Wednesday, October 28, 2015

इन्दौर पुलिस के 100 नम्बर के स्थान पर अन्य वैकल्पिक नम्बरो की सूचना


इन्दौर-दिनांक 28 अक्टूबर 2015-मध्य प्रदेश में आम लोगों की समस्याओं/सूचनाओं पर त्वरित पुलिस सहायता प्रदाय करने हेतु 1 नवम्बर 2015 से केन्द्रीयकृत डॉयल 100 सिस्टम संचालित किया जा रहा है। इस केन्द्रीयकृत सिस्टम के संचालन हेतु इन्दौर शहर में वर्तमान में संचालित किये जा रहे डॉयल 100 सिस्टम दिनांक 28.10.15 से भोपाल में स्थापित राज्य पुलिस कंट्रोल रूम में माइग्रेट हो जायेगें। 

            अतः दिनांक 28.10.15 से दिनांक 01.11.15 तक (जब तक केन्द्रीयकृत डॉयल 100 सिस्टम पूर्णतः प्रारंभ नहीं हो जाता) आम नागरिक अपनी समस्याओं/सूचनाओं पर इन्दौर पुलिस की सहायता प्राप्त करने हेतु 100 नम्बर के स्थान पर टेलीफोन नम्बर 0731-2510810, 0731-2522501 एवं 7049101032 पर सम्पर्क कर सकते है।

अपराधियों को पकड़ने वाले साहसी नागरिक नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित


इन्दौर-दिनांक 28 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना हीरा नगर ़क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 10.10.15 को दोपहर 12.30 बजे श्रीमती किशोरी उर्फ रानी पति गंगाराम चौरसिया निवासी 976 जाम का बगीचा गौरी नगर इन्दौर अपने घर पर, उस समय वहां से गुजर रहे जेवर चमकाने के लिये आये दो लड़को से अपनी पायल चमकवाने लगी, इस दौरान उक्त दोनों लड़को ने पायल साफ करने के बाद पानी फेकने के लिये उन्हे अंदर जाने को कहा तो, श्रीमती रानी चौरसिया को उन पर शक हुआ तो वह जल्दी से वापस आई, तो वह दोनों लड़के  भागने लगे, तभी श्रीमति चौरसिया ने उनका पीछा करते हुए अपने पति की मदद से उन दोनों को  पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

      पुलिस थाना विजय नगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 21.10.15 को रात्रि में 11.30 बजे, कृष्णा दूध डेयरी के पास भमौरी से दो बदमाशों द्वारा फरियादी के पास से उसका मोबाईल लूट कर भागने लगे, तभी वहां से गुजर रहे श्री मनीष बालमुकुन्द साहू निवासी विजय नगर इंदौर एवं श्री जय पोरवाल निवासी अंजनी नगर ने बदमाशों का पीछा करते हुए उन्हे पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
            अतः इनके अदम्य़ साहस एवं वीरता हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा श्रीमती किशोरी उर्फ रानी पति गंगाराम चौरसिया एवं श्री मनीष बालमुकुन्द साहू व श्री जय पोरवाल को नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया।