Tuesday, December 22, 2020

· एक साल पहले जीतू सोनी के निवास पर कार्यवाही के दौरान शासकीय कार्य मे बाधा डालने वाला एक फरार आरोपी थाना कनाड़िया पुलिस की गिरफ्त में।

 ·        आरोपी घटना के बाद ही इंदौर से भाग कर गुना जिले में काट रहा था फरारी।

 

इंदौर - दिनांक 22 दिसंबर  2020- लगभग एक साल पहले कनाड़िया रोड पर स्थित जीतू सोनी के निवास पर आई टी एक्ट के एक प्रकरण में सर्च वारंट लेकर गए पुलिस दल के साथ जीतू सोनी के पुत्र विक्की सोनी एवं भतीजे लकी सोनी के साथ मिलकर शासकीय कार्य मे बाधा  पहुंचाने वाले व घटना के बाद से ही लगभग एक साल फरार चल रहे एक आरोपी घनश्याम पिता गोपाल बाल्मिक उम्र 25 साल निवासी ग्राम परांठ थाना बमोरी जिला गुना को बीती रात उप निरीक्षक बलवीर सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में थाना कनाडिया के एक पुलिस दल द्वारा गुना से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी घनश्याम घटना के वक्त जीतू सोनी के यहां सुरक्षा कर्मी के रूप में कार्य करता था तथा घटना के बाद से ही इंदौर छोड़कर फरार हो गया था जिसकी सरगर्मी से पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में थाना कनाडिया के उपनिरी.बलवीर सिंह ने मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस दल के साथ ग्राम परांठ जिला गुना जाकर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।इस मामले में थाना कनाडिया मे अप. क्र 603/2019 धारा 353,34 भादवि पंजीबद्ध है।    

        उक्त सराहनीय कार्यवाही में उप निरी. बलवीर रघुवंशी ,आर. मोनू सिंह की महत्तवपूर्ण भुमिका रही है।

इतवारिया बाजार कांच मंदिर के पास रंग महल में स्थित दुकान में हुई सनसनीखेज लूट का खुलासा, वारदात कों अंजाम देने वाले दो मुख्य आरोपी पुलिस थाना मल्हारगंज की गिरफ्त में।

  

·      दुकान में घुसे बदमाशों ने दुकान मालिक को बंधक बनाकर, दिया था लूट को अंजाम।

·      असली पिस्टलनुमा दिखने वाले लाईटर से दुकानदार को धमकाकर, सोने की चेन व रूपये लूट कर आरोपी हो गये थे फरार।

·      आरोपी राहुल गुप्ता है शातिर बदमाश, जिसके विरूद्ध पूर्व में भी कई अपराध है पंजीबद्ध।

·      आरोपियों द्वारा थाना मण्डलेश्वर जिला खरगोन में की गयी मोबाइल लूट की घटना का भी हुआ खुलासा।

 

इंदौर- दिनांक 22 दिसम्बर 2020- पुलिस थाना मल्हारगंज क्षेत्रअंतर्गत कांच मदिर के पास शादी की शेरवानी व कपड़े आदि की दुकान पर दिनांक 18 दिसंबर 2020 को शाम के समय दो युवक ने दुकान में प्रवेश किया तथा दुकान मालिक से शेरवानी दिखाने की बात करते है तथा और अन्य कपड़े दिखाने की कहकर उसे अंदर जाने के लिए बाध्य करते हैं, जैसे ही दुकान मालिक अंदर गया, एक लड़के ने पीछे से आकर उसे पटक कर दबोचा तथा उसे पिस्टलनुमा जैसा हथियार दिखाकर उसकी सोने की चेन खींची व जेब तथा गल्ले के पैसे निकाले व आरोपियों के द्वारा देखने वाली शेरवानी तथा एक अन्य शेरवानी भी ले गये। इतने में एक आरोपी की नजर सीसीटीवी कैमरे पर पड़ी तो उसने दुकान के अंदर आकर सीसीटीवी का डी.बी.आर. भी निकाल लिया, ताकि उन्हें कोई पहचान न सके।

