Friday, March 15, 2019

इंदौर पुलिस द्वारा प्रशिक्षु उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारियों के लिये किया गया सायबर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन।




इंदौर- 15 मार्च 2019- क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा वर्तमान परिवेश  में बदलते हुये सायबर अपराधों के स्वरूप, सायबर अपराधों के प्रकार, विवेचना, तथा इनसे संबंधित न्यायालयीन कार्यवाही हेतु संयोजित किये जाने वाले आवश्यक तथ्यों के संबंध में प्रशिक्षु उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारियों को प्रशिक्षित किये जाने हेतु कार्यशाला का आयोजन आज दिनांक 15.03.2019 को दिन शुक्रवार को पुलिस कण्ट्रोल रूम सभागार जिला इंदौर में किया गया। उपरोक्त प्रशिक्षण शाला का शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमति रूचि वर्धन मिश्र (शहर) इंदौर, पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अवधेश कुमार गोस्वामी की उपस्थिति में हुआ।  
आधुनिक युग में सायबर अपराध जैसे सोशल मीडिया से संबंधित समस्त अपराध, आनलाईन फ्रॉड, पोर्नाग्राफी, आदि का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जिससे निपटना पुलिस के लिये एक बड़ी चुनौती है इसी को ध्यान में रखते हुये इंदौर शहर के विभिन्न थानों में पदस्थ नवागत प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों के लिये सायबर अपराधों के संबंध में प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला को आयोजित किया गया। इसमें प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों को अपुअ अपराध श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा सायबर अपराध, सायबर अपराधों के प्रकार, सायबर अपराधों की विवेचना, विवेचना के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां, आई टी एक्ट तथा भादवि की धाराओं का विविधता के साथ उपयोग, अपराधों के दण्ड तथा न्यायालयीन कार्यवाही के संबंध में प्रशिक्षित किया गया। इसी प्रकार उपुअ अपराध श्री आलोक शर्मा द्वारा DiGital Evidence Collection के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई जिसमें घटना स्थल से लेकर अपराधी को सजा दिलाने तक क्या क्या आवश्यक कार्यवाहियां विवेचना के दौरान की जाती है? साक्ष्य संकलन के साथ न्यायालय में साक्ष्य प्रस्तुत करते समय ध्यान देने योग्य कौन से तथ्य होते हैं इस संबंध में  उपुअ अपराध द्वारा प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों को विस्तृत जानकारी दी गई।

          कार्यशाला के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमति रूचि वर्धन मिश्र (शहर) इंदौर, पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा भी प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों को सायबर अपराधों के अनुसंधान हेतु महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई तथा निर्देशित किया गया कि हर किसी अनुसंधानकर्ता अधिकारी को बदलते हुये परिवेश के साथ स्वयं को कौशल तथा तकनीक के अधार पर अद्यतन सामयिक बनना होगा तभी वह कुशल अधिकारी साबित हो सकेंगें। 

         क्राईम ब्रांच में पदस्थ उपनिरीक्षक श्रद्धा यादव द्वारा प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों को सोशल साईट्स के माध्यम से घटित होने वाले विभन्न अपराधों, पीएसटीएन/टॉवर डम्प, सीडीआर एनालिसिस, जीपीआरएस सीडीआर, आईपीडीआर आदि के संबंध में प्रशिक्षित किया गया साथ ही ऐसे अपराधों की जांच एवं विवेचना के दौरान की जाने वाली आवश्यक कार्यवाहियों से भी प्रशिक्षुओं को अवगत कराया गया।         
          
उपनिरीक्षक मोनिका गरवाल द्वारा ओटीपी फ्रॉड, विभिन्न प्रकार से होने वाले आनलाईन फ्रॉड जैसे मेट्रोमानियल बेवसाईट्स, लॉटरी के नाम पर फ्रॉड, टॉवर लगवाने के नाम पर फ्रॉड, ओएलएक्स पर खरीददारी के साथ ही कॉमर्शियल बेवसाईट्स के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, विभन्न ऑनलाईन ट्रांजेक्शन वैलेट्स आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई जिसमें ठगी गई राशि को वापस कराये जाने के अलावा दोषियों की पहचान सुनिश्चित करना, तथा इनसे संबंधित अपराधों की जांच एवं विवेचना के दौरान की जाने वाली कार्यवाहियों के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।

       क्राईम ब्रांच में पदस्थ सउनि(अ) देवेन्द्र रघुवशी द्वारा भी डार्कनेट तथा डार्क बेव के संबंध में प्रशिक्षुओं के साथ जानकारी साझा की गई जिसमें उन्होंनें प्रशिक्षुओं को आभाषी दुनियां में हो रहे अपराधों जैसे क्रिप्टो कंरंसी, आनलाईन गेमिंग आदि के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रशिक्षुओं को प्रदाय की।

        क्राईम ब्रांच द्वारा पूर्व में भी सायबर अपराधों पर नियंत्रण पाने तथा जागरूकता के अभाव में इस प्रकार की घटनाओं का शिकार हो रहे लोगों को अभियान चलाकर, जागरूक किये जाने के लिये सेमीनार आयोजित कर, जागरूकता अभियान चलाया गया था। जिसका उद्देश्य सायबर अपराधों के बढ़ते हुये ग्राफ पर अंकुश लगाना तथा दोषियों पर वैधानिक कार्यवाही करना है।







रेड लाईट का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध यातायात पुलिस की कार्यवाही



इन्दौर-दिनांक 15 मार्च 2019- श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इन्दौर के निर्देशानुसार श्री अवधेश गोस्वामी पुलिस अधीक्षक, मुखयालय, इन्दौर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्व/पश्चिम इन्दौर व्दारा ऐसे रेड लाईट उल्लंघनकर्ता जो चालान भरने भी नही आ रहे थे,ऐसे वाहन चालक जिन्होने रेड लाईट जंपिंग के 06 या 06 से अधिक उल्लंघन किये है आरएलव्हीडी परीक्षण के उपरान्त 07 स्थानों का चयन किया गया है जिन पर उल्लघंनकताओं की संखया ज्यादा है इन स्थानों पर यातायात पुलिस इन्दौर व्दारा सखत कार्यवाही के लिए टीम लगायी गई है। 
चुनाव आदर्श आचरण संहिता के नियमानुसार दिनांक 11.03.2019 से विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है वाहन पर अवैध हूटर/प्रेशर हार्न, वाहन में अनाधिकृत नम्बर प्लेट लगाना, सर्च लाईट, शराब पीकर वाहन चलाना एवं यातायात नियमों का पालन नही करने वाले अन्य वाहन चालकों पर भी लगातार कार्यवाही की जा रही है। 
यातायात पुलिस इन्दौर व्दारा शहर के विभिन्न स्थानों पर वाहन चैकिंग कार्यवाही की गयी जिसमें - 

  • दिनांक11.03.2019 से दिनांक 14.03.2019 तक कुल चालान- 3332 
  • निलंबन के लिए भेजे गये वाहन चालकों की संखया -910 
  • निलंबन किये गये लायसेन्स की संखया - 210 
  • अवैघ रूप से हूटर/प्रेशर हार्न लगाये जाने पर कार्यवाही - 49 
  • शराब पीकर वाहन चलाने पर कार्यवाही - 108 
  • संकेत का उल्लंघन करने पर कार्यवाही - 477 
  • नम्बर प्लेट गलत तरीके से लगाने पर कार्यवाही - 1022 
  • दो  पहिया वाहन चालक व्दारा हेलमेट नही पहनने पर- - 694 
  • यातायात पुलिस व्दारा आरएलव्हीडी सिस्टम से की गई कार्यवाही कुल ई नोटिस -3729 


