Sunday, January 10, 2021

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 58 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 10 जनवरी 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 09 जनवरी 2021 के सुबह से आज दिनांक 10 जनवरी 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 58 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


17 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 09 जनवरी 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 17 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


05 गेैर जमानती, 05 गिरफ्तारी एवं 24 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 जनवरी 2021 को 05 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी एवं 24 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


जुआं खेलतें हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 09 जनवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तंबोली बाखल और नार्थ राजमोहल्ला बगीचें के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 2/1 तंबोली बाखल इन्दौर निवासी लखन पिता गोपाल राठौर और 29/1 कैलाश मार्ग मल्हारगंज इन्दौर निवासी संजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व सट्टा उपकरण जत्त कियें गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।





अवैध शराब सहित, 12 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 09 जनवरी 2021 को 02.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कस्तुरी सभागृह के पीछे खाली मैदान स्कीम न 74 इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 357 निरंजनपुर स्कीम न 78 इन्दौर निवासी हर्ष पिता गणपत चैधरी और 557 न्यु गौरी नगर साहु धर्मशाला के पीछे इन्दौर निवासी संदीप पिता घनश्याम डावर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक मोटर सायकल क्र एमपी 09 वीवाय 0196 एवं 8000 रुपयें कीमत की 40 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 09 जनवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ताज नगर खजराना निवासी सलमान और प्रिंस कालोनी खजराना निवासी शाहरूख उर्फ कटवा और 02 दौलतबाग कालोनी खजराना निवासी सलमान उर्फ टक्कन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 600 रुपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 09 जनवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विद्या सागर स्कुल के सामनें के पास ग्राम कनाडिया और पकंज संघवी कालेज के सामने इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 506 रायल स्टेट गेट के पास ग्राम कनाडिया इन्दौर निवासी दिनेश वर्मा और 456/3 शांति नगर मुसाखेडी इन्दौर निवासी दीपक भिडोरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 40 पाव की अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 09 जनवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाडी मोहल्ला और रंगवासा फाटा हनुमान मंदिर के पास राऊ से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, बाडी मोहल्ला राऊ निवासी रिनाबाई पति सुरेश जाटव और महु नाका बाराभाई सांई मंदिर के पास थाना छत्रीपुरा इन्दौर निवासी आकाश पिता पुनमचंद सुर्यवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 550 रुपयंे कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 09 जनवरी 2021 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम गुलावट एक किराने की दुकान की आड मे से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, गुलावट निवासी जगदीश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1600 रुपयंे कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 09 जनवरी 2021 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीस मोडी तसल्ली रिसोट के आगे इन्दौर धार रोड इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, प्रेमसिंह पिता मानसिंह और रवि उर्फ मुन्ना पिता मेहरबान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 375 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध हथियार सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 09 जनवरी 2021 कांे 12.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खातीपुरा नाले के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 1020 कबीटखेडी इन्दौर निवासी उत्कर्ष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 09 जनवरी 2021 कांे 0.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुराना आरटीओ आफिस के समानें इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 29/01 विनोबा नगर इन्दौर निवासी श्याम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक फालिया जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।