Saturday, August 25, 2018

बिना अनुमति के हूटर लगाने एवं प्रेशर हार्न का उपयोग करने वालो के विरूद्, इन्दौर यातायात पुलिस की कार्यवाही



इन्दौर-दिनांक 25 अगस्त 2018- चुनाव आयोग की मंशानुरुप उप पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक मुख्यलय इन्दौर श्री मोहम्मद युसूफ कुरैशी के निर्देशानुसार, इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा शहर में अनाधिकृत रूप से हूटर एंव प्रेशर हार्न लगाने वाले वाहन, जिन्हें इसकी पात्रता नही है, के विरूद् दिनांक 22.08.2018 से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में आम जनता अर्द्शासकीय/शासकीय/निजी वाहन चालक जिन्होने अपने वाहन में अनाधिकृत रूप से हूटर/प्रेशर हार्न लगा रखा है, उन्हे इसे स्वच्छा से निकालने की अपील/सचेत किया गया है। पुलिस की चेकिंग एवं आम वाहन चालकों के सहयोग से दिंनाक 25 अगस्त-2018 तक ऐसे वाहन जो अनाधिकृत रूप से हूटर/प्रेशर हार्न लगाकर वाहन चला रहे के विरूद्ध इन्दौर शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर यातायात पुलिस इन्दौर व्दारा विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें कार्यवाही के दोरान मोटरयान अधिनियम की धारा 190(2) के अन्तर्गत 448 वाहनों पर हूटर/प्रेशर हार्न लगे होने पर चालानी कार्यवाही कर उनके हूटर/प्रेशर हार्न निकलवाये गये। यातायात पुलिस व्दारा लगातार की जा रही अपील के उपरान्त अर्द्शासकीय/शासकीय/निजी वाहनों में लगे हुए लगभग 600 हूटर/प्रेशर हार्न, वाहनों के मालिक/उपयोगकर्ताओं व्दारा स्वयं हटा लिए गये है, इस प्रकार कुल 1048 वाहन चालकों ने अपने वाहनों से अवैध रूप से लगे हूटर/प्रेशर हार्न निकाले गये है।
इन्दौर यातायात पुलिस, आम जनता से अपील करती है कि ऐसे वाहन चालक जो अवैधानिक रूप से हूटर/प्रेशर हार्न का उपयोग कर रहे है तत्काल हटा ले एवं यातायात नियमों का पालन करें वं पुलिस की कार्यवाही से बचें।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 105 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 25 अगस्त 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 24 अगस्त 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 63 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 42 आरोपियों, इस प्रकार कुल 105 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

05 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 25 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाशों कोगिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी एवं 56 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 25 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 अगस्त 2018 को 06 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी एवं 56 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 अगस्त 2018- पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 22 अगस्त को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत के जुआं खेलतें हुएं मिलें, हामिद पिता अब्दुल सलाम, इरफान पिता नजीर खान, शौकत पिता जुम्मा खां और उजेफा पिता अब्दुल रहीम, नेहरूउद्दीन पिता कमरूद्दीन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 22 अगस्त को मुखबिर से मिलींसूचना के आधार पर रसोमा चौराहे के पास पुलिया के उपर और मैकेनिक नगर झंडा चौक भमौरी से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 79 जगजीवन राम नगर एमआईजी इन्दौर निवासी यश पिता रामप्रसाद और 89 बडी भमौरी इन्दौर निवासी शुभम पिता धनश्याम मालविय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 10 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 अगस्त 2018-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2018 को 16.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मुराई मोहल्ला छावनी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 47/08 मुराई मोहल्ला छावनी इन्दौर निवासी भूराबाई पिता स्व प्रेमराज वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 950 रू. कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
       पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2018 को 20.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अहिरवार धर्मशाला के पास इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 106 अम्बेडकर नगरइन्दौर निवासी अनिल पिता मथुरा प्रसाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध जहरीली शराब जप्त की गई।
       पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2018 को 17.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर फिगंर फैक्ट्री के पास बिचौली हप्सी रोड इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, रजित पिता विरेंद्र चौबे, जितेंद्र पिता देंवेंद्र पांडे, नितिन अग्रवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 400 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
       पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, मोहसीन पिता जफर खान, अजीत उर्फ कांकरिया पिता अशोक, रवि पिता भरतलाल चौहान, शुभम पिता सजंय बामनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध जहरीली शराब जप्त की गई।
       पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2018 को 14.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भील कालोनी सांई मंदिर के पास मुसाखेडी इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 18 भील कालोनी मुसाखेडी इन्दौर निवासी दुर्गाबाई पतिसंतोषसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीतें हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 अगस्त 2018-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भमौरी कालू की चाय की दुकान के पास और मंगल सिटी के सामनें सर्विस रोड इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीतें हुए मिलें, 220 भमौरी राम नगर इंदौर निवासी राकेश पिता चुन्नीलाल यादव और 2678 मोहल्ला मउ इन्दौर निवासी मनीष पिता व्यासमणि यादव को पकडा गया।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 अगस्त 2018- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जंजीरवाला चौराहा के पास और नेहरू पार्र्क के पास आम रोड से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 52 रबिदास पुरा थाना छत्रीपुरा इंदौरनिवासी शुभम पिता राजेंद्र धुले और आसिफ पिता यूसुफ खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू और एक छूरा जप्त किया गया।
       पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खजराना इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, मलाल पल्टन सफेद मस्जिद के पीछे जिन्सी थाना मल्हारगंज इंदौर निवासी अमीन पिता जलील खान और बाबा मनसफ नगर खजराना इन्दौर निवासी फरीद पिता रशीद खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक - एक छूरा जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

08 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 25 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 09 बदमाशों को गिरफ्तार कियाजाकर धारा 110, 151 जा.फौ.के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी एवं 80 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 25 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 अगस्त 2018 को 03 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी एवं 80 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 अगस्त 2018-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 22 अगस्त को 18.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोपुर चौराहे इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 07 पवन पुत्र नगर चौईथराम मंडी इन्दौर निवासी शकंर पिता गिरधारीलाल तवंर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 500 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 अगस्त 2018-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2018 को 18.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अन्नपुर्णा माता मंदिर के पास पीलिया खाल इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 149 एलआरटी गोडाउन पीलिया खाल इन्दौर निवासी रवि उर्फ बग्गा पिता बैजनाथ चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
       पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2018 को 17.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जीरा फैक्ट्री के पास झोपड पट्‌टी स्कीम न 71 इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, जीरा फैक्ट्री के पास झोपड पट्‌टी स्कीम न 71 इन्दौर निवासी दीपक पिता रामसिंह डोडवा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
       पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2018 को 08.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अहीरखेडी मे महेश गोस्वामी के तबेले के पास इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, छत्रीबाग थाना छत्रीपुरा इन्दौर निवासी कृष्णा पिता विष्णु यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
       पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2018 को 21.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रिसाला धार नाका मंहू इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 83/9 धार नाका मंहू इन्दौर निवासी टेकचंद्र उर्फ रमेश पिता घासीराम जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 15 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
       पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2018 को 22.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दस्तुर गार्डन के सामनें मंहूगांव इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, गायकबाड निवासी हेमंत पिता रामप्यारें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1900 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2018 को 15.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम नौगांव सर्फ मोड इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, अरूण पिता जनेश्वर मवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 अगस्त 2018- पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2018 को 16.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राउ रोड दिग्विजय मल्टी इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 22/4 दिग्विजय मल्टी इंदौर निवासी राजू पिता प्रेमसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।