आम जनता से अनुरोध है कि रेड लाईट का पालन करें उल्लंघनकर्ताओं के विरूद्व सखत कार्यवाही की जावेगी, आम जनता से अनुरोध है कि इन्दौर के कई स्थानों पर ट्रेफिक का दबाव अधिक होने के कारण जाम की स्थिति बनती है तत्काल इसकी सूचना फोन नम्बर 100, 07312549819, 07312349103, 07312532100 पर दे जिससे जाम को क्लियर कराया जा सके। आपकी सूचना हमारे लिए महत्वपूर्ण है वर्ष 2018 में आपके कारण इन्दौर यातायात में नम्बर एक है वर्ष 2019 में पुनः नम्बर एक बनाया जाना है। 
                                              यातायात पुलिस इन्दौर,व्दारा जनहित में जारी

रैकी कर सुने मकानों मे चोरी करने वाले नकबजनों की गैंग, पुलिस थाना कनाडिया की गिरफ्त मे।


·                               
·         पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करनें पर एक दर्जन से अधिक वारदातो का खुलासा।
·         आरोपियों के कब्जे से लाखों रूपयें का माल बरामद ।
·         चोरी करनें के लिए बाग टांडा जिला धार से बस मे आकर खाली मैदान मे रात गुजारते थे, और देते थे वारदातों को अंजाम ।
·         चौकीदारी के नाम पर घरों की करते थे रैकी, जिस घर में नौकरी करतें थें उसके आस पास वाले घरों मे करतें थे हाथ साफ।
इन्दौर-दिनांक 15 मार्च 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र व्दारा संपत्ती संबंधी अपराधो चोरी नकबजनी के प्रकरणो मे आरोपियों की पतारसी हेतु प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मो यूसुफ कुरैशी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री एस.के.एस. तोमर के निर्देशन मे पुलिस थाना कनाडिया के द्वारा बाग टाण्डा की आदिवासी नकबजन गैंग को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की हैं।
पुलिस थाना कनाडिया पर दिनांक 14.03.19 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई के बाग टाण्डा की आदिवासी नकबजन गेंग इंदौर मे नकबजनी के अपराधो को अंजाम दे रही है। मुखबिर सूचना के आधार पर थाना कनाडिया की टीम व्दारा एक आरोपी मदन पिताकुँवरसिंह भिलाला उम्र 20 साल निवासी ग्राम चुन्पया पुनासी ,टाण्डा जिला धार को ग्राम रामपिपल्या मांगलिया से गिरफ्त मे लेकर पुछताछ की गई तो आरोपी ने अपने साथी ईडु उर्फ रमेश पिता केसरसिहं डाबर उम्र 32 साल निवासी ग्राम कोदी थाना टाण्डा जिला धार के बारे मे जानकारी दी जिसके आधार पर पुलिस टीम व्दारा आरोपी ईडु उर्फ रमेश को सूरज नगर ,बंगाली चौराहा के पास से गिरफ्त मे लेकर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर आरोपियों व्दारा थाना कनाडिया क्षेत्र मे आधा दर्जन से अधिक नकबजनी की घटनाए करना कबूल किया।
घटनाओ का विवरण -

