Thursday, June 7, 2018

पोलोग्राउन्ड स्थित गैस गोडाउन के चौकीदार की हत्या मे शामिल दो और आरोपी, पुलिस थाना बाणगंगा की गिरफ्त में। · चोरी के गैस सिलेण्डर खरीदने वाला, पीथमपुर की फैक्ट्री का मैनेजर भी बना आरोपी।


·      

इन्दौर- दिनांक 07 जून 2018-पुलिस थाना बाणगंगा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 05.06.2018 मंगलवार को एमआर.-4 स्थित नाले मे मिली हाथ पैर बंधी लाश के प्रकरण में, हत्या की गुत्थी को पुलिस ने चंद घण्टो मे सुलझाते हुऐ घटना के मुखय आरोपी सुरेश उर्फ राकेश पिता बाबूलाल दाबोरिया निवासी धर्मराज कालोनी इन्दौर को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ मे सुरेश ने घटना मे उसके जीजा पप्पू उर्फ प्राणलाल, जितेन्द्र प्रजापत एवं मनोज लोध के भी शामिल होने की जानकारी दी थी और पुलिस को बताया था कि चारो ने मिलकर वाडीलाल केमिकल्स लिमिटेड पोलोग्राउन्ड मे चोरी की योजना बनाई थी लेकिन चौकीदार शिवशंकर के जाग जाने पर चारो ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और पहचान छुपाने के लिये उसका शव नाले मे फैक दिया था और गोडाउन से 45 गैस सिलेन्डर कंपनी की लोडिग आटो मे भरकर रास्ते से किराये की गाडी ले जाकर पीथमपुर स्थित पीथमपुर आक्सीजन फैक्ट्री सेक्टर एफ केमेनेजर सुनिल पिता मोहनलाल पांचाल निवासी पीथमपुर को उक्त 45 सिलेन्डर को बैचने का सौदा किया था।
             प्रकरण में शेष आरोपियों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी हेतु, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया था। जिस पर थाना प्रभारी बाणंगा श्री तारेश कुमार सोनी व उनकी टीम के सदस्यो ने पीथमपुर जाकर आरोपी सुरेश उर्फ राकेश की निशादेही से चोरी किये गये 45 गैस सिलेन्डर किमती 5 लाख रुपये, पीथमपुर आक्सीजन फैक्ट्री सेक्टर-एफ के मैनेजर सुनिल पांचाल से जप्त कर लिये है एवं अनुसंधान मे पुलिस ने पीथमपुर फैक्ट्री के मैनेजर सुनिल पांचाल को भी प्रकरण मे आरोपी बनाया है तथा चोरी के लिये प्रयोग की गयी महिन्द्रा बोलेरो पीकअप एमपी-09 /जीएफ-7148 भी प्रकरण मे जप्त की गयी है । वारदात मे शामिल अन्य आरोपियो की तलाश मे पुलिस टीमे बनाकर विभिन्न जगहो पर भेजी गई थी, जिस पर पुलिस टीम ने भोपाल से आरोपी पप्पु उर्फ प्राणलाल पिता बंशीलाल धारु 45 साल निवासी 73 विकास नगर, गोविन्दपुरा भोपाल तथा जितेन्द्र पिता महेश प्रजापत 21 साल निवासी यादव नन्द नगर इन्दौर को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे घटना के संबध मे पुछताछा की जा रही है । प्रकरण मेआरोपी मनोज लोध अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। इन्दौर पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी के लिये ईनाम भी घोषित किया गया है। पुलिस थाना बाणगंगा व्दारा गिरफ्तार आरोपियो का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर प्रकरण में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।




