Wednesday, June 9, 2010

क्राइम ब्रांच द्वारा अन्तरप्रांतीय चोर गिरोह का पर्दाफाश

इन्दौर- दिनांक ०९ जून २०१०- पुलिस अधीक्षक (पूर्व/अपराध) श्री मकरंद देउस्कर ने बताया कि अति. पुलिस अधीक्षक (अपराध) अरविन्द तिवारी के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) जितेन्द्रसिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर उक्त टीम के सहायक उप निरीक्षक संतोष कुमार पांडेय, आर. विनोद शर्मा आर. मनोज राठौड़, आर. रामपाल, आर. इफतैखार एंव आर. अरविन्द को मोबाइल चोरों को पकड़ने के लिये हिदायत दी। शहर के बाहरी क्षेत्रों में डेरे बनाकर रहने वाले पारदी जाति वर्ग के लोगों से पूछताछ के दौरान थाना जूनीइंदौर के थाना प्रभारी आनंद यादव एंव अपराध शाखा की टीम ने कई मोबाइल फोन एंव नकबजनी की वारदातों का खुलासा किया हैं। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि टॉवर चौराहा पर कुछ लोगों द्वारा कम दामों में मोबाइल बेच रहे हैं सूचना क्राइम ब्रांच की टीम व थाना प्रभारी आनंद यादव द्वारा १.आरोपी जय पिता संतोषसिंह उर्फ नायलोन शिंदे १९ साल नि. गोल्डन चौकी, बड़ौदा (गुजरात)  २. युवराज उर्फ बिट्टू पिता बादल उर्फ सुर्या उर्फ रेड्डी पारदी नि. दवाखाने के पीछे ग्राम आकोट जिला अकोला ३. बिच्छू पिता बाबू उर्फ अरशद जाति पारदी नि. सदर को पकड़ा, उनसे कड़ाई से पूछताछ करने पर इन लोगों ने बताया कि हम पारदी लोग अलग अलग राज्यों में जाकर दिन भर घूमकर रूद्राक्ष की माला बेचते हैं, एंव जगह की टोह लेकर रात्रि में उस जगह पर चोरी करने के लिये जाते हैं हमने अभी तक सूरत, अहमदाबाद, बड़ौदा, जयपुर अकोला मुम्बई जाकर वहां डेरा डालकर रहते हैं एंव वारदात करने के बाद अपना डेरा किसी ओर शहर में डाल देते हैं । उन्होने ने बताया कि हमारे परिवार के छोटे बच्चे दिन में रूद्राक्ष की माला बेचने के साथ-साथ मोबाइल एंव पर्स भी चुराने का काम करते हैं, उनकी कुछ महिलाए भी लूट के अपराध में रतलाम में बंद हैं, वे अपने गिरोह के सदस्यों का घटना करने के बाद दूसरे शहर में पहुंचकर अपना नाम बदल लेते हैं। इनका एक साथी कमलेश पिता रणजीत मालवीय ३२ साल नि. बेरछा इन लोगों के चोरी के माल को खरीदने एंव बेचने का काम करता हैं इनको पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर इनकी जमानत भी यहीं करवाता था। वह इनकी रतलाम में बद महिलाओं की जमानत के लिये आया था जिन्हें क्राइम ब्रांच की टीम ने धरदबोचा। इनकी निशानदेही पर इन्होंने थाना राजेन्द्रनगर की एक नकबजनी जिसमें इन्होंने सोने चांदी की जेवरात एंव इंदौर शहर से चुराये ३८ मोबाइल कीमती करीबन १,५०,०००/- के बरामद किये गये हैं इनसे नपुअ कोतवाली रघुवंशी एंव थाना राजेन्द्रनगर थाना प्रभारी जंयतंिसंह राठौड़ एमजी रोड़ की ज्वेलर शॉप पर हुई चोरी के संबध में पूछताछ कर रहे हैं, इनसे ओर भी कई घटनाओं के खुलासा होने की संभावना हैं।

मकान मे चोरी करने की नियत से घुसा बदमाश गिरफ्तार

    इन्दौर- दिनांक ०९ जून २०१०- पुलिस मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक ८ जून २०१० को १०.४५ बजे ९८/११३ सुभाषमार्ग कण्डेलपुरा इन्दौर निवासी निर्मल पिता महेशचन्द (३०) की रिपोर्ट पर राकेश पिता नारायण श्रीवास (२०) निवासी स्कीम नं० ५१ इन्दौर के विरूद्ध धारा ३७९.५११ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक ८ जून २०१० के १० बजे फरियादी की श्रीराम पान कार्नर कण्डेलपुरा इन्दौर स्थित दुकान मे चोरी करने की नियत से आरोपी राकेश श्रीवास ने प्रवेश किया था जिसे फरियादी द्वारा आसपास के लोगो की मदद से मौके पर ही पकड लिया।पुलिस मल्हारगंज द्वारा आरोपी राकेश श्रीवास पिता नारायण श्रीवास को गिरफ्तार कर लिया हैं तथा आरोपी से अभी अन्य वारदातो के सम्बध मे पूछताछ की जा रही हैं इससे अन्य और भी वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।

