Monday, February 17, 2020

· अंतरराज्यीय चोर गिरोह का एक शातिर नकबजन, पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा गिरफ्तार । · पुलिस चेकिंग में आरोपी को एक खटकेदार चाकू के साथ लिया गिरफ़्त में, जो निकला एक पुराने चोरी के प्रकरण फरार अपराधी। · आरोपी है एक शातिर चोर जिसके विरुद्ध तेलंगाना में पांच एवं राजस्थान में भी हैं एक अपराध पंजीबद्ध है




इंदौर- दिनांक 17 फरवरी 2020- शहर में अपराध नियंत्रण हेतु बदमाशों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 14.02.2020 को शाम में 19.30 बजे थाना सेन्ट्रल कोतवाली थाना प्रभारी बी.डी त्रिपाठी, सउनि देवनाथ पान्डेय मय हमराह फोर्स इलाका गश्त करते सियागंज कैलाश कुटी पर पहुचे जहा कुछ संदिग्ध व्यक्ति दिखे जो पुलिस को देख भागने लगे जिसे मय फोर्स के घेरा बन्दी करते पकडने की कोशिश करते एक संदिग्ध पकडा गया, जिसकी तलाशी लेने पर एक दोमुह का चाकू मिला। आरोपी को पकड थाना कोतवाली पर लाये जहा आरोपी ने अपना नाम हीरालाल पिता बाबूलाल झा जाति लोहार उम्र 24 साल नि.ग्राम उचाड सेवडा जिला दतिया ( म.प्र) का होना बताया। आरोपी से पूछताछ करने पर उसने  बताया कि वह अपने साथी के साथ थाना केतवाली क्षेत्र मे रात को चोरी करने आया था, आरोपी इसके पूर्व भी वर्ष 2019 मे सियागंज मे एक दुकान  मे रात को चोरी कर 60000 हजार रूपयें चुरा ले गया था। आरोपी हीरालाल ने बताया कि वह हैदराबाद सिटी ( राज्य तेंलगना ) मे भी चोरी के अपराध मे पकडा जा चुका है। जिस पर हैदराबाद थाना महाकाली से जानकारी लेने पर आरोपी हीरालाल के विरूद्ध चोरी/नकबजनी पाँच अपराध पंजीबद्ध होना पाये गये तथा ये भी पता लगा कि आरोपी राजस्थान के जिला उदयपुरा मे एक दुकान से 8 लाँख 50000 हजार रूपयें चुरा चुका है।  पुलिस थाना कोतवाली द्वारा  राजस्थान के जिला उदयपुरा थाना सुरजपोल पर आरोपी के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा घटना कर अपराध क्र 333/19 भादवि मे फरार होना बताया। आरोपी पर थाना सेन्ट्रल कोतवाली पर अपराध क्र 27/2020  धारा 25 आर्म्स एक्ट कायम किया जाकर पूर्व अपराध  क्र 195/19 धारा 457 380 भादवि मे पुछताछ कर विवेचना में लिया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों से अन्य वारदातों एवं उनके साथीयों व आपराधिक रिकार्ड के बारें में जानकारी प्राप्त की जा रही है।

उक्त कर्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सेन्ट्रल कोतवाली बी.डी त्रिपाठी, सउनि देवानाथ पान्डेय, आर. 1539 राहुल, आर 833 प्रदीप जाट, आर. 1823 का सराहनीय योगदान रहा।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 115 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 17 फरवरी 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2020 के सुबह से आज दिनांक 17 फरवरी 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 115 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

18 आदतन व 31 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 06 फरवरी 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 18 आदतन व 31 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

18 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी एवं 66 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 फरवरी 2020 को 18 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी एवं 66 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 13 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2020 को 15.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नवलखा चैराहा पर पेट्रोल पंप के पास की गली नवलखा इंदौर संे ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, आकाश पिता बाबुलाल, बबला पिता भुपनदास, राकेश पिता जमनालाला बैरागी और ईश्वर पिता कैलाशचंद्र प्रजापत, कैलाश पिता बसंतीलाल चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2020 को 16.0. बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खाली मैदान में ग्रीनपार्क कालोनी इंदौर संे ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, इकबाल, अबरार, मोह, अखलाख, मुबारीक, नईम, शाना, सलीम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 13000 रुपये व ताश पत्तें जप्त किये गये।

       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 09 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेतांतर्गत विभिन्न स्थानों सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 24/1 शांतिनगर पलासिया निवासी विशाल बौरासी, 10/1 विशाल नगर इंदौर निवासी विकाश सिलावट और 69 बडी ग्वालटोली निवासी अनुराग उर्फ कलाला और 612/बडी ग्वालटोली इंदौर निवासी पप्पू भार्गव कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5740 रुपये कीमत की 82 क्वाटर व अवैध शराब जप्त की गई।
  पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2020 को 14.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पानी की टंकी के पास न्यू लोहा मण्डी जिला इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 306/10 मेघदुत नगर इंदौर निवासी नमन पवांर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
     पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2020 को 7.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ काम्पलेक्स की आड बाणगंगा नाका इंदौर संे अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, जंे. पी. किराना स्टोर्स के पास बाणगंगा निवासी आकाश पिता गोरेलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
    पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2020 को 17.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाडी मोहल्ला राऊ आरोपिया के मकान के सामने इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, बाडी मोहल्ला राऊ निवासी सीमा जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
    पुलिस थाना बड़गोंदा द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2020 को 11.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बेरछा रोड दुर्गा कालोली इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, बेरछा इंदोैर निवासी श्रवण लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2100 रुपये कीमत की 35 क्वाटर व अवैध शराब जप्त की गई।
     पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2020 को 22.0 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बागरी मोहल्ला हातोद इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, बागरी मोहल्ला हातोद इंदौर निवासी गोकुल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना महु द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2020 को 19.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अम्बेडकर मंदिर के पास नीचवासा गुजरखेडा महु इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, अम्बेडकर मंदिर के पास नीचवासा गुजरखेडा महु इंदौर निवासी विश्वनाथ तायडे पिता किशन तायडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 100 रूपयें कीमत की 03 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

      पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2020 को 20.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कलाली मोहल्ला छावनी इंदौर सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 16/3 छोटी ग्वालटोली निवासी किशोर यादव कोे पकडा गया। 
  पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2020 कोें 21.5 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चिड़ियाघर के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, आजादनगर थाना कांटाफौड तह. सतवास जिला देवास निवासी हुसैन खाॅं को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा अवैध जप्त किया गया।
        पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2020 कोें 0़.0 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी कलाली के सामने ओल्ड पलासिया इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 36/4 न्यू पलासिया ओंम शान्ति भवन के पास इंदौर निवासी नीरज को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2020 कोें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अम्बैडकर चैराहा और मोथला फाटा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, आवास कलोनी गली नं. 4 बेटमा इंदौर निवासी अखलेश और बाजपेयी वेयर हाउस गंाम मोथला थाना बेटमा इंदौर निवासी गणेश को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः एक-एक अवैध छुरा जप्त किया गया।


    पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
      पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2020 को, 19.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजकुमार ब्रिज के नीचे भेालेनाथ पास इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, बापू गंाधी नगर इंदौर निवासी राहुल राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2020 को, 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गवली धर्मशाला के सामने गवली चैक इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 14/1 विनोबा नगर इंदौर निवासी कुनाल उर्फ काउ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।

     
  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।