            दिनांक 29.08.18 को फरियादी ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट किया की मै संचार नगर एक्सटेंशन मे रहता हूँ तथा दिनांक 25.08.18 को परिवार सहित घर पर ताला लगाकर शिर्डी दर्शन करने गया था दिनांक 29.08.18 को वापस आकर देखा तो मेरे घर के दरवाजे का ताला व सेंटर लाक टुटा हुआ था तथा मेरी अलमारी मे रखा सामान जार्ज पंचम के सिक्के, 2 सोने की चेन ,सोने का हार, चाँदी के आभूषण व दो मोबाईल कोई अज्ञात बदमाश चोरी करके ले गया। जिस पर थाना कनाडिया पर अपराध क्रमाकं 397/18 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।
           दिनांक 12.02.19 को फरियादी ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट किया की मै ग्राम झालारिया मे रहता हूँ तथा दिनांक 10.02.19 को परिवार सहित घर परताला लगाकर रंगवासा देपालपूर माता पूजन हेतु गया था दिनांक 12.02.19 को वापस आकर देखा तो मेरे घर के दरवाजे का ताला टुटा हुआ था तथा मेरी अलमारी व पेटी मे रखा सामान बिखरा पडा था अलमारी मे रखे एक जोड सोने के कंगन, चांदी की बिछिया व 27000 रुपये नगदी कोई अज्ञात बदमाश चोरी करके ले गया। जिस पर थाना कनाडिया पर अपराध क्रमाकं 63/19 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।
             दिनांक 31.05.18 को फरियादी ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट किया की मै जे 222, भूरी टेकरी मे रहता हूँ तथा दिनांक 20.05.18 को अपनी पत्नि को लेकर अपने घर पर ताला लगाकर अजमेर घुमने चला गया था दिनांक 31.05.18 को वापस आकर देखा तो मेरे घर का दरवाजा खुला था व दरवाजे मे ताला नही था घर का पूरा सामान अस्त व्यस्त पडा था सामान चैक किया तो 2 गैस सिलेण्डर एचपी कंपनी के, 2 छत के पंखे तथा घरेलु बर्तन नही मिले। कोई अज्ञात बदमाश चोरी करके ले गया। जिस पर थाना कनाडिया पर अपराध क्रमाकं 213/18 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था ।
                दिनांक 04/08/18 को फरियादी ने थानाहाजिर आकर रिपोर्ट किया की मै डाँ. बंडी का फार्म हाउस, कनाडिया रोड मे रहता हूँ तथा फार्म हाउस पर चौकीदारी करता हूँ । दिनांक 02/08/18 को रात 12/30 बजे मे फार्म हाउस का पहरा लगाकर शो गया था सुबह 6 बजे उठकर देखा तो फार्म हाउस का गेट खुला था अंदर जाकर देखा तो बंगले का सारा सामान अस्त व्यस्त पडा था किचन मे जाकर देखा तो गैस की टंकी इंडेन कंपनी की, तपेली,कडाई, व अन्य किचन का सामान कोई अज्ञात बदमाश चोरी करके ले गया । जिस पर थाना कनाडिया पर अपराध क्रमाकं 345/18 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था ।
            दिनांक 11/01/19को फरियादी ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट किया की मै 113,सेक्टर बी, वैभव नगर मे रहती हूँ तथा प्रायवेट स्कूल मे शिक्षिका हूँ दिनांक 29/12/18 को अपने घर के दरवाजे का ताला लगाकर स्कूल पढाने चली गई थी दोपहर 2 बजे मै स्कूल से घऱ वापस आई तो मेरे घर के दरवाजे का ताला टुटा हुआ था तथा मेरी 2 लकडी की अलमारी मे रखा सामान बिखरा पडा था अलमारी मे रखी चाँदी की पायजेब एक जोड,4 बिछिया तथा 1500 रुपये नगदी कोई अज्ञात बदमाश चोरी करके ले गया । जिस पर थाना कनाडियापर अपराध क्रमाकं 14/19 धारा 454,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था ।
                   दिनांक 27/12/18 को फरियादी ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट किया की मै 53, वैभव नगर मे रहती हूँ तथा मकान बनाने का काम करता हूँ दिनांक 27/12/18 को दोपहर 3 बजे अपने घर के दरवाजे का ताला लगाकर अपने परिवार सहित अपनी बडी बहन शीला शर्मा के घऱ वैभव नगर गया था शाम 6 बजे अपने घऱ वापस आए तो मेरे घर के दरवाजे का ताला टुटा हुआ था तथा बेडरुम के वार्डरोब व अलमारी मे रखा सामान बिखरा पडा था जिनमे रखा सोने का हार वजन 20 ग्राम, कान के टाप्स दो जोड वजन 10 ग्राम, पेंडल सोने का एक वजन 5ग्राम, अंगुठी सोने की दो वजन 6 ग्राम,चांदी की पायल तीन जोड वजन 250 ग्राम,माता जी की मूर्ती चांदी की एक वजन 50 ग्राम चाँदी की पायजेब एक जोड,4 बिछिया तथा 1500 रुपये नगदी कोई अज्ञात बदमाश चोरी करके ले गया । जिस पर थाना कनाडिया पर अपराध क्रमाकं 589/18 धारा 454,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था ।
                    दिनांक 19/10/18 को फरियादी ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट किया की मै डी 43 सम्पत हिल्स मे रहता हूँतथा ट्रेवल्स का काम करता हूँ दिनांक 18/10/18 को मे गीता भवन चौराहे पर अपने लडके शिवसिंह की केंटीन पर गया था । मेरी पत्नि व लडका राजस्थान गये है तथा मेरी बहु बाजार गई थी शाम 6 बजे मेरी बहु ने घर आकर देखा तो घऱ के मैन गेट का सेंटर लाक टुटा हुआ था तथा अलमारी का सामान बिखरा पडा था तथा अलमारी मे रखी 2 सोने की अंगुठी व नगदी रुपये  कोई अज्ञात बदमाश चोरी करके ले गया। जिस पर थाना कनाडिया पर अपराध क्रमाकं 498/18 धारा 454,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था ।

