Monday, March 30, 2020

शहर में कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच आईजी ने लिया स्थिति का जायजा



ड्रोन और कैमरे के जरिए रखी जाएगी प्रभावित क्षेत्रों पर नजर

आज दिनांक 30 मार्च 2020 को आईजी इंदौर श्री विवेक शर्मा शहर में कोरोना वायरस  से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र 'खजराना' और 'रानीपुरा' पहुंच,स्थिति का जायजा लिया । विदित हो कि इन क्षेत्रों में कोरोना वायरस के सर्वाधिक मरीजों के मिलने से इन क्षेत्रों को पूरी तरह सील कर दिया गया है और बड़ी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया है ।
           आईजी ने प्रभावित क्षेत्रों की गलियों में जाकर भी देखा एवं स्वयं उपस्थित रहकर इन क्षेत्रों में दवाई का छिड़काव करवा कर सैनिटाइज किया जाना सुनिश्चित कराया। आईजी ने इन क्षेत्रों के के लोगों से घरों में रहने की अपील की और कहा कि प्रभावित क्षेत्रों की जिन गलियों में पुलिस की लगातार निगरानी संभव नहीं है वहां पर नगर निगम द्वारा कैमरे लगाए गए हैं साथ ही 'ड्रोन' के द्वारा इन क्षेत्रों पर लगातार नजर रखी जा रही है और जो लोग अनावश्यक ही घरों से बाहर निकल रहे हैं उनकी पहचान कर उन पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।
            इस दौरान आईजी ने ड्यूटी में लगे हुए पुलिसकर्मियों से मिलकर स्थिति के संबंध में आवश्यक जानकारी ली एवं उन्हें निर्देशित किया साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों का हाल जानते हुए उन्हें आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी आईजी ने कहां की संक्रमित इलाकों में पुलिस को विभिन्न कार्यों से जाना पड़ता है जिससे उनके संक्रमित होने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है इसके लिए पुलिस को बड़ी संख्या में हाई क्वालिटी 'पीपी किट्स' मुहैया कराए गए हैं एवं संक्रमित इलाको में ड्यूटी करते समय उन्हें 'पीपी किट्स' के पहनने के लिए कहा गया है इसके अलावा पुलिस वेलफेयर के लिए एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारी को नियुक्त किया गया है जो पुलिसकर्मियों के परिवारों की दैनिक जीवन संबंधी समस्याएं हैं उनका निराकरण सुनिश्चित करेगा जिससे ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों के परिवारों को कोई समस्या ना आए और पुलिसकर्मियों पर भी अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों का अतिरिक्त दबाव न रहे, जिससे वह ड्यूटी के दौरान अपना शत-प्रतिशत दे सकें। साथ ही ड्यूटी में लगे हुए सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के बाद घर न जाकर थाने के पास ही जो रहने के लिए वैकल्पिक इंतज़ाम किये गए है वहां रहने के लिए कहा गया है। विदित हो कि स्वयं आई.जी. भी कोरोना संकट के चलते  विगत 5-6 दिन से अपने परिवार से अलग रह रहे हैं।





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 08 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 30 मार्च 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2020 के सुबह से आज दिनांक 30 मार्च 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 08 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

05 आदतन व 02 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 02 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 मार्च 2020 को 01 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


अवैध शराब सहित, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2020 को 13.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बछोडा मैन चैराहा के पास थाना गौतमपुरा इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, ग्राम बछौडा थाना गौतमपुरा निवासी लाखन कायत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गई।
  पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।