Tuesday, December 22, 2020

अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी व बिक्री करने वाले 03 आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।


·        आरोपियों से कुल 120 ग्राम ब्राउन शुगर (कीमती करीबन 12 लाख रू) बरामद।

·        तस्करी में प्रयुक्त चार पहिया वाहन स्विफ्ट सहित 49 हजार 200 रू नगदी भी बरामद।

·        राजस्थान से जुड़ें हैं तस्करों के तार।

·        सरगना पूर्व में गोंदिया नागपुर और किशनगंज में भी अफीम के साथ हो चुका है गिरफ्तार, जमानत पर हुआ था रिहा।

·        पिता-पुत्र, अपने परिचित के साथ मिलकर करते थे मादक पदार्थ का गोरखधंधा, मंदसौर निवासी परिचित तस्करी व बिक्री में करता था सहयोग।

·        विस्तृत पूछताछ जारी, अन्य लोगों के बारे में सुराग मिलने की संभावना।

 

इंदौर- 22 दिसंबर 2020 - पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र  द्वारा पुलिस मुख्यालय भोपाल के दिशा निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री विजय खत्री के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री गुरूप्रसाद पाराशर द्वारा अवैध मादक पदार्थों की खरीदी बिक्री, तस्करी आदि करने वाले आरोपियों के संबंध में सूचना संकलन कर उनकी धरपकड़ करने हेतु क्राईम ब्रांच के टीम प्रभारियों को समुचित निर्देश दिये गये।

 

          इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि पीथमपुर किशनगंज क्षेत्र में एक वयक्ति सफेद रंग की स्विफ्ट कार से घूम घूम कर अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की ग्राहकों को डिलीवरी कर रहा है, सूचना पर क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम पीथमपुर किशनगंज ईलाके में भ्रमण व निगरानी हेतु रवाना हुई जहां पर पतारसी कर संदेही वाहन सफेद रंग की कार MP 09 CX 9755 नजर आने पर श्री सिटी कॉलोनी गेट से 100 मीटर दूरी पर रोककर चेक किया जिसमें मोहम्मद सउद पिता मोहम्मद युसूफ उम्र 59 वर्ष निवासी 216 चौपाटी भाटखेड़ी महू जिला इंदौर सवार था। आरोपी के पास अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर होने की सूचना पर विधिवत कार्यवाही करते हुये आरोपी की तलाशी ली गई जिसके पास से 50 ग्राम ब्राउन शुगर व 43 हजार 500 रू नगद बरामद हुये। ब्राउन शुगर को बेच बेच कर यह पैसे आरोपी ने ग्राहकों से लिये थे। अवैध मादक पदार्थ बेचने के जुर्म में आरोपी मोहम्मद सउद को गिरफ्तार किया जाकर कार MP 09 CX 9755 तथा नगदी को भी जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना क्राईम ब्रांच जिला इंदौर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 08/21 के तहत अपराध क्रमांक 16/20 कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया है।

 

           आरोपी से की गई पूछताछ में अन्य तस्करों के संबंध में सुराग मिले जिसके विषय में आवष्यक सभी बिंदुओं पर पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि आरोपी मोहम्मद सउद अपने पुत्र समूद मेहर तथा मंदसौर निवासी उसके परिचित जाउद्दीन के साथ मिलकर राजस्थान से ब्राउन शुगर लाकर इंदौर तथा इसके आसपास के अन्य सीमावर्ती जिलों में सप्लाय करते थे। मो0 सउद ने पूछताछ में कबूला कि वह इंदौर, महू, पीथमपुर व किशनगंज आदि क्षेत्रों में ब्राउन शुगर अवैध रूप से बेचता था तथा उसका पुत्र 2. समूद मेहर पिता मो0 समूद उम्र 32 वर्ष निवासी 216 चौपाटी भाटखेड़ी महू जिला इंदौर 3. जाउद्दीन मेहर पिता कादिर मेहर निवासी लादूना थाना सीतामउ जिला मंदसौर  हाल मुकाम विश्वासनगर बंजारी थाना किशनगंज इंदौर भी इसके सहयोगी हैं जोकि सभी तीनों मिलकर ब्राउन शगुर सप्लाय का काम करते हैं। आरोपी मो0 समूद ने बताया कि समूद व जाउददीन भी ब्राउन शुगर लेकर सप्लाय करने निकले हैं जिनकी पतारसी हेतु क्राईम ब्रांच की एक अन्य टीम केा रवाना किया जिसने आरोपी समूद मेहर व जाउद्दीन को महू-पीथमपुर रोड पर पेट्रोल पंप के पास से पतासाजी कर पकड़ा जिनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से क्रमशः 3040 ग्राम कुल 70 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर व 5300 रू नगद व 02 मोबाईल फोन तथा टार्च बरामद हुये हैं।

        आरोपी समूद मेहर पिता मो0 सउद व जाउद्दीन पिता कादिर मेहर को हिरासत में लिया जाकर थाना क्राईम ब्रांच में अपराध क्रमांक 17/20 धारा 08/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया जाकर विवेचना में लिया गया है।

        आरोपी मोहम्मद सउद पूर्व में भी थाना देवरी जिला गोंदिया नागपुर महाराष्ट्र में भी 03 किलो अफीम की खेप के साथ पकड़ा जा चुका है जोकि वर्तमान में जमानत पर बाहर है इसके अलावा एक बार थाना किशनगंज द्वारा भी मादक पदार्थों की खरीदी बिक्री के मामले में पकड़ा जा चुका था जबकि उसका पुत्र समूद मेहर पर दुष्कर्म का मामला विचाराधीन है। आरोपी जाउद्दीन इनका परिचित है जोकि मूलतः मंदसौर का रहने वाला है तथा राजस्थान से ब्राउन शुगर की खेप लाने में इन दोनों पिता पुत्र की मदद करने के साथ ही इंदौर के सीमावर्ती जिलों में बेचने में भी मदद करता था।

        तीनों आरोपियों से कुल 120 ग्राम ब्राउन शुगर कीमती करीबन 12 लाख रूपये, 04 मोबाईल फोन, 49 हजार 200 रूपये नगद व एक चार पहिया वाहन जप्त किये गये हैं। आरोपी कहां से मादक पदार्थ लाते थे तथा किन किन लोगों को सप्लाय करते थे? इस संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।





No comments:

Post a Comment