                घटना अत्यधिक संवेदनशील तथा सनसनीखेज होने से पुलिस की टीम तथा वरिष्ठ अधिकारी सहित उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर भी घटना स्थल पहुंचे। घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया तथा घटना की गंभीरता को देखते हुए वृहद स्तर पर टीम बनाकर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश देकर योजनाबद्ध रूप से लगाया गया। विवेचना के दौरान आसपास के सीसीटीवी कैमरे देखने पर यह ज्ञात हुआ कि घटना में दो नहीं बल्कि तीन आरोपी शामिल है, एक अन्य आरोपी बाहर खड़ा था, जो भागते समय तीनों साथ दिखे। शहर के बीचो बीच अत्यधिक सनसनीखेज घटना शाम के समय होने से निश्चित ही पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण घटना थी साथ ही कोई अन्य साक्ष्य प्रारंभिक तौर पर उपलब्ध नहीं था यहां तक की सीसीटीवी कैमरे की डी.वी.आर. भी आरोपी द्वारा ले जाया गया था।

                घटना की गंभीरता को देखते हुए उप पुलिस महा निरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायण मिश्र व पुलिस अधीक्षक इंदौर पश्चिम श्री महेशचंद जैन के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री प्रशांत चैबे व नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्री जयंत राठौर के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी मल्हारगंज प्रीतम ठाकुर के नेतृत्व में पृथक-पृथक टीम गठित की गई। टीमों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से घटना की पतारसी तथा विभिन्न सक्रिय अपराधियों से पूछताछ उनकी गतिविधियों को ट्रैक किया गया। लगभग ढाई सौ सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे गए तथा विभिन्न थानों में 100 से अधिक अपराधियों से पूछताछ की गई तो घटना का खुलासा हो सका। गिरफ्तार आरोपी 1- नरेंद्र उर्फ सरदार पिता संतोष चैहान उम्र 27 वर्ष निवासी कुंदन नगर थाना द्वारकापुरी इन्दौर 2-राहुल पिता राजेश गुप्ता उम्र 24 वर्ष निवासी परदेसी पुरा थाना परदेशीपुरा फरार आरोपी हेमू उर्फ हेमंत पिता पहलाद पाल उम्र 25 वर्ष निवासी परदेसीपुरा इन्दौर को एक सोने की चेन, सीसीटीवी कैमरे डी.वी.आर. की हार्ड डिस्क व दुकान से ली गयी शेरवानी तथा रुपए 6400 नगदी सहित टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी लेने पर पता चला कि, आरोपी राहुल पिता राजेश गुप्ता के विरूद्ध (1) अपराध क्रमांक 492/2019 घारा 379 भादवि थाना मल्हारगंज इन्दौर (2) अपराध क्रमांक 451/2019 धारा 379 भादवि थाना मल्हारगंज इन्दौर (3) अपराध क्रमांक 250/2017 धारा 307, 34 भादवि बाद 302 भादवि थाना लसूडिया जिला इन्दौर में अपराध पंजीबद्ध होना पाये गये।

                पूछताछ पर आरोपियों द्वारा जिला खरगोन थाना मंडलेश्वर में की गयी वारदात का भी खुलासा हुआ है, जिसमें आरोपियों ने ग्राम बाघ धरा थाना मंडलेश्वर के फरियादी राहुल बारिया के साथ भी दिनांक 16.12.2020 को उपरोक्त आरोपियों द्वारा मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था जिस पर से थाना मंडलेवर में अपराध क्रमांक 517/20 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था जिसमें मिले फुटेज के आधार पर एवं पूछताछ पर उक्त लूट की घटना को भी आरोपियों द्वारा कारित करना स्वीकार किया गया है।

 

                उपरोक्त सनसनीखेज घटना का खुलासा करने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मल्हारगंज श्री प्रीतम सिंह ठाकुर, उनि आमोद वसुनिया, आरक्षक 1066 जितेंद्र सोलंकी, आरक्षक 3336 अर्जुन, आरक्षक 3164 दीपू यादव, आरक्षक 744 कृष्ण त्रिपाठी, आरक्षक 620 गौरव जाट की उल्लेखनीय भूमिका रही। उक्त सराहनीय कार्य करने वाली टीम को श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा 20 हजार रू. के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।





अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी व बिक्री करने वाले 03 आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।