सुझाव -
 घटना मे महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि खुली मजदूरी करते हुए घटनाओ/वारदातो को अंजाम दिया गया है। मजदूर चौक खजराना मे खडे होकर खुली मजदूरी प्राप्त करते थे। हमेशा मजदूरो का अपराधिक चरित्र सत्यापन अवश्य कराये ताकि जान माल सुरक्षित हो।
उक्त सराहनीय कार्य को करने मे थाना प्रभारी कनाडिया श्री अनिल सिंह चौहान व उनकी टीम सउनि नितिन भालेराव ,आर. 3577 विनोद यादव, आर. 567 जिशान एहमद, आर. 1525 प्रदीप पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।






इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 305 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 15 मार्च 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 14 मार्र्च 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 305 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

119 आदतन व 69 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 15 मार्च 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 14 मार्र्च 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 119 आदतन व 69 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मककार्यवाही की गई।

25 गैर जमानती, 53 गिरफ्तारी एवं 177 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 15 मार्च 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 मार्र्च 2019 को 25 गैर जमानती, 53 गिरफ्तारी एवं 177 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 16 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 मार्च 2019- पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 14 मार्र्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव शक्ति किराना कें पीछे गली न 6 मयुर नगर मुसाखेडी इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, विश्वविर पिता नन्नुसिंह, मगंलसिंह पिता निहालसिंह राजपुत, राजेंद्र पिता रामप्रकाश चंद्रवंशी, टोनी पिता सुरेश और सुरेश पिता पहलवानसिंह ठाकुर, सुमनसिंह पिता आरपी सिंह, करणसिंह पिता निहालसिंह राजपूत, रिंकु पिता रामप्रवेश राजपुत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियेंगयें।
                पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 14 मार्र्च 2019 को 15.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जानी नाथ के घर के बाहर ओटलें पर सपेरा कालोनी से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, जीवन पिता मुन्नानाथ, गणेश पिता रमेशनाथ, चंदु पिता मुशीनाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 14 मार्र्च 2019 को 11.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शमशान घाट के पास मैदान हातोद से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, बंटी पिता ओंकार वर्मा, लक्की पिता प्यारेलाल पांचाल, रवि पिता बाबूसिंह ठाकूर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 14 मार्र्च 2019 को 21.25 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कसाई मंडी सुलभ काम्पलेक्स के पास छावनी इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 706 आजाद नगर निवासी शादाप पिता मुन्ना खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 380 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियेंगयें।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 14 मार्र्च 2019 को 13.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बस स्टेंड सिमरोल से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, दिनेश पिता रमेशचंद्र यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 4260 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 मार्च 2019- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 14 मार्र्च 2019 कों 04.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सितला माता मंदिर के पास कृष्णबाग कालोनी इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 4/3 कृष्णबाग कालोनी बरखा स्कुल के पीछे निवासी लखन पिता रामेश्वर मालवीय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 14 मार्र्च 2019 कों 11.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 9 का टीका के सामनें एमआर 9 रोड खजराना से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, अग्रवाल शोरूम के पास नानूराम कामकान खजराना इंदौर निवासी संदीप पिता महेश विश्वकर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 14 मार्र्च 2019 कों 15.00 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रणजीत हनुमान मंदिर के पास द्रविड नगर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 1/2 पोल्ट्री फार्म एमओजी लाईन निवासी योगेश पिता चंदुलाल मिथोरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1900 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 14 मार्र्च 2019 कों 14.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर डायमंड पैलेस गली न 2 इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 114 डायमंड पैलेस गली न 2 निवासी राहुल पिता श्रवण कर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 14 मार्र्च 2019 कों 20.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बेटमा नाका देपालपुर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, गिरोडा इंदौर निवासी हेमसिंह पिता मांगीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैधशराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करते हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 मार्च 2019-पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 14 मार्र्च 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोमा की फेल बस स्टाप के पास और मरिमाता मंदिर के पास राजकुमार ब्रीज के नीचें सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, राजेश पिता रमेशचंद्र जैसवाल, मोनू पिता रामचदंर जैसवाल, रोशन पिता रामनाथ वर्मा, अंकित पिता रामेश्वर धुरिया को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 12 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 मार्च 2019-पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 14 मार्र्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लोखंडे पुल शांति पथ रोड और नंदलालपुरा सब्जी मंडी के पीछे सुलभ काम्पलेक्स से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, ग्राम अहीरखेडी निवासी धर्मेद्र पिता मंजू सोलंकी और 19/6 हरिओम नगरनिवासी राजेश पिता गोविंद वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक गणासा व एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 14 मार्र्च 2019 को 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लिंक रोड आर के मटन शॉप के सामनें मालवीय नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 52 धीरज नगर निवासी मनीष कैलाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 14 मार्र्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महिंद्र शोरूम के पीछे एबी रोड और पिपलिया कुमार चौराहा निपानिया से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 55 गोंविद कालोनी इंदौर निवासी महेश पिता मांगीलाल मालविय और 513/2 बापु गांधी नगर निवासी अक्षय पिता सुभाष ससानें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एक अवैध छूरा जप्त किया गया।    
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 14 मार्र्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, सचिन पिता संजय थोरवे, रामचदंर पिता बालानाथ आईके, गणेशपिता बालानाथ मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 14 मार्र्च 2019 को 14.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर साईन् नगर मुसाखेडी से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, साईन नगर मुसाखेडी निवासी तुफान पिता कमल सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 14 मार्र्च 2019 को 21.25 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जाकिर कमेटी हाल के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 115 जुना रिसाला उर्दु स्कुल के पास निवासी लक्ष्मीनारायण पिता गोपीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 14 मार्र्च 2019 को 13.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिरपुर माता मंदिर के पास धार रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, माता मंदिर के पास डायमंड पैलेस निवासी राहुल पिता मुकेश बैरागी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से संतूर जप्त किया गया।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 14 मार्र्च2019 को 13.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेती मंडी चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, आई 40 दिग्विजय नगर अहीरखेडी मल्टी द्वारकापुरी निवासी विजय पिता हीरालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।



अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिले, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 मार्च 2019-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 14 मार्च 2019 को 22.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दरगाह के सामनें ग्राउंड खजराना से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, सिरपुर बाग मदरसा के पास थाना चदंन नगर निवासी फैजल पिता हबीब को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 14 मार्च 2019 को 22.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पीलिया खाल सुपारी वाली गली से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 252 दुर्गा नगर के पास कुशवाह नगर बाणगंगा निवासी राकेश पिता स्व नारायण कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।