Saturday, June 10, 2017

अपहरण के प्रकरण में फरार आरोपी व शराब ठेकेदार दीपक जायसवाल एवं अर्जुन ठाकुर गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 10 जून 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा फरार व ईनामी बदमाशो को पकडने हेतु विशेष प्रयास कर, प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। इस पर पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्रीयुसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमरेन्द्र सिहं के व्दारा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्राँच एंव थाना प्रभारी क्राईम ब्राँच की टीमों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
विगत दिनों पुलिस थाना लसूड़िया क्षेत्रान्तर्गत लसूडिया कांकड में अवैध शराब बेचने को लेकर आरोपीगण बंदूक की नोंक पर संदीप राय का अपरहरण कर ले गये थे, जिस पर से थाना लसूडिया पर अप क्र. 327/17 धारा 365,34 भादवि एवं 25 आर्मस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था तथा मौके से चार आरोपी 1. इन्द्रराज सिंह पिता प्रेम सिंह दांगी निवासी ग्राम मुर्रा विदिशा, 2. माणक पिता जगन्नाथ पटेल निवासी परडलई थाना जयसिंह नगर सागर, 3. समीर नामा पिता ललित नामा निवासी अकलेरा जिला झालावाड राजस्थान तथा 4. राहुल पिता बलराम यादव निवासी गुर्जर मोहल्ला गौतमपुरा को गिरफ्तार किया गया था। प्रकरण में अन्य आरोपी दीपक जायसवाल, अर्जुन ठाकुर, शैलेन्द्र जायसवाल घटना दिनांक से फरार थे ।
            फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु क्राईम ब्रांच की एक टीम का गठन किया आरोपियों की सूचना मुखबिर व्दारा प्राप्त होने पर क्राईम ब्रांच कीटीम व्दारा बायपास अरण्डिया गांव के पास आरोपियों दीपक जायसवाल पिता स्व.हरिप्रसाद जायसवाल उम्र 29 साल निवासी बूड़ी बरलई थाना क्षिप्रा एवं अर्जुन पिता छत्तरिंसह ठाकुर उम्र 32 साल नि. ग्राम बूड़ी बरलई को मारूती सुजुकी नम्बर MP-09/CS-9420 स्कार्पियो MP-17/AB-9999 में घूमते समय, पुलिस थाना क्षिप्रा की मदद से घेराबंदी कर पकडा जाकर आरोपियों को थाना लसूडिया के सुपुर्द किया गया।
            आरोपीगण से पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि, घटना के पश्चात सिहोर, रतलाम, उज्जैन, देपालपुर एंव नाथव्दारा में अलग-अलग समय में रहकर फरारी काटी है। आरोपी दीपक जायसवाल, अर्जुन ठाकुर, शैलेन्द्र जायसवाल तीनों आपस मे मिलकर शराब के ठेके लेते है वर्तमान मे बूढी बरलई डकाच्या ग्रुप का शासकीय ठेका उनके ही पास है,  साथ ही देपालपुर, बेटमा, उज्जैन में भी आरोपीगण की शराब ठेकों में हिस्सेदारी होने की जानकारी प्राप्त हो रही है। 

            आरोपी अर्जुन ठाकुर के विरुद्ध थाना क्षिप्रा पर मारपीट, बलात्कार, आर्मस एक्ट के कई प्रकरण दर्ज हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि फरारी के दौरान आरोपियों को किसने शरण दी उनके खिलाफ भीवैधानिक कार्यवाही की जावेगी। एक अन्य फरारी आरोपी शैलेन्द्र जायसवाल की तलाश की जा रही है उसे भी शीघ्र गिरफ्तार किया जावेगा।


इन्दौर शहर का भू-मफिया एवं फरार व ईनामी बदमाश साजिद चंदनवाला, क्राईम ब्राँच की गिरफ्त मे


