इन्दौर-दिनांक
15 मार्च 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन
में कल दिनांक 14 मार्र्च 2019 को फरार एवं
स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
कुल 305 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
119
आदतन व 69 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 15 मार्च 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 14
मार्र्च 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले
संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है,
के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 119
आदतन व 69 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मककार्यवाही की गई।
25
गैर जमानती, 53 गिरफ्तारी एवं 177
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 15 मार्च 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न
थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 मार्र्च 2019 को 25
गैर जमानती, 53 गिरफ्तारी एवं 177 जमानती वारण्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुएं/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 16 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
15 मार्च 2019- पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 14
मार्र्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव
शक्ति किराना कें पीछे गली न 6 मयुर नगर मुसाखेडी इन्दौर से ताश
पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, विश्वविर पिता
नन्नुसिंह, मगंलसिंह पिता निहालसिंह राजपुत, राजेंद्र
पिता रामप्रकाश चंद्रवंशी, टोनी पिता सुरेश और सुरेश पिता
पहलवानसिंह ठाकुर, सुमनसिंह पिता आरपी सिंह, करणसिंह
पिता निहालसिंह राजपूत, रिंकु पिता रामप्रवेश राजपुत को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियेंगयें।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल
दिनांक 14 मार्र्च 2019 को 15.10 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर जानी नाथ के घर के बाहर ओटलें पर सपेरा कालोनी से ताश
पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, जीवन पिता
मुन्नानाथ, गणेश पिता रमेशनाथ, चंदु पिता
मुशीनाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें
गयें।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 14
मार्र्च 2019 को 11.15 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर शमशान घाट के पास मैदान हातोद से ताश पत्तों के द्वारा
हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, बंटी पिता ओंकार वर्मा, लक्की
पिता प्यारेलाल पांचाल, रवि पिता बाबूसिंह ठाकूर को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस
थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 14 मार्र्च 2019 को 21.25
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कसाई मंडी सुलभ काम्पलेक्स के पास
छावनी इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 706 आजाद नगर
निवासी शादाप पिता मुन्ना खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 380
रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियेंगयें।
पुलिस
थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 14 मार्र्च 2019 को 13.40
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बस स्टेंड सिमरोल से सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, दिनेश पिता रमेशचंद्र यादव को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 4260 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त
कियें गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध
कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 05
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
15 मार्च 2019- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 14
मार्र्च 2019 कों 04.50 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर सितला माता मंदिर के पास कृष्णबाग कालोनी इन्दौर से
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 4/3 कृष्णबाग कालोनी बरखा स्कुल के पीछे
निवासी लखन पिता रामेश्वर मालवीय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250
रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 14 मार्र्च 2019 कों 11.15
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 9 का टीका के
सामनें एमआर 9 रोड खजराना से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए
मिलें, अग्रवाल शोरूम के पास नानूराम कामकान खजराना इंदौर निवासी संदीप पिता
महेश विश्वकर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 14 मार्र्च 2019 कों 15.00
बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रणजीत हनुमान मंदिर के पास द्रविड नगर से
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 1/2 पोल्ट्री फार्म एमओजी लाईन निवासी
योगेश पिता चंदुलाल मिथोरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1900
रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 14 मार्र्च 2019 कों 14.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर डायमंड पैलेस गली न 2
इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 114 डायमंड पैलेस
गली न 2 निवासी राहुल पिता श्रवण कर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 14 मार्र्च 2019 कों 20.10
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बेटमा नाका देपालपुर से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, गिरोडा इंदौर निवासी हेमसिंह पिता
मांगीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैधशराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब सेवन करते हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
15 मार्च 2019-पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 14
मार्र्च 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोमा की
फेल बस स्टाप के पास और मरिमाता मंदिर के पास राजकुमार ब्रीज के नीचें सार्वजनिक
स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, राजेश पिता रमेशचंद्र जैसवाल, मोनू
पिता रामचदंर जैसवाल, रोशन पिता रामनाथ वर्मा, अंकित पिता रामेश्वर
धुरिया को पकडा गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 12 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
15 मार्च 2019-पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 14
मार्र्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लोखंडे
पुल शांति पथ रोड और नंदलालपुरा सब्जी मंडी के पीछे सुलभ काम्पलेक्स से अवैध
हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, ग्राम अहीरखेडी निवासी धर्मेद्र पिता
मंजू सोलंकी और 19/6 हरिओम नगरनिवासी राजेश पिता गोविंद वर्मा को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक गणासा व एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 14 मार्र्च 2019 को 13.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लिंक रोड आर के मटन शॉप के सामनें
मालवीय नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 52 धीरज नगर
निवासी मनीष कैलाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त
किया गया।
पुलिस
थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 14 मार्र्च 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर महिंद्र शोरूम के पीछे एबी रोड और पिपलिया कुमार चौराहा
निपानिया से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 55 गोंविद कालोनी
इंदौर निवासी महेश पिता मांगीलाल मालविय और 513/2 बापु गांधी नगर
निवासी अक्षय पिता सुभाष ससानें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एक
अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 14 मार्र्च 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध हथियार
लेकर घूमतें हुए मिलें, सचिन पिता संजय थोरवे, रामचदंर पिता
बालानाथ आईके, गणेशपिता बालानाथ मराठा को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस
थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 14 मार्र्च 2019 को 14.45
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर साईन् नगर मुसाखेडी से अवैध हथियार
लेकर घूमतें हुए मिलें, साईन नगर मुसाखेडी निवासी तुफान पिता कमल
सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 14 मार्र्च 2019 को 21.25
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जाकिर कमेटी हाल के पास से अवैध
हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 115 जुना रिसाला उर्दु स्कुल के पास
निवासी लक्ष्मीनारायण पिता गोपीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक
अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 14 मार्र्च 2019 को 13.50
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिरपुर माता मंदिर के पास धार रोड
इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, माता मंदिर के
पास डायमंड पैलेस निवासी राहुल पिता मुकेश बैरागी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से संतूर जप्त किया गया।
पुलिस
थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 14 मार्र्च2019 को 13.55
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेती मंडी चौराहा से अवैध हथियार
लेकर घूमतें हुए मिलें, आई 40 दिग्विजय नगर अहीरखेडी मल्टी
द्वारकापुरी निवासी विजय पिता हीरालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक
अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध मादक
पदार्थ का सेवन करते हुए मिले, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
15 मार्च 2019-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 14
मार्च 2019 को 22.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
दरगाह के सामनें ग्राउंड खजराना से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें,
सिरपुर
बाग मदरसा के पास थाना चदंन नगर निवासी फैजल पिता हबीब को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 14 मार्च 2019 को 22.50
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पीलिया खाल सुपारी वाली गली से
अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 252 दुर्गा नगर के
पास कुशवाह नगर बाणगंगा निवासी राकेश पिता स्व नारायण कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सेवन किया
अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।