Tuesday, August 13, 2019

इंदौर बी.डी.डी.एस. टीम द्वारा की गयी, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर की गयी शहर के महत्वपूर्ण स्थानों की विशेष चैकिंग



इन्दौर-दिनांक 13 अगस्त 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इंदौर पुलिस की कार्य प्रणाली को और अधिक बेहतर बनाने व इंदौर शहर को सुरक्षित रखने के उद्‌देश्य से तथा महत्वपूर्ण दिवस व त्यौहार आदि को दृष्टिगत रखते हुए शहर के महत्वपूर्ण स्थानों की विशेष चैंकिंग प्रतिदिन की जा रही है।
इस कड़ी में आज दिनांक 13.08.19 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर  बी.डी.डी.एस. टीम द्वारा शहर के सरवटे बस स्टेण्ड, गंगवाल बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, प्रमुख मॉल्स, खजराना गणेश मंदिर, हाई कोर्ट परिसर, आरएपीटीसी ग्राउण्ड, व अन्य प्रमुख मंदिरों व महत्वपूर्ण स्थानों पर संदिग्ध वस्तुओं की विशेष व सघन चैकिंग, पुलिस डॉग की सहायता से एवं एच.एच.एम.डी आदि उपकरणों के द्वारा की गयी।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 55 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 13 अगस्त 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त 2019 के सुबह से आज दिनांक 13 अगस्त 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 55 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

12 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 गिरफ्तारी एवं 52 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 अगस्त2019 को 09 गिरफ्तारी एवं 52 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त 2019 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ट्रक पांर्किग कलकत्ता के सामनें देवास नाका इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मोहनसिंह पिता हुकुमचंद्र लोगरे, सुरेश पिता भागचंद उज्जैनी, अमरचंद पिता मुन्नालाल जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त 2019 को 13.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मायाखेडी काकड टीजीबी होटल के पास बासपास इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, अविनाश पिता बद्रीलाल हरड,शुभम पिता रमेश कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त 2019 को 23.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मिल पानी की टंकी के पास इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 442 तिवारी भवन भागीरथपुरा निवासी गोपाल पिता पुरूषोत्तम गौड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1350 रूपयें कीमत की 5 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त 2019 को 14.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेशम केंद्र के पास एम आर 4 रोड इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 794 भागीरथपुरा थाना बाणगंगा निवासी शिवम पिता महेश ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त 2019 को 20.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्कीम न 51 खेत के पास रोड पर इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 116/1 पंचमुर्ति नगर निवासी हेमंत पिता विष्णु बहेनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जेसे 1700 रूपयें कीमत की 25 पाव अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त 2019 को 17.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पातालपानी रोड ग्राम कोदरिया इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम कोदरिया निवासी रमेश पिता देवीलाल सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2000 रूपयें कीमत की 20 पाव अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त 2019 को 13.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी कलाली के पास देवास नाका एबी रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 255/3 सर्वहारा नगर इंदौर निवासी मयंक पिता राजेश वागमारें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुशवाह नगर और नंदबाग मेन रोड बाणगंगा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, कुशवाह नगर इंदौरनिवासी सुरज पिता रामाश्रय कौशल और 163/3 वृंदावन कालोनी पंडित टेंट के पीछे निवासी विकास उर्फ साहिल पिता रामनिहोरे साहू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से पृथक-पृथक अवैध चाकू जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त 2019 को 21.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इल्वा कालेज गेट के सामनें लोहा मंडी इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 128 बीके सिंधी कालोनी निवासी हेमू पिता वेदप्रकाश लोट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध तलवार जप्त की गई।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त 2019 को 18.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लक्की ढाबा के सामनें कांकरिया हातोद इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, नई आबादी हातोद निवासी रवि पिता रमेश भोई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध तलवार जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।