Wednesday, December 20, 2017

अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच के दौरान निम्नानुसार रहेगी यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था


इन्दौर-दिनांक 20 दिसबंर 2017-इन्दौर शहर के उषाराजे स्टेडियम में दिनांक 22 दिसम्बर 2017 को भारत एवं श्रीलंका के बीच अन्तर्राष्ट्रीय टी-20 मैच खेला जाना प्रस्तावित है। जिसमें देश-विदेश के साथ-साथ बड़ी भारी संखया में स्थानीय दर्शक भी रहेगे। इस दौरान दर्शको के वाहनों हेतु पार्किग व्यवस्था एवं सामान्य नागरिको हेतु यातायात व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी-

पार्किग स्थल :-
1.            बाल विनय मंदिर स्कूल पार्किग
2.            जीएसआईटीएस कैम्पस पार्किग
3.            विवेकानंद स्कूल पार्किग
4.            पंचम की फेल स्थित मैदान पार्किग
दर्शकों हेतु वाहन पार्किग व्यवस्था :-
1.            भण्डारी मिल, राजकुमार ब्रिज, रेल्वे स्टेशन की ओर से आने वाले दर्शक अपने वाहन बाल विनय मंदिर एवं एस.जी.आई.टी.एस. कॉलेज में पार्क कर सकेगे ।
2.            अटल द्वार, पलासिया, इण्डस्ट्री हाउस, ए.बी. रोड की ओर से जंजीरवाला चौराहे की ओर आने वाले दर्शक अपने वाहन पंचम की फेल स्थित पार्किग में पार्क कर सकेगे ।
सामान्य वाहनों हेतु यातायात व्यवस्था :-
                आम जनता से अपील की जाती है कि वे इस दिन इण्डस्ट्री हाउस से लेन्टर्न चौराहें की ओर जाने वाले मार्ग का उपयोग न करते हुये अन्य वैकल्पिक मार्ग का उपयोगकरें।  इसी प्रकार से लेन्टर्न चौराहे की ओर से जंजीरवाला चौराहा की ओर जाने वाले एम.जी. रोड का उपयोग कर सकते है। जंजीरवाला चौराहे से लेन्टर्न चौराहे का उपयोग केवल पास धारक वाहन ही कर सकते है अन्य वाहन इस मार्ग पर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे। उक्त व्यवस्था दिनांक  22.12.2017 को दोपहर 4:00 बजे से मैच समाप्ति तक प्रभावशील रहेगी।
आमजनता से अपील की जाती है कि असुविधा से बचने के लिये अधिक से अधिक लोक परिवहनों का उपयोग तथा वैकल्पकि मार्गो का प्रयोग करें।

पार्किग प्लान संलग्न है


अंधेकत्ल का पर्दाफाश, आरोपी पुलिस थाना सिमरोल की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 20 दिसबंर 2017- पुलिस थाना सिमरोल क्षेत्रान्तर्गत भेरूघाट स्थित शारदा ढाबा के आगे चोरल नदी की पुलिया के नीचे दिनांक 20.11.17 को एक अज्ञात नवयुवक की लाश मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिस पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर मर्ग क्रं 46/17 धारा 174 जा.फौ. का कायम कर जांच में लिया गया, जिसकी जांच पर से पुलिस थाना सिमरोल पर दिनांक 21.11.17 को अप.क्रं 456/17 धारा 302,201 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना मृतक के मौसा सखाराम एवं नानी मंगलीबाई द्वारा फोटो देखकर, मृतक की शिनाखत कान्हा पिता गुलाब भीलाला निवासी आशा खो थाना बलवाड़ा जिला खरगोन के रूप में की गयी। उक्त घटना को गंभीरता से लेत हुएपुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा तत्काल आरोपियों की पतारसी कर, उन्हे पकड़ने के निर्देश दिये गये । जिस पर पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण/प्रोटोकाल) श्री प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री विजय सिंह पंवार द्वाराथाना प्रभारी सिमरोल सतनाम सिंह व उनकी टीम को आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया।
                पुलिस टीम द्वारा मृतक की शिनाखतगी के पश्चात मृतक के परिजनों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि करीब एक माह पहले गांव के ही रूपसिंह उर्फ रूपेश पिता सखाराम के साथ उसकी मोटर सायकल पर बैठकर मृतक कान्हा इन्दौर गया था, जो वापस नहीं आया था, जिस पर रूपसिंह दो दिन पश्चात कान्हा के बारें में पूछताछ करने पर उसने बताया कि, कान्हा इन्दौर में ही काम करने के लिये रूक गया है। कुछ दिनों पश्चात गांव के लोगों द्वारा इन्हे बताया कि, बागोद गांव के चौराहे पर कान्हा के जैसे दिखने वाले लड़के की हत्या के संबंध में पोस्टर लगे हुए है। पोस्टर देखने के बाद हमारे द्वारा थाना सिमरोल में आकर सूचना दी गयी। मृतक के परिजनों इस संबंध में रूपसिंह पर शंका की गयी और उनके द्वारा बताया कि, रूपसिंह ग्राम सनावद व बेड़िया तरफ जेसीबी चला रहा है। उक्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा संदेही रूपसिंह की तलाश की गयी तो, वह ग्राम तमोलिया के आगे निर्माणाधीन रेल्वे लाईन पर जेसीबी के चालक के रूप में जेसीबी के पास खड़ा मिला, जिसे पकड़कर पूछताछ की गयी तो उसनेअपना नाम रूपसिंह पिता सखाराम भीलाला निवासी आशा खोह थाना बलवाड़ा जिला खरगोन बताया। उसने बताया कि करीब एक माह पहले उसी के गांव के कान्हा को लेकर अपनी बुआजी के घर ग्राम बालीपुर, उमरबन पहुंचा और वहां से अपनी बुआ के लड़के अनिल पिता धनसिंह को साथ में लेकर इन्दौर आये, इन्दौर आकर वहां से वापस आते समय खण्डवा रोड़ पर चलते हुए, एक पुलिया के पास कान्हा को नदी में ले जाकर, पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी थी। रूपेश के बताये अनुसार अन्य आरोपी अनिल पिता धनसिंह को तलाश कर, बालीपुर बुजुर्ग थाना धरमपुरी पहुंचकर, अनिल को उसके घर से पकड़ा गया।
                दोनों आरोपियों से विस्तृत पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि इन्दौर से आशा खोह वापस आते समय रास्ते में खण्डवा रोड़ पर भेरूघाट पर मृतक कान्हा के द्वारा आरोपी अनिल की पत्नी के संबंध में अपशब्द बोलने पर उनके बीच झगड़ा विवाद हुआ था। झगड़े दौरान रूपेश द्वारा कान्हा के गले में बेल्ट डालकर, उसका गला दबा दिया और कान्हा के बेसुद होने पर अनिल व रूपेश द्वारा उसके सिर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी व वहां से भाग गये।