·        आरोपियों से कुल 120 ग्राम ब्राउन शुगर (कीमती करीबन 12 लाख रू) बरामद।

·        तस्करी में प्रयुक्त चार पहिया वाहन स्विफ्ट सहित 49 हजार 200 रू नगदी भी बरामद।

·        राजस्थान से जुड़ें हैं तस्करों के तार।

·        सरगना पूर्व में गोंदिया नागपुर और किशनगंज में भी अफीम के साथ हो चुका है गिरफ्तार, जमानत पर हुआ था रिहा।

·        पिता-पुत्र, अपने परिचित के साथ मिलकर करते थे मादक पदार्थ का गोरखधंधा, मंदसौर निवासी परिचित तस्करी व बिक्री में करता था सहयोग।

·        विस्तृत पूछताछ जारी, अन्य लोगों के बारे में सुराग मिलने की संभावना।

 

इंदौर- 22 दिसंबर 2020 - पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र  द्वारा पुलिस मुख्यालय भोपाल के दिशा निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री विजय खत्री के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री गुरूप्रसाद पाराशर द्वारा अवैध मादक पदार्थों की खरीदी बिक्री, तस्करी आदि करने वाले आरोपियों के संबंध में सूचना संकलन कर उनकी धरपकड़ करने हेतु क्राईम ब्रांच के टीम प्रभारियों को समुचित निर्देश दिये गये।

 

          इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि पीथमपुर किशनगंज क्षेत्र में एक वयक्ति सफेद रंग की स्विफ्ट कार से घूम घूम कर अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की ग्राहकों को डिलीवरी कर रहा है, सूचना पर क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम पीथमपुर किशनगंज ईलाके में भ्रमण व निगरानी हेतु रवाना हुई जहां पर पतारसी कर संदेही वाहन सफेद रंग की कार MP 09 CX 9755 नजर आने पर श्री सिटी कॉलोनी गेट से 100 मीटर दूरी पर रोककर चेक किया जिसमें मोहम्मद सउद पिता मोहम्मद युसूफ उम्र 59 वर्ष निवासी 216 चौपाटी भाटखेड़ी महू जिला इंदौर सवार था। आरोपी के पास अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर होने की सूचना पर विधिवत कार्यवाही करते हुये आरोपी की तलाशी ली गई जिसके पास से 50 ग्राम ब्राउन शुगर व 43 हजार 500 रू नगद बरामद हुये। ब्राउन शुगर को बेच बेच कर यह पैसे आरोपी ने ग्राहकों से लिये थे। अवैध मादक पदार्थ बेचने के जुर्म में आरोपी मोहम्मद सउद को गिरफ्तार किया जाकर कार MP 09 CX 9755 तथा नगदी को भी जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना क्राईम ब्रांच जिला इंदौर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 08/21 के तहत अपराध क्रमांक 16/20 कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया है।

 

           आरोपी से की गई पूछताछ में अन्य तस्करों के संबंध में सुराग मिले जिसके विषय में आवष्यक सभी बिंदुओं पर पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि आरोपी मोहम्मद सउद अपने पुत्र समूद मेहर तथा मंदसौर निवासी उसके परिचित जाउद्दीन के साथ मिलकर राजस्थान से ब्राउन शुगर लाकर इंदौर तथा इसके आसपास के अन्य सीमावर्ती जिलों में सप्लाय करते थे। मो0 सउद ने पूछताछ में कबूला कि वह इंदौर, महू, पीथमपुर व किशनगंज आदि क्षेत्रों में ब्राउन शुगर अवैध रूप से बेचता था तथा उसका पुत्र 2. समूद मेहर पिता मो0 समूद उम्र 32 वर्ष निवासी 216 चौपाटी भाटखेड़ी महू जिला इंदौर 3. जाउद्दीन मेहर पिता कादिर मेहर निवासी लादूना थाना सीतामउ जिला मंदसौर  हाल मुकाम विश्वासनगर बंजारी थाना किशनगंज इंदौर भी इसके सहयोगी हैं जोकि सभी तीनों मिलकर ब्राउन शगुर सप्लाय का काम करते हैं। आरोपी मो0 समूद ने बताया कि समूद व जाउददीन भी ब्राउन शुगर लेकर सप्लाय करने निकले हैं जिनकी पतारसी हेतु क्राईम ब्रांच की एक अन्य टीम केा रवाना किया जिसने आरोपी समूद मेहर व जाउद्दीन को महू-पीथमपुर रोड पर पेट्रोल पंप के पास से पतासाजी कर पकड़ा जिनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से क्रमशः 3040 ग्राम कुल 70 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर व 5300 रू नगद व 02 मोबाईल फोन तथा टार्च बरामद हुये हैं।

