इन्दौर-दिनांक
10 जून 2017-पुलिस
उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा फरार व ईनामी बदमाशो को
पकडने हेतु विशेष प्रयास कर, प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश
दिये गये है। इस पर पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन
में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमरेन्द्र सिहं के व्दारा उप पुलिस अधीक्षक
क्राईम ब्राँच एंव थाना प्रभारी क्राईम ब्राँच की टीमों को इस दिशा मे प्रभावी
कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी अनिल सिंह चौहान की
टीम द्वारा थाना क्षिप्रा के अप क्र 9/17
धारा 307,294,506,34,109,120-बी भादवि एंव 30
आर्म्स एक्ट व 3(2),5(क) एससी एसटी एक्ट के फरार व ईनामी
बदमाश आरोपी साजिद चंदनवाला पिता दाऊदखाँन चंदनवाला उम्र 50
साल निवासी 72/2 रानीपुरा इन्दौर की तलाश की जा रही
थी। टीम व्दारा आरोपी की तलाश इन्दौर शहर एंव आस पास के जिलो मे की गई व मुखबिर
तंत्र को सक्रिय किया गया। इस दौरान 10.06.17 को
मुखबिर की सूचना पर आरोपी साजिद चंदनवाला को रीगलचौराहे पर से पकडा गया। आरोपी
साजिद चंदनवाला की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर व्दारा 5000
रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।
आरोपी से पुछताछ करने पर उसके व्दारा बताया गया
की उसका जमीन सम्बन्धी विवाद ग्राम पुवाडलादाई क्षिप्रा मे चल रहा था, जिसमे
उसके साथी मुन्नालाल के साथ मिलकर मुन्नालाल कुशवाह व्दारा आशीष पिता कान्तिलाल
उम्र 23 साल नि. ग्राम पुवाडलादाई को जान से मारने की
नीयत से गोली मारी थी। आरोपी साजिद चंदनवाला इन्दौर शहर का कुखयात बदमाश है, जो
पूर्व मे चंदन का बहुत बडा तस्कर रहा है। आरोपी इन्दौर शहर मै दैनिक आगाज चंदन नाम
से अखबार निकालता है एंव अखबार चलाने की आड मे इन्दौर शहर के भूमफिया से मिलकर
जमीनो के लेनदेन के मामलो मे हेराफेरी करता है। आरोपी पूर्व मे फरारी के दौरान
पुलिस पार्टी व्दारा पकडने के प्रयास करने पर कई बार पुलिस पर जानलेवा हमला कर
चुका है। इस सम्बन्ध मे पूर्व मे भी कई बार इसके ऊपर विभिन्न प्रकरणो मे ईनाम
घोषित किया जा चुका है। आरोपी के विरूद्ध इन्दौर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रो मे
अवैध वसूली के कई अपराध पंजीबद्ध है और आरोपी यह वसूली अपने अखबार मे झूठी
खबरछापने का डर दिखाकर करता है, जिसके कारण लोग इसकी शिकायत नही करते
है।
आरोपी साजिद चंदनवाला कांग्रेस पार्टी के कई
पदो पर रह चुका है। आरोपी के विरूद्ध इन्दौर शहर के विभिन्न थानों मे जान से मारने
व बलवा करने एंव आर्म्स एक्ट आदि के करीब 50
प्रकरणो मे बन्द हो चुका है । आरोपी साजिद चंदनवाला थाना क्षिप्रा के उक्त अप क्र 9/17 के
प्रकरण मे करीब 6 माह से इन्दौर एंव आस पास के क्षेत्रो
मे फरारी काट रहा था, जिसकी तलाश में क्राईम ब्रांच की टीम
लगी हुई थी, जिसे आज उक्त आरोपी को पकड़ने में सफलता
प्राप्त हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना
क्षिप्रा के सुपुर्द किया गया है।
उक्त शातिर बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ
अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच की टीम का सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment