितेश उसका बचपन का दोस्त है तथा विगत एक साल से उसके साथ उसकी
टायर की दुकान पर काम कर रहा है। कभी कभी पैसों की आवश्यक्ता पडने से जब रितेश उसे
पैसे निकालने के लिये एटीएम पर साथ लेकर जाया करता था तब उसने उसका पासवर्ड देख
लिया था। पासवर्ड देखने के बाद पारस ने दिनाँक 24.3.17 को रितेश के
एटीएम को पर्स से निकाल लिया था तथा गोलू और गौरव को पैसे निकालने के लिये भेजा था
। गोलू ने दिनांक 25.3.17 को 15000 रुपये,26.3.17 को
9000 रुपये , 31.3.17 को 15000 , 3.4.17 को
7500 रुपये कुल 46500 रुपये रितेश के एटीएम से धोखाधडी कर
निकाले थे तथा आपस मे पैसे बाट लिये थे। आरोपीगण का कृत्य धारा 420, 34
भादवि का पाया जाने तथा घटनास्थल एमआईजी क्षेत्र का होने से आरोपीगण (1)पारस
सुराना (2) गोलू उर्फ विनय एवं (3)गौरव सिरसाठ के
विरुध्द धारा 420 34 भादविकी कायमी एमआईजी थाना द्वारा की गयी तथा आरोपीगण से रुपये बरामदगी की
कार्यवाही की जा रही है ।
आरोपी पारस ने पूछताछ पर बताया
की वह पूर्व मे थाना हीरानगर मे चोरी के अपराध मे बन्द हो चुका है तथा रितेष का
बचपन का दोस्त है उसने एटीएम का पासवर्ड जानकर रितेष का एटीएम कार्ड धोखे से
निकालकर पैसे निकलवाये हैं पारस के पिता को हार्ट अटैक आया था इलाज के लिये पैसों
की आवश्यक्ता होने से उसने यह कदम उठाया था। पारस के पिता की किराने की दुकान घर
के बाहर ही थी जो की बंद हो चुकी है। गोलू उर्फ विनय बोरींग की मशीन पर काम किया
करता था तथा उसके माता पिता सिलाई का काम रेडिमेड कांपलेक्स मे करते हैँ । आरोपी
गौरव वर्तमान मे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है । आरोपीगण से रुपये
बरामदगी की कार्यवाही की जा रही है तथा अन्य घटनाओं के संबंध मे पूछताछ कि जा रही
है।
No comments:
Post a Comment