इन्दौर-दिनांक 10 जून 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा फरार व ईनामी बदमाशो को पकडने हेतु विशेष प्रयास कर, प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। इस पर पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमरेन्द्र सिहं के व्दारा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्राँच एंव थाना प्रभारी क्राईम ब्राँच की टीमों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी अनिल सिंह चौहान की टीम द्वारा थाना क्षिप्रा के अप क्र 9/17 धारा 307,294,506,34,109,120-बी भादवि एंव 30 आर्म्स एक्ट व 3(2),5(क) एससी एसटी एक्ट के फरार व ईनामी बदमाश आरोपी साजिद चंदनवाला पिता दाऊदखाँन चंदनवाला उम्र 50 साल निवासी 72/2 रानीपुरा इन्दौर की तलाश की जा रही थी। टीम व्दारा आरोपी की तलाश इन्दौर शहर एंव आस पास के जिलो मे की गई व मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इस दौरान 10.06.17 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी साजिद चंदनवाला को रीगलचौराहे पर से पकडा गया। आरोपी साजिद चंदनवाला की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर व्दारा 5000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।
आरोपी से पुछताछ करने पर उसके व्दारा बताया गया की उसका जमीन सम्बन्धी विवाद ग्राम पुवाडलादाई क्षिप्रा मे चल रहा था, जिसमे उसके साथी मुन्नालाल के साथ मिलकर मुन्नालाल कुशवाह व्दारा आशीष पिता कान्तिलाल उम्र 23 साल नि. ग्राम पुवाडलादाई को जान से मारने की नीयत से गोली मारी थी। आरोपी साजिद चंदनवाला इन्दौर शहर का कुखयात बदमाश है, जो पूर्व मे चंदन का बहुत बडा तस्कर रहा है। आरोपी इन्दौर शहर मै दैनिक आगाज चंदन नाम से अखबार निकालता है एंव अखबार चलाने की आड मे इन्दौर शहर के भूमफिया से मिलकर जमीनो के लेनदेन के मामलो मे हेराफेरी करता है। आरोपी पूर्व मे फरारी के दौरान पुलिस पार्टी व्दारा पकडने के प्रयास करने पर कई बार पुलिस पर जानलेवा हमला कर चुका है। इस सम्बन्ध मे पूर्व मे भी कई बार इसके ऊपर विभिन्न प्रकरणो मे ईनाम घोषित किया जा चुका है। आरोपी के विरूद्ध इन्दौर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रो मे अवैध वसूली के कई अपराध पंजीबद्ध है और आरोपी यह वसूली अपने अखबार मे झूठी खबरछापने का डर दिखाकर करता है, जिसके कारण लोग इसकी शिकायत नही करते है।
आरोपी साजिद चंदनवाला कांग्रेस पार्टी के कई पदो पर रह चुका है। आरोपी के विरूद्ध इन्दौर शहर के विभिन्न थानों मे जान से मारने व बलवा करने एंव आर्म्स एक्ट आदि के करीब 50 प्रकरणो मे बन्द हो चुका है । आरोपी साजिद चंदनवाला थाना क्षिप्रा के  उक्त अप क्र 9/17 के प्रकरण मे करीब 6 माह से इन्दौर एंव आस पास के क्षेत्रो मे फरारी काट रहा था, जिसकी तलाश में क्राईम ब्रांच की टीम लगी हुई थी, जिसे आज उक्त आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना क्षिप्रा के सुपुर्द किया गया है।

उक्त शातिर बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच की टीम का सराहनीय भूमिका रही।


मकान मालिक के घर में चोरी करने वाला निकला पूर्व गांजा तस्कर,


इन्दौर-दिनांक 10 जून 2017-पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा एक पूर्व गांजा तस्कर को उसके मकान मालिक के घर पर चोरी करने के अपराध में पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
थाना आजाद नगर क्षेत्रान्तर्गत आजाद नगर में रहने वाली नफीसा बानो पति जावेद अली उम्र 40 वर्ष ने उसके घर मे से दो सोने की अगूंठी और एक सोने की चैन होने की रिपोर्ट थाने पर की गयी थी। जिस पर पुलिस थाना आजादनगगर द्वारा अपराध क्रं 194/17 धारा 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मकान मे रहने वाले किरायेदार अमजद पिता मुस्ताख जाति शाह उम्र 26 वर्ष नि इ सेक्टर चंदन नगर, जो की हाल ही मे चंदन नगर से यहापर किराये से रहने आया है। उससे पुलिस ने पूछताछ किया तो पहले तो उसने चोरी से इंकार किया गया, लेकिन सखती से पूछने पर उसने ही उक्त चोरी करना कबूल कर लिया। पुलिस थाना आजाद नगर की टीम द्वारा आरोपी के संबंध में जानकारी निकाली गयी तो पता चला कि उक्त किरायेदार अमजद विगत दिनो थाना चंदन नगर मे गांजा बैचते गिरफ्तार हुआ था। जिस पर थाना चंदन नगर द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने पर वह पुलिस की नजर से बचने के लिये यहां पर आजादनगर मे वह नफीसा बानो के मकान मे किराये से परिवार सहित रहने आया था। उसने जिस मकान मे रहता था उसी मे मौका पाकर दो सौने की अगूंठी और एक सोने की चैन को चोरी कर लिया था।
            आऱोपी से चोरी गयी दो सोने की अंगुठी, एक सोने की चैन कीमती 65.000 रुपये के आभुषण बरामद कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायालय मे पेश किया जा रहा है। आरोपी से और भी मामले मे पूछताछ की जा रही है।

उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजाद नगर श्री के.एल. दांगी व उनकी टीम के उनि मनोज कटारिया, आर विश्वास, आर राजकुमार, तथा आऱ मुजफ्फर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 47 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 10 जून 2017 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 09 मई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 24 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
02 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 जून 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09 मई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी तथा 56 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 10 जून 2017-इन्दौर पुलिसपूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 मई 2017 को 05 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी तथा 56 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 जून 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 09 जून 2017 को 14.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नीलाकाश स्कूल के पास न्यू गोविंद कालोनी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 52 पंचशील नगर जूनी इंदौर निवासी राहुल उर्फ नाइट्रा पिता रामचंद्र हार्डिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 10 जून 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 02 मई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथाअपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 23 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 जून 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09 मई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी तथा 61 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 10 जून 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 मई 2017 को 03 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी तथा 61 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 जून 2017- पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कलदिनांक 09 जून 2017 को 21.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बरलाई जागीर हतुनिया रोड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, गौतमपुरा इंदौर निवासी अमृत पिता जगदीश गुर्जर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 50 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।

पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।