        आरोपी समूद मेहर पिता मो0 सउद व जाउद्दीन पिता कादिर मेहर को हिरासत में लिया जाकर थाना क्राईम ब्रांच में अपराध क्रमांक 17/20 धारा 08/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया जाकर विवेचना में लिया गया है।

        आरोपी मोहम्मद सउद पूर्व में भी थाना देवरी जिला गोंदिया नागपुर महाराष्ट्र में भी 03 किलो अफीम की खेप के साथ पकड़ा जा चुका है जोकि वर्तमान में जमानत पर बाहर है इसके अलावा एक बार थाना किशनगंज द्वारा भी मादक पदार्थों की खरीदी बिक्री के मामले में पकड़ा जा चुका था जबकि उसका पुत्र समूद मेहर पर दुष्कर्म का मामला विचाराधीन है। आरोपी जाउद्दीन इनका परिचित है जोकि मूलतः मंदसौर का रहने वाला है तथा राजस्थान से ब्राउन शुगर की खेप लाने में इन दोनों पिता पुत्र की मदद करने के साथ ही इंदौर के सीमावर्ती जिलों में बेचने में भी मदद करता था।

        तीनों आरोपियों से कुल 120 ग्राम ब्राउन शुगर कीमती करीबन 12 लाख रूपये, 04 मोबाईल फोन, 49 हजार 200 रूपये नगद व एक चार पहिया वाहन जप्त किये गये हैं। आरोपी कहां से मादक पदार्थ लाते थे तथा किन किन लोगों को सप्लाय करते थे? इस संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 73 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 22 दिसंबर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक  21 दिसंबर 2020 के सुबह से आज दिनांक 22 दिसंबर 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 73 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


20 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्ता

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 21 दिसंबर 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 20 आदतन व 12  संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


03 गेैर जमानती 09 गिरफ्तार 17 जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 दिसंबर 2020 को 09 गिरफ्तार 17 जमानती 03 गैर जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।



अवैध शराब सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार  

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 21 दिसंबर 2020 को 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हनुमान मंदिर के पास इन्दौर अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 68बी पुष्प नगर इंदौर निवासी दीपाश्ंाु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 29760 रुपयें कीमत की 18 लीटर अवैध शराब जप्त की गई

पुलिस थाना किशनगंज  द्वारा कल दिनांक 21 दिसंबर 2020 को 15.45 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महाराणा प्रताप ब्रिज के पास अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, संजय नगर निवासी नरेन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 3890 रुपयें कीमत की 15 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 21 दिसंबर 2020 को 20.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खेत ग्राम बढिया इन्दौर सें अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम बढिया निवासी जेताराम मेहरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 24500 रुपयें कीमत की 63 लीटर  व 350 क्वाटर और 07 पेटी अवैध शराब जप्त की गई

पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 21 दिसंबर 2020 को 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विराट नगर मैदान के पास मुसाखेडी से ंइन्दौर अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, मां भगवती मंदिर के पास निवासी जितेन्द्र सोंलकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई


पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 21 दिसंबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मंेमदी दतोदा रोड शमशान के पास और जोश्ीगुराडिया भील मोहल्ला कच्चा रास्ता इदौर अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, वासुदेव पिता मांगीलाल और राजेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से63515 रुपयें कीमत की 105 लीटर व 11 पेटी अवैध शराब जप्त की गई






पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध हथियार सहित, 01 आरोपी गिरफ्तार  

पुलिस थाना भंवरकुअंा द्वारा कल दिनांक 21 दिसंबर 2020 को 16.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रतीक्षा ढाबे के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 123/1 नेहरु नगर  पाटनीपुरा निवासी सुमित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार

 

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 21 दिसबंर 2020 को 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खाली मैदान के पास मित्र बन्धु नगर इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, मदन भाभर , राजकुमार , हर्ष , आशिष, नरेश, शर्मा ,पवन अहिरवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये। 



पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।








● *नशे पर बड़ा प्रहार: अवैध रूप से ब्राउन शुगर बेचने-खरीदने वाले 06 आरोपी कनाड़िया पुलिस ने किए गिरफ़्तार।*

आरोपियों के कब्जे से 32 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद। जप्त मादक पदार्थ का अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य लग. 10 लाख रुपए।*

 

*गिरफ्तार आरोपियों में 02 उज्जैन के। मादक पदार्थ के स्रोत के संबंध में संबंध में सघन पूछताछ जारी।*


 इंदौर दिनांक 21 दिसंबर  2020-    मादक पदार्थों की तस्करी और क्रय - विक्रय करने वाले तत्वों के विरुद्ध पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन श्री योगेश देशमुख एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्रा के द्वारा शहर इंदौर के सभी पुलिस थानों को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी परिप्रेक्ष्य मे पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री विजय खत्री के मार्गदर्शन मेंअति. पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) जोन 2 श्री राजेश रघुवंशी एवं नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री अनिल सिंह राठौर के द्वारा एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है जिसके परिणाम स्वरूप विगत कुछ समय से अनुभाग खजराना  एवं ज़ोन -2 के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरुद्ध पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज थाना कनाड़िया पुलिस को बड़ी मात्रा में अवैध  रूप से ब्राउन शुगर का क्रय विक्रय करते हुए 06 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। आरोपियों के कब्जे से कुल 32 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रूपये है।

     आज दिनांक 21/12/ 2020 को लग.11बजे कनाड़िया पुलिस को मुखबिर से यह सूचना मिली थी उज्जैन से दो युवक अवैध रूप से ब्राउन शुगर लेकर इंदौर आए हुए हैं तथा मित्रबंधु नगर के मैदान में कुछ युवकों को ब्राउन शुगर का विक्रय कर रहे हैं। मुखबिर की उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा दविश देकर अवैध  रूप से ब्राउन शुगर का क्रय विक्रय करते 06 युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है जिनके नाम 1-राजकुमार पिता कैलाश नागर उम्र 20 साल निवासी आदर्श राजीव रतन कॉलोनी थाना नीलगंगा उज्जैन 2- मदन पिता नागूलाल भाबर उम्र 19 साल निवासी कवेलू कारखाना थाना नीलगंगा उज्जैन 3- नरेश तथा अनिल शर्मा उम्र 27 साल निवासी छोटी खजरानी इंदौर 4- सनी उर्फ हर्ष शर्मा पिता दिलीप शर्मा उम्र 25 साल निवासी अनूप नगर इंदौर 5-आशीष पाल पिता नरेंद्र पाल उम्र 25 साल निवासी हुजूर गंज एरोड्रम रोड इंदौर 6- पवन पिता बद्रीलाल उम्र 26 साल निवासी मालवीय नगर इंदौर हैं। प्रारंभिक पूछताछ में जो  तथ्य सामने आए हैं उससे यह बात पुनः स्पष्ट होती है कि नशा किस कदर परिवारों को तबाह कर रहा है। गिरफ़्तार आरोपियों में उज्जैन के रहने वाले दो आरोपियों मे से एक आरोपी चाय की दुकान पर काम करता है और एक आरोपी ढोल बजाता है,परिवार के भरण पोषण के लिए अपनी आमदनी बढ़ाने के फेर में उक्त दोनों युवकों ने यह ग़लत रास्ता अपना लिया। शेष चारों आरोपी भी निम्न मध्यम वर्गीय परिवार से हैं जो कि किशोरावस्था से ही गलत संगत के कारण नशा करने की आदत के शिकार हो गए हैं व छोटे-मोटे काम धंधे करके उनसे जो आय होती है उसे ये अपना नशे का शौक पूरा करने में लगा देते हैं,जबकि इनके परिवार आर्थिक तंगी के शिकार हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों से नशे के स्रोत तथा क्रय विक्रय के संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है।

         उक्त सफल कार्यवाही में थाना कनाड़िया के उप निरी रितेश यादव,उप निरी अविनाश नागर, स उ नि नितिन भालेराव, पटेल, प्रआर. मनोज हिरवे,आर प्रदीप पटेल तथा आर. नीरज गुर्जर  की प्रमुख भूमिका रही है।