Friday, May 31, 2013

11 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 31 मई 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 30 मई 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

40 स्थायी, 53 गिरफ्तारी व 144 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 31 मई 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 मई 2013 को 40 स्थायी, 53 गिरफ्तारी व 144 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 31 मई 2013- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 30 मई 2013 को 21.10 बजे मुखबिर से मिलीसूचना के आधार पर सिरपुर कांकउ पुलिया के पास से अवैध शराब ले जाते हुये मिले जीएनटी मार्केट झोपडपट्‌टी निवासी राजू पिता रामसिंह (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 14 हजार रूपये कीमत की 350 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 30 मई 2013 को देवपुरी कॉलोनी से अवैध शराब ले जाते हुये मिले 1170 भागीरथपुरा निवासी विनोद पिता रामदास बोरासी (28) तथा 1179 भागीरथपुरा निवासी शुभम पिता मोतीलाल बोरासी (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2780 रूपये कीमत की 73 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 30 मई 2013 को 09.00 बजे कांकडपुरा महू गांव से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले ओम प्रकाश पिता शिवचरण (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 25 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 30 मई 2013 को 21.00 बजे जगन्नाथ धर्मशाला के सामने से अवैध शराब ले जाते हुये मिले 63/7 शंकरबाग कॉलोनी इंदौर निवासी कैलाश पिता धमेन्द्र (47) को पकडा गया। पुलिस द्वाराइसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 31 मई 2013- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 30 मई 2013 को 20.50 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वाईन शाप के सामने से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ए-240 श्यामनगर एनएक्स इंदौर निवासी दीपक उर्फ काला पिता मधुसुदन (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया। 
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।