०६ आदतन अपराधी एवं २० संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०९ जून २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०६ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा २० संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

५४ गिरफ्तारी व १३० जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर- दिनांक ०९ जून २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ५४ गिरफ्तारी व १३०, जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ५४ गिरफ्तारी व १३०, जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित सात गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०९ जून २०१०- पुलिस रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक ०८ जून २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लूनियापुरा कब्रस्तान  इन्दौर से स्कूटर क्रंमाक एमपी-०९/ जेंजे/१३६५ पर अवैध रूप से शराब ले जाते हुए यही जबरन कालोनी के रहने वाले लखन पिता पे्रमलाल वर्मा (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से दो हजार रूपये कीमत की २०० क्वाटर देशी कच्ची शराब एवं उक्त स्कूटी बरामद की गई।पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०८ जून २०१० को शनि मन्दिर के पास मरीमाता चौराहा बाणगंगा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही कर्मानगरइन्दौर निवासी जीतू ठाकुर पिताकमलसिह (३७) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक हजार ६८० रूपये कीमती की दो पटी बीयर बरामद की गई।पुलिस पलासिया द्वारा कल दिनांक ०८ जून २०१० को बिचोली काकड़ इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले चिन्तामणी पिता सुरेश (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की।पुलिस चन्दननगर द्वारा कल दिनांक ०८ जून २०१० को धार रोड वन विभाग नाका के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही भारत गैस गोडाउन के पास मयूरनगर इन्दौर निवासी मुकेश पिता रामसिह ठाकुर (४२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की।पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक ०८ जून २०१० को ग्राम चन्द्रावती गंज से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ग्राम हांसाखेडी के रहने वाले बाबूलाल पिता मोहनलाल भोई (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की।पुलिस हातोद द्वारा कल दिनांक ०८ जून २०१० को बलाई मोहल्ला हातोद से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाली श्यामूबाई पति कैलाश (४०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की।पुलिस खुडैल द्वारा कल दिनांक ०८ जून २०१० को ग्राम रादरा खुडैल मे अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ग्राम रादरा निवासी संतोष पिता रामसिह कलौता (३४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२ बाटल बीयर बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों का गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/सट्टा खेलते हुए सात जुऑरी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०९ जून २०१०- पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक ०८ जून २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बैकरीगली पाटनीपुरा इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले मदनलाल, सुनील, कमलेश, तथा चन्दूलाल को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४८०रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।    पुलिस पलासिया द्वारा कल दिनांक ०८ जून २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बडी ग्वालटोली खटीक मोहल्ला इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही ३३६ खटीक मोहल्ला बडी ग्वालटोली इन्दौर निवासी बच्चन पिता दुलीलाल सिलावट, तथा कमल पिता प्रकाश धनगर को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से दो हजार १३५ रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक ०८ जून २०१० को चोईथराम सब्जी मण्डी के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही १०४ मार्तण्डनगर इन्दौर निवासी धर्मेन्द्र पिता काशीराम सांवरिया (२१) को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६०० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई।पुलिस द्वारा सभी आरोपियों का गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध १३ जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

दहेज प्रताडना के मामले में पति सहित चार के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

   इन्दौर- दिनांक ०९ जून २०१०- पुलिस बाणगंगा द्वारा दिनांक ०८ जून २०१० को २०.३० बजे श्रीमती दीपाबाई पति कन्हैयालाल पाटीदार (२७) निवासी २१३/२ कर्मानगर इन्दौर की रिपोर्ट पर नयापुरा जिला देवास के रहने वाले इसके पति कन्हैयालाल पिता राजाराम, ससुर राजाराम, सास गीताबाई तथा संगीताबाई के विरूद्ध धारा ४९८ए. ५०६.३४ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि फरियादिया की शादी ११ मई २००६ को कन्हैयालाल के साथ हुई थी। फरियादिया श्रीमती दीपाबाई को  शादी में उसके पिता ने यथा संभव दहेज दिया था इसके बावजूद महिला का पति कन्हैयालाल पिता राजाराम, ससुर राजाराम, सास गीताबाई तथा संगीताबाई द्वारा दहेज मे नगद लाने की बात को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर, जान से मारने की धमकी देते रहते हैे।पुलिस बाणगंगा द्वारा फरियादी की रिपोर्ट पर इसके पति कन्हैयालाल पिता राजाराम, ससुर राजाराम, सास गीताबाई तथा संगीताबाई के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।