                उक्त अंधेकत्ल का पर्दाफाश कर, आरोपियों कोपकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिमरोल श्री सतनाम सिंह व उनकी टीम के प्रआर 812 पंकज कटारे, आर. 109 अनूप तिवारी, आर. 1310 सुमित तथा आर. विजेन्द्र का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।


अपनी रिश्तेदार पर प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी, चंद घंटों में पुलिस थाना द्वारकापुरी की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 20 दिसबंर 2017- पुलिस थाना द्वारकापुरी को दिनांक 19.12.17 को अस्पताल से सूचना प्राप्त हुई कि मजरूहा पूनम पति अनिल होल्कर (30) निवासी 3405 ई सुदामा नगर इंदौर को दिनांक 19.12.17 के 18.30 बजे अचानक घर में किसी अज्ञात हमलावर ने चाकू से गला रेत कर घायल कर दिया है। फरियादिया पूनम की रिपोर्ट पर से आरोपी सतीश सोनी के विरुद्ध अपराध क्र. 424/17 धारा 307 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा तत्काल आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिये गये । जिस पर पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम झोन-2) श्री रुपेश द्धिवेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री मनोज रत्नाकर द्वारा थाना प्रभारी द्वाराकपुरी देवेन्द्र कुमार व उनकी टीम को आरोपी की पतारसी हेतु लगाया गया।

उक्त निर्देशों पर पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा सक्रियता के साथ कार्यवाही करते हुए आऱोपी सतीश के गिरफ्तारी के प्रयासकिये गये, इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी सतीश रेलवे स्टेशन के पास घूम रहा है। उक्त सूचना पर तत्काल थाना द्वारकापुरी की टीम आरोपी के पीछे पहुंची तो, पुलिस की गाडी को देखकर आरोपी ने दौड लगा दी, जिस पर पुलिस टीम द्वारा आऱोपी सतीश पिता सिद्धनाथ सोनी उम्र 35 साल नि. गोविंद नगर खारचा, उज्जैन नाका इंदौर को घेराबंदी कर पकडा गया। आऱोपी उक्त घटना को अंजमा देकर बाहर भागने की फिराक में था, जिसे पुलिस ने सक्रियता के साथ त्वरित कार्यवाही कर पकड़ा। आरोपी सतीश, मजरूहा पूनम का रिश्तेदार है। आऱोपी ने बताया कि उसकी पत्नी पल्लवी पिछले 7 दिन से गायब है, जिसके बारें मे पूनम को जानकारी होने का अंदेशा था। पूनम की हत्या करने के लिये कल ही उसने राजवाड़े से चाकू खरीदा था, और इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस द्वारा आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त किया गया है। मजरूहा पूनम अभी भी प्रायवेट अस्पताल में इलाजरत है जिसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। आरोपी को न्यायालय पेश किया जहां से आऱोपी सतीश को जेल भेजा गया है।


