Sunday, March 7, 2021

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 204 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 07 मार्च 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2021 के सुबह से आज दिनांक 07 मार्च 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 204 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

31 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 31 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


01 गैर जमानती, 29 गिरफ्तारी एवं 88 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 मार्च 2021 को 01 गैर जमानती, 29 गिरफ्तारी एवं 88 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऐं/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2021 को 15.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गण्ेाश धाम कालोनी के पास से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें,  जगन्नाथ नगर निवासी विरेन्द्र को पकडा गया। इसके कब्जे संे 85 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2021 को 23.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मल्हार पल्टन नाले के किनारे इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, इरफान पिता इलियास, मोहम्मद पिता इलियास, 

शाकिर पिता मोहम्मद, मोहम्मद पिता मोहम्मद रमजान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी एवं ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थान छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2021 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सराफा स्कुल के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें बांदा कालोनी निवासी सुनील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 900 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थान मज्हारगंज द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2021 को 19.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शंकरगंज काली मस्जिद के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें,  36 अर्जुन पल्टन निवासी महेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 14 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2021 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शुक्ला नगर और जवाहर दाल मिल इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, संतू और सुनील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 3850 रुपयेे कीमत की 44 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रवन्द्रि नगर और विनोबा नगर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, राज ओर कमलेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2880 रुपयें कीमत की 36 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2021 को 10.40द बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रुस्तम का बगीचा के पास पर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 160 रुस्तम का बगीचा निवासी मनीष पिपता चुन्नीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना रावजी बााजर  द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2021 को 22.20 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टाटी बाई के घर के पास इंदौरं पर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, हम्माल कालानी निवासी सचिन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 32 क्वाटर व 5.76 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2021 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वीरगढी हनुामन के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, चन्द्रभागा निवासी रणजीत बर्मन और देवीसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से  रूपयें कीमत की 1 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना चदंननगर द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2021 को 16.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पावर हाऊस के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 88बी नगीन नगर निवासी रवि बैरागी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2021 को 21.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर निहालपुरमंण्डी के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, जयराम कालोनी निवासी मंयक बजाज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से   अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2021 को 14.35 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तलाई के पास ग्राम रोजडी इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम बडी महेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1500 रुपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2021 को 20.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर फली फाटा नेमावर रोड इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, गा्रम बावलिया खुर्द निवासी जामसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1000 रुप्यें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

  पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2021 को 12.45 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम गुर्दाखेडी तेजाजी मंदिर के पास हातोद इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, श्रीराम और यशंवत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें एम पी 09 वीए 9717 मोटर साइकिल और 45000 रूपयें कीमत की 18 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 13 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2021 कांें 13.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छोटी खजराना पुल के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 66/1 सेठी नगर निवासी आनन्द किशोर को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया ।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2021 कांें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जीपन की फैल के पास और एन टी सी ग्राउण्ड सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, विनय, सागर को पकडा गया। इसके कब्जें से अवैध पृथक-पृथक चाकु जप्त किया गया ।

पुलिस थाना बाणगंगौ द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना ़क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें,  चेतन ,उमेश ,विरेन्द्र को पकडा गया। इनके कब्जें से पृथक-पृथक अवैध हथियार जप्त किया गया ।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2021 कांें 14.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रंगावासा फाटा राऊ इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें किबे कालोनी निवासी सलीम को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया ।

पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2021 कांें 22.25 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गावं तेजाजी चैक के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें ग्राम तेजपुर निवासी राहुल पिता रामलाल  को पकडा गया। इसके कब्जें से करीबन अवैध छुरा जप्त किया गया ।

पुलिस थाना महुं द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2021 कांें 10.45 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मोहन टाकीज के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें बदख मोहल्ला निवासी अल्ताफा को पकडा गया। इसके कब्जें से अवैध छुरा जप्त किया गया ।

पुलिस थाना सावंेर द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2021 कांें 13.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लक्ष्मण खेडी चैराहा सांवेर के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिले कजलाना निवासी महेशं और दिनेश चैहान को पकडा गया। इनके कब्जें से अवैध छुरा जप्त किया गया ।

पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2021 कांें 9.55 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विदुरनगर चैराहा के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिले लाल उर्फ को पकडा गया। इसके कब्जें से अवैध छुरा जप्त किया गया ।



पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2021 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बिचैली हप्सी चैराहा कनाडिया के पास इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, राजा और राकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2021 को 18.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  मालवीमील रोड के पास इन्दौर सें अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, कन्नु पटैल के चाल निवासी सुनील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2021 को 10.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राम मंदिर के पास इन्दौर सें अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, नेहरु नगर निवायी राहुल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये

पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2021 को 19.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अमर पैलेस कालानी के पास इन्दौर सें अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, अमर पैलेस कालानी निवासी अजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।



पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।