Friday, June 12, 2015

दो शातिर बदमाश और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध

इन्दौर-दिनांक 12 जून 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा थाना क्षेत्र का शातिर बदमाश राहुल उर्फ हड्‌डी पिता राजा वर्मा (25) निवासी 15/2 शनि गली इन्दौर को पकड़ा गया है। इसके विरूद्ध जिला इन्दौर के विभिन्न थानों में लड़ाई-झगड़े, घर में घुसकर मारपीट करना, आगजनी, अवैध हथियार रखने, जुऑ, चोरी, लूट व हत्या के प्रयास आदि के विभिन्न 22 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है, फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने तथा इसके कृत्यों से लोक शांति को खतरा उत्पन्न होने के कारण, आरोपी राहुल उर्फ हड्‌डी के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण डी.एम. महोदय जिला इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत श्रीमान डी.एम. महोदय द्वारा आरोपी राहुल को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन मेंआरोपी राहुल उर्फ हड्‌डी को पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा गिरफ्‌तार किया गया है, जिसे केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा जा रहा है।
              इसी प्रकार कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना महूं द्वारा थाना क्षेत्र का शातिर बदमाश अलकेश पिता महेन्द्र वर्मा (33) निवासी 2112 राजमोहल्ला महू को पकड़ा गया है। इसके विरूद्ध थाना महूं क्षेत्रान्तर्गत में लड़ाई-झगड़े, घर में घुसकर मारपीट करने, बलवा, अवैध हथियार रखने, अवैध शराब विक्रय करने, गृहभेदन, चोरी, व लूट आदि के विभिन्न 30 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है, फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने तथा इसके कृत्यों से लोक शांति को खतरा उत्पन्न होने के कारण, आरोपी अलकेश के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण डी.एम. महोदय जिला इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत श्रीमान डी.एम. महोदय द्वारा आरोपी अलकेश को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी अलकेश वर्मा को पुलिस थाना महूं द्वारा गिरफ्‌तारकिया गया है, जिसे केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा जा रहा है।
          इस प्रकार इन्दौर पुलिस द्वारा आज दिनांक 12 जून 2015 को कुल आठ शातिर बदमाशों को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत गिरफ्‌तार किया गया है।



6 शातिर बदमाशों को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध किया गया

इन्दौर-दिनांक 12 जून 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना खजराना द्वारा थाना क्षेत्र का शातिर बदमाश मुन्ना उर्फ चंद्रपाल पासी पिता रामदीन पासी (35) निवासी 80 शिवबाग कालोनी खजराना इन्दौर को पकड़ा गया है। इसके विरूद्ध जिला इन्दौर के विभिन्न थानों में लड़ाई-झगड़े, घर में घुसकर मारपीट, अवैध हथियार रखने, अवैध शराब का विक्रय करने, लूट व डकैती की तैयारी करने आदि के विभिन्न 36 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है एवं दो बार पूर्व में जिला बदर की कार्यवाही भी की गई है फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने तथा इसके कृत्यों से लोक शांति को खतरा उत्पन्न होने के कारण, आरोपी मुन्ना उर्फ चन्द्रपाल के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण डी.एम. महोदय जिला इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत श्रीमान डी.एम. महोदय द्वारा आरोपीमुन्ना को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी मुन्ना उर्फ चन्द्रपाल पासी को पुलिस थाना खजराना द्वारा गिरफ्‌तार किया गया है।
            पुलिस थाना महूं द्वारा थाना क्षेत्र का शातिर बदमाश झब्बा उर्फ अरूण पिता महेन्द्र सोनकर (38) निवासी 2112 राजमोहल्ला महूं को पकड़ा गया है। इसके विरूद्ध पुलिस थाना महूं में लड़ाई-झगड़े, घर में घुसकर मारपीट करने, अवैध हथियार रखने, अवैध शराब विक्रय करने, गृहभेदन, चोरी, लूट, छेड़खानी व हत्या के प्रयास आदि के विभिन्न 33 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है एवं एक बार पूर्व में जिला बदर की कार्यवाही भी की गई है फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने तथा इसके कृत्यों से लोक शांति को खतरा उत्पन्न होने के कारण, आरोपी झब्बा उर्फ अरूण के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण डी.एम. महोदय जिला इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत श्रीमान डी.एम. महोदय द्वारा आरोपी झब्बा उर्फ अरूण को राष्ट्रीय सुरक्षा कानूनके तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी झब्बा उर्फ अरूण सोनकर को पुलिस थाना महूं द्वारा गिरफ्‌तार किया गया है।
           पुलिस थाना हीरानगर द्वारा थाना क्षेत्र के शातिर बदमाश शुभम पिता नंदलाल गुर्जर (21) निवासी 108 आदिनाथ नगर इंदौर तथा राहुल बारिक पिता मोहनलाल यादव (27) निवासी सत्यम विहार कालोनी को पकड़ा गया है। आरोपी शुभम के विरूद्ध थाना हीरानगर में लड़ाई-झगड़े, घर में घुसकर मारपीट करने, बलवा, चाकूबाजी, अवैध वसूली करने, अवैध हथियार रखने, आदि के विभिन्न 7 अपराधिक प्रकरण तथा आरोपी राहुल बारिक के विरूद्ध जिला इन्दौर के विभिन्न थानों में लड़ाई-झगड़े, घर में घुसकर मारपीट करने, बलवा, चाकूबाजी, अवैध वसूली करने, अवैध हथियार रखने, लूट, हत्या व हत्या के प्रयास आदि के विभिन्न 14 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। पुलिस द्वारा इनके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है एवं आरोपी राहुल के विरूद्ध पूर्व में वर्ष 2012 में रासुका की कार्यवाही भी की गई है फिर भी इनकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने तथा इनके कृत्यों से लोक शांतिको खतरा उत्पन्न होने के कारण, दोनों आरोपियों शुभम तथा राहुल के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण डी.एम. महोदय जिला इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत श्रीमान डी.एम. महोदय द्वारा दोनों आरोपियों को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में दोनों आरोपी शुभम गुर्जर तथा राहुल बारिक को पुलिस थाना हीरानगर द्वारा गिरफ्‌तार किया गया है।
               पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा थाना क्षेत्र का शातिर बदमाश इम्तियाज उर्फ इम्तु पिता अयाज मंसूरी (22) निवासी 20/2 रानीपुरा इंदौर को पकड़ा गया है। इसके विरूद्ध थाना सेन्ट्रल कोतवाली में लड़ाई-झगड़े, घर में घुसकर मारपीट करने, अवैध हथियार रखने, गृहभेदन, चोरी, आदि के विभिन्न 11 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने तथा इसके कृत्यों से लोक शांति को खतरा उत्पन्न होने के कारण, आरोपी इम्तियाज उर्फ इम्तु के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून केअन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण डी.एम. महोदय जिला इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत श्रीमान डी.एम. महोदय द्वारा आरोपी इम्तियाज को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी इम्तियाज उर्फ इम्तु को पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा गिरफ्‌तार किया गया है।
          इसी प्रकार कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा थाना क्षेत्र का शातिर बदमाश हेमू उर्फ हेमन्त उर्फ घोडे़वाला पिता देवीलाल यादव (28) निवासी 124/2 मुखर्जी नगर इंदौर को पकड़ा गया है। इसके विरूद्ध जिला इन्दौर के विभिन्न थानों में लड़ाई-झगड़े, घर में घुसकर मारपीट करने, अवैध हथियार रखने, अवैध शराब विक्रय करने, गृहभेदन, चोरी, आदि के विभिन्न 25 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने तथा इसके कृत्यों से लोक शांति को खतरा उत्पन्न होने के कारण, आरोपी हेमू उर्फ हेमन्त उर्फ घोड़ेवाला के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण डी.एम.महोदय जिला इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत श्रीमान डी.एम. महोदय द्वारा आरोपी हेमू उर्फ हेमन्त को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी हेमू उर्फ हेमन्त उर्फ घोड़ेवाला को पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा गिरफ्‌तार किया गया है।
         उक्त सभी 6 बदमाशों को पुलिस द्वारा गिरफ्‌तार किया गया है, जिन्हे केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा जा रहा है।







11 वर्ष से फरार गैर जमानती वारंटी पुलिस थाना खजराना द्वारा गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 12 जून 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना खजराना द्वारा आज दिनांक 12.06.15 को करीब 11 वर्षो से घर में घुसकर गाली-गलौच, मारपीट करने व नुकसानी पहुचांने के अपराध क्रं  66/2004 धारा 452, 294, 506, 427 भादवि के प्रकरण का फरार गैर जमानती वारंटी राजू पिता भेरूलाल हरिजन निवासी देवानगर हरिजन कालोनी, धीरज नगर खजराना हाल मुकाम शमशान के पीछे बिचौली मर्दाना इंदौर को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। आरोपी को पकड़ने में पुलिस थाना खजराना की टीमका महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

शराब ठेकेदार के लिये काम करने वाले 08 संदिग्ध गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 12 जून 2015-पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा आज दिनांक 12 जून 2015 को संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त मिलें निम्न आठ लोगों को पकड़ा-
1.    लखन पिता हरनाम सिंह पाल (25) नि. सांवरिया नगर एरोड्रम इंदौर
2.    बंटी पिता दीपसिंह (23) नि. लाला का बगीचा इंदौर
3.    आदर्श पिता सुभाष (20) नि. लाला का बगीचा इंदौर
4.    निर्मल पिता दीपसिंह (25) नि. लाला का बगीचा इंदौर
5.    टिंकू पिता दीपसिंह  (23) नि. लाला का बगीचा इंदौर
6.    विजय पिता महेश देसाई (23) नि. तेजपुर गड़बड़ी इंदौर
7.    राहुल पिता सुखराम (22) नि. छावनी केसरबाई का बगीचा इंदौर
8.    सुनील पिता मूलचंद चौधरी (28) नि. शिवाजी नगर इंदौर

