इन्दौर -दिनांक 24 जुलाई 2013- इन्दौर, पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इंदौर में दिनांक 25 जुलाई 2013 को ''जेंडर सेंसिटाईजेशन एंड जेंडर जस्टिस टे्रनर कोर्स'' एवं ''जेंडर सुग्राह्ता तथा कानून प्रवर्तन'' वर्कशॉप बी.पी.आर.एन्ड डी. के तत्वावधान में आयोजन का शुभारंभ किया जावेगा।
इस अवसर पर मुखय अतिथि श्रीमती ममता शर्मा, अध्यक्ष, राष्ट्रीय महिला आयोग, दिल्ली एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. चारू वलीखन्ना, सदस्या एवं म.प्र. प्रभारी, राष्ट्रीय महिला आयोग दिल्ली के साथ ही श्री राजेन्द्रकुमार, भापुसे, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण पुमु भोपाल, श्री विपिन माहेश्वरी, भापुसे, पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर झोन इन्दौर, श्री राकेश गुप्ता, भापुसे, उप पुलिस महानिरीक्षक शहर इन्दौर, श्री विनीत कपूर, एडीसी टू गवर्नर म.प्र.भोपाल एवं श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, पुलिस अधीक्षक, पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इन्दौर की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलित कर इस कार्यशाला का शुभारंभ किया जावेगा ।
उक्त कार्यशालाओंमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस अधीक्षक स्तर तक के अधिकारीगण प्रतिभागी होंगे। इस कार्यशाला का उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर के मानद व्याखयानदाताओं के द्वारा जेंडर सेंसिटाईजेशन प्रशिक्षण एवं महिला विरोधी अपराध नियंत्रण सम्बन्धी प्रशिक्षण की योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी जाकर जेंडर सुग्राह्यता तथा पुलिस कार्य के दौरान आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिये पुलिस बल को तैयार करना है। प्रशिक्षण के दौरान मैदानी इकाईयों एवं प्रशिक्षण संस्थाओं में पदस्थ अधिकारियों को प्रशिक्षक के तौर पर विकसित किया जावेगा ताकि वे अपनी इकाईयों में पदस्थ अधीनस्थ स्टॉफ को महिलाओं के विरूद्ध घटित होने वाली हिंसा में संवेदनशीलता के साथ त्वरित एवं सार्थक कार्यवाही करने के लिये प्रशिक्षित कर सकें ।