अंधे कत्ल का पर्दाफाश, आरोपी पुलिस थाना मानपुर की गिरफ्त में



इन्दौर- दिनांक 07 जून 2018-पुलिस थाना मानपुर जिला इंदौर को दिनांक 29.05.2018 को सुबह 10.00 बजे, अमित उर्फ जितेन्द्र पिता सुभाषमुकाती जाति खाती निवासी शेरपुर रोड मानपुर की लाश उसके घर के पीछे उसके खेत में खजूर के झाड के नीचे संदिग्ध परिस्थितियों में पडी हुई मिली थी। जिस पर से थाना मानपुर पर मर्ग क्र.36/18 धारा 174 जा.फौ. का कायम कर जांच में लिया गया। जांच के दौरान मृतक अमित उर्फ जितेन्द्र के पी.एम. करवाया गया, जिसकी रिपोर्ट में मृतक अमित उर्फ जितेन्द्र मुकाती की मृत्यु गला घोंटने से होना बतायी थी, जिसके आधार पर से थाना मानपुर पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 145/18 धारा 302 भादवि का अपराध कायम किया जाकर, अनुसंधान में लिया गया। उक्त घटना पर पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरीनारायणाचारी मिश्र व पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री विवेक सिह द्वारा शीघ्र ही घटना का पर्दाफाश कर, आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में अति.पुलिस अधीक्षक डा.अम्बेडकर नगर महू जिला इंदौर श्री नागेन्द्रसिह व एस.डी.ओ.पी. डा. अम्बेडकर नगर महू जिला इंदौर श्री अशोक उपाध्याय के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी मानपुर के नेतृत्व में टीम गठित कर, हत्या के अज्ञात आरोपी का पता लगाकर, घटना का पर्दाफश करने हेतु योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया।
टीम द्वारा प्रकरण की विवेचना के दौरान मृतक अमित उर्फ जितेन्द्र मुकाती परिवार वालों से बात की गयी तो, वह किसी पर भी शक सुबा नही कर रहे थे और परिवार की किसी भी व्यक्ति से किसी प्रकार की कोई रंजिश दुश्मनी होना नही बता रहे थे, ऐसे में कोई  भी सबूत पुलिस के हाथ नही लग रहा था। मृतक की हत्या पूर्ण रूप से एक अंधा कत्ल था। ऐसी स्थिति में पुलिस टीम व्दारा अपने सूचना तंत्र मजबूत कर मुखबिरों का जाल बिछाकर एक चुनौती के रूम में उक्त हत्या का पर्दा फाश करने का बीडा उठाया। इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबिर व्दारा मिली सूचना एवं विवेचना मे मिले साक्ष्यों से पता चला कि मृतक की भाभी रीना जिसका पीहर ग्राम सीतापाट में है, उसका कुछ चक्कर था। इस बिंदु पर पुलिस ने और जानकारी निकाली जिसमें पता चला कि, मृतक की भाभी रीना की शादी 10 साल पूर्व मृतक के बडे भाई सचिन से हुई थी और मृतक की भाभी रीना का अपने गांव सीतापाट के जितेन्द्र पिता रमेश चौधरी जो गारी समाज का है उससे करीब 10-12 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, वह मृतक की भाभी रीना से मोबाईल फोन पर बात करता था व मृतक की भाभी रीना भी उससे फोन पर बातचीत करती थीतथा जितेन्द्र चौधरी कभी कभार मृतक के घर मानपुर भी चोरी छिपे आता था और मृतक की भाभी रीना से बातचीत करता था और मिलता जुलता था। दिनांक 28.05.2018 को आरोपी जितेन्द्र पिता रमेश चौधरी निवासी सीतापाट ने मृतक की भाभी रीना को अपने गांव में चल रही कथा सुनने के बहाने अपने गांव सीतापाट से मोबाइल से फोन कर के बुलाया था तो मृतक की भाभी रीना ने आरोपी जितेन्द्र चौधरी से बोला था कि मेरा देवर मुझे, ग्राम सीतापाट नही भेज रहा है, उसे तुम्हारे व मेरे संबंधों के बारे में पता है तथा वह मुझे तुम्हारे संबंधों को लेकर परेशान भी करता है और हमारे बीच में टांग अडाता है। जब तक मेरा देवर अमित उर्फ जितेन्द्र रहेगा तब तक हम खुले रूप से बात नही कर सकते है और ना ही मिल सकते है, इसलिये मै ग्राम सीतापाट नही आ सकती। इस बात से परेशान होकर, आरोपी जितेन्द्र पिता रमेश चौधरी ने रीना के देवर, जितेन्द्र उर्फ अमित की हत्या करने की नीयत से दिनांक 28.05.2018 को ही रात करीब 08.00 बजे मानपुर आया और मृतक के घर के पीछे उसके खेत की बागड में छिप कर बैठ गया, जैसे ही मृतक जितेन्द्र उर्फ अमित मुकाती अपने घर के पीछे खेत में जा रहा था तभीआरोपी जितेन्द्र चौधरी ने पीछे से उसके सिर मे पत्थर से मारा, जिसकी चोट लगने से जितेन्द्र उर्फ अमित मुकाती गिर गया तो आरोपी जितेन्द्र चौधरी ने उसकी पीठ पर घुटना रख कर सीमेन्ट की बोरी की पट्टी से गले में डालकर उसका गला घोंट कर हत्या कर दी। आरोपी जितेन्द्र पिता रमेश चौधरी उम्र 35 साल निवासी ग्राम सीतापाट थाना बडगोंदा जिला इंदौर को टीम व्दारा मुखबिर की सूचना के आधार पर आज दिनांक 07.06.2018 को गिरफ्तार किया है व उसकी निशादेही पर घटना में प्रयुक्त सीमेन्ट की बोरी की पट्टी व पत्थर बरामद/जप्त किया गया है। आरोपी जितेन्द्र चौधरी व्दारा प्रेम प्रसंग के चलते जितेन्द्र उर्फ अमित की हत्या की है, उसके साथ इस घटना के षड़यंत्र में शामिल मृतक की भाभी रीना को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी जितेन्द्र चौधरी से घटना व उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
उक्त अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर, आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मानपुर श्री कर्णी सिह शक्तावत, उनि रामकेश शर्मा, उनि झिरमल सापल्या, उनि प्रियंका अलावा, सउनि यतीन्द्र मिश्रा, सउनि चैनसिह चौहान, प्रआर.2418 मुकेश नागर,आर.148 खेमराज, आर.100 पुष्पेन्द्र, आर.2190 योगेन्द्र रघुवंशी, आर.887 रवि तथा आर.2005 विजय का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा ।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 71 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 07 जून 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 06 जून 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 36 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 35 आरोपियों, इस प्रकार कुल 71 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