              पुलिस को इनके संबंध में सूचना मिल रही थी कि ये अकारण लोगों को परेशान करते है, जिन्हे उक्त सूचना के आधार पर पकड़ कर इनके काम के बारें में पूछताछ की गई तो उन्होनें बताया कि हम लोग शराब ठेकेदार वीरेन्द्र ठाकुर के लिये काम करते है। उक्त कारणों को देखते हुए, इनकी गतिविधियां संदिग्ध पायी जाने से इन आठों आरोपियों को गिरफ्‌तार कर, इनके विरूद्व 151 जा.ॅ फौ. के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।

अवैध शराब विक्रय करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 12 जून 2015- कल दिनांक 11 जून 2015 को थाना प्रभारी हातोद श्री एस.एस. उचारिया एवं उनकी टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मॉचल की ओर से मारूति कार में दो व्यक्ति अवैध शराब लेकर विक्रय करने हेतु गुजरने वाले है। मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना प्रभारी हातोद एवं उनकी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये ग्राम धरनावदा में नाकावंदी कर मारूति जैन कार क्र. एमपी-09/एचए/9569 से अवैध शराब ले जाते हुये ग्राम मॉचल निवासी ईद्गवर पिता नारायण सरगरा (21) तथा ग्राम कुण्डा जिला प्रतापगढ उप्र. निवासी तुंगनाथ पिता त्रिलोचन प्रसाद तिवारी (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 18 हजार रूपये कीमत की 04 पेटी प्लेन मदिरा, 03 पेटी मसाला मदिरा कुल 63 लीटर अवैध मदिरा एवं मारूति जैन कार क्र. एमपी-09/एचए/9569 जप्त की गयी।
           आरोपियों से पूंछतांछ करने पर आरोपियों द्वारा बताया गया कि वह उक्त अवैध मदिरा को मॉचल गांव के बद्री फौजी पिता रणछोड ठाकुर की दुकान से लेकर विक्रयकरने हेतु ले जा रहे थे जिस पुलिस थाना हातोद की टीम द्वारा आरोपी बद्री फौजी पिता रणछोड ठाकुर निवासी फौजी डेरी फार्म घाटा विल्लौद को पकडा गया जिसके द्वारा उक्त दोनो व्यक्ति को मदिरा विक्रय करने हेतु देना, स्वीकार किया गया है।
        पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 160 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 12 जून 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 11 जून 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसके कुल 101 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -
                                          06 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 12 जून 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 11 जून 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आतदन व 16 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                           27 गैर जमानती वारन्टी, 29 गिरफ्तारी तथा 80 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 12जून 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 जून 2015 को 27 गैर जमानती, 29 गिरफ्तारी तथा 80 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

                                            आम रोड़ पर शराब पीते 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 जून 2015-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 11 जून 2015 को  मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खजराना थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध रूप से आम रोड़ पर शराब पीते मिलें 135 तंजीम नगर खजराना इंदौर निवासी राधेध्याम पिता हेमराज चौहान तथा राजीवनगर बडला खजराना इंदौर निवासी समन्दर पिता सिद्धनाथ को पकडा गया।
       पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                   अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 जून 2015-पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 11 जून 2015 को 18.00 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एसके-1 कम्पाउण्ड आईडिया ऑफिसके पास लसुडिया से अवैध शराब बेचते मिलें, यही के रहने वाले अुर्जन पिता अमर सिंह बंजारा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 880 रूपये कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।


इन्दौर 12 जून 2015 - पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पद्गिचम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 11 जून 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसमें कुल 79 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

                                                08 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 12 जून 2015- इन्दौर पुलिस पद्गिचम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 11 जून 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आतदन व 14 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकरधारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                           24 गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी तथा 85 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 12 जून 2015-इन्दौर पुलिस पद्गिचम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 जून 2015 को 24 गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी तथा 85 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

                                     सट्‌टे की गतिविधि लिप्त मिलें 03 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 12 जून 2015- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 11 जून 2015 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, ग्राम केद्गारीपुरा, सांवेर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले यही के रहने वाले बालकृष्ण उर्फ बाला पिता भागीरथ कुमावत तथा यही के रहने वाले महेद्गा उर्फ ज्ञानी तथा इद्गारत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी, सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 11 जून 2015 को 13.20 बजे गाडी अड्‌डा रोड इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले यही के रहने वाले संजय पिता दयाद्गांकर सोनकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जेसे 1480 रूपये नगदीे, सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌आ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 जून 2015-पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 11 जून 2015 को 14.20 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुलिया के पास धारनाका महूं से अवैध शराब बेचते मिलें, पुरानी तेहसील के पास महूं गांव थाना किद्गानगंज निवासी जगदीद्गा पिता फकीरचंद बरगोंदा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                              अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 जून 2015-पुलिस थाना अन्नपूर्णां द्वारा कल दिनांक 11 जून 2015 को 12.50 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, 29-ए नगीन नगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले तरूण पिता स्व. रामरतन वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्‌टा, मय दो जिंदा कारतूस के जप्त किया गया।
      पुलिस द्वारा आरोपीको गिरफ्तार कर इसके विरूद्व 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।