04 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 07 जून 2018-इन्दौर पुलिस पुर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 06 जून  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तारकिया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 47 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 07 जून 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 जून 2018 को 02 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 47 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 जून 2018 -पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 06 जून 2018 को 16.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जगन्नाथ धर्मशाला के पास छावनी इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 108/2 अल्कापुरी कालोनी मुसाखेडी इन्दौर निवासी रितेश उर्फ जितू पिता राजाबाबु सिलावट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 260 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध करकार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 जून 2018- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 03 जून 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राम मंदिर के पीछे बडी ग्वालटोली और पीडब्लूडी क्वाटर इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 216 नया 85 बडी ग्वालटोली इन्दौर निवासी सोनू उर्फ मुंहजोर पिता दामोदर कोरी और 484 विनोबा नगर मुक्तिधाम के सामनें इन्दौर निवासी दीपक पिता ओंमप्रकाश धनवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 50 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 03 जून 2018 को 16.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुरूकृपा किराना दुकान के पीछे ग्राम बिसनखेडा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम बिसनखेडा इन्दौर निवासी विक्रम पिता स्व मानसिंह राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 23 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 07 जून 2018- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कलदिनांक 06 जून 2018 को 12.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राम मंदिर के पीछे बडी ग्वालटोली  इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 216 नया 85 बडी ग्वालटोली इन्दौर निवासी सोनू उर्फ मुंहजोर पिता दामोदर कोरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 06 जून 2018 को 17.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अशरफ नगर के सामनें वाली पट्‌टी तंजीम नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, तंजीम नगर खजराना इन्दौर निवासी तौशिफ पिता निसार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 06 जून 2018 को 11.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एनटीसी ग्राउंड मालवा मिल कलाली वाले रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 159/2 सर्वहारा नगर इन्दौर निवासी बंटी पिता दिलीप जाट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में कीगयी कार्यवाही -

02 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 07 जून 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 06 जून  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी एवं 42 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 07 जून 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 जून 2018 को 05 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी एवं 42 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 जून 2018-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 06 जून 2018 को 09.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना केआधार पर बुद्ध नगर पीपल के पेड के नीचे इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, आकाश नगर इन्दौर निवासी कालू उर्फ कालिया पिता सुजानसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 07 जून 2018- पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 06 जून 2018 को 11.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अमन चौक इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 117 भिस्ती मोहल्ला इन्दौर निवासी आवेश उर्फ चीना पिता याकूब को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।