क्राइम ब्रांच इन्दौर की कार्यवाही में अवैध हथियार रखने वाले 06 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, इनमें खरगोन का सिकलीगर भी हुआ गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से अवैध देशी पिस्टल व देशी कट्‌टे सहित कुल 10 अवैध हथियार तथा 08 जिन्दा कारतूस बरामद


इन्दौर-दिनांक 20 दिसबंर 2017- शहर में अपराध नियंत्रध हेतु, शहर में अवैध हथियारों की खरीद/फरोख्त व उनके विनिर्माण करने वालें आरोपियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा क्राइम ब्रांच की एक टीम को इस बिन्दु पर कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश देकर लगाया गया।
       उक्त निर्देश पर क्राइम ब्रांच द्वारा अपने मुखबिर तंत्र के माध्यम से अवैध हथियारों की खरीद फरोखत करने वाले व हथियार बनाने वाले आरोपियों के बारे में छानबीन की गई। जिसमें यह बात सामने आयी कि खरगोन एवं बड़वानीके सिकलीगरों के द्वारा अवैध हथियार बनाकर इंदौर के आसपास के क्षेत्रों में बेचे रहें हैं। इन सिकलीगरों की निगरानी में क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, तो सूचना प्राप्त हुई कि गारी थाना बिस्टान जिला खरगोन का रहने वाला एक सिकलीगर तारासिंह अवैध हथियारों की डिलीवरी देने इंदौर आ रहा है। उक्त सूचना पर तत्काल क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा पुलिस थाना जूनी इंदौर के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर तारासिंह सिंकलीगर को पकड़ा गया, जिसकी तलाशी लेने पर उसके थैले में एक 12 बोर का कट्‌टा, एक देशी पिस्टल व दो जिन्दा कारतूस बरामद हुए। तारासिंह सिकलीगर को अवैध हथियार बनाने एवं बेचने के अपराध में पूर्व में भी पुलिस द्वारा पकड़ा जा चुका है।
पूछताछ में तारासिंह सिकलीगर ने इंदौर के कुछ लोगों को अवैध हथियार बेचना स्वीकार किया। आरोपी तारासिंह से प्राप्त जानकारी के आधार पर परदेशीपुरा में रहने वाले बिट्‌टू उर्फ सोहन पिता मनोहर अनुसे निवासी 79/2 फिरोजगांधी नगर परदेशीपुरा को क्राइम ब्रांच टीम द्वारा पुलिस थाना परदेशीपुरा के साथ संयुक्त कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी बिट्‌टू उर्फ सोहन के पास से एक पिस्टल 32 बोर मय एक जिन्दा कारतूस एवं एक 12 बोर का कट्‌टा मय एक जिन्दा कारतूस के साथ जप्त किया गया। बिट्‌टू ने पूछताछ तारासिंह सिकलीगर से अवैध हथियार खरीद कर लाना बताया। आरोपी बिट्‌टू कलाली के बाहर पान की दुकान लगाने का भी काम करता है। आरोपी बिट्‌टू एक कुखयात अपराधी होकर, इसके विरूद्व पहले भी पुलिस थाना परदेशीपुरा, विजय नगर, पलासिया में हत्या, हत्या का प्रयास एवं मारपीट आदि अपराध पंजीबद्ध हो चुके हैं तथा उसे जिलाबदर भी किया जा चुका है।
इसी प्रकार आरोपी तारासिंह सिकलीगर से प्राप्त जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक अन्य आरोपी गोलू उर्फ वैभव को पकड़ा गया, जिसके पास से एक पिस्टल व एक 12 बोर कट्‌टा मय राउण्ड के बरामद किया गया है। आरोपी गोलू वर्तमान में गाड़ी सीजिंग का काम करता है, जिसका ऑफिस विजय नगर क्षेत्र में बना रखा है। आरोपी पर पूर्व में डकैती की योजना बनाने का अपराध पंजीबद्ध हुआ है तथा आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का होकर अपने व्यवसाय में लोगों को डराने धमकाने हेतु अपने पासहथियार रखता है। आरोपी गोलू उर्फ वैभव ने तारासिंह सिकलीगर से अवैध हथियार खरीदकर आगे भी अन्य लोगों को बेचे थे। पुलिस टीम द्वारा आरोपी गोलु उर्फ वैभव की निशानदेही पर वसीम पिता अकरम शेख को थाना तुकोगंज के साथ संयुक्त कार्यवाही में पकड़ा जिनके कब्जे से 02 देशी पिस्टल मय राउण्ड के प्राप्त हुई। आरोपी वर्तमान में ड्रायवरी का काम करता है।     
इसी प्रकार पुलिस टीम द्वारा आरोपी बिट्‌टू एवं गोलू से प्राप्त जानकारी के आधार पर एक अन्य आरोपी संजय पिता मदनलाल नाड़िया को पुलिस थाना तुकोगंज के साथ संयुक्त कार्यवाही कर पकड़ा गया। आरोपी के पास से एक पिस्टल मय राउण्ड के प्राप्त हुई। आरोपी संजय ने पिस्टल गोलू उर्फ वैभव से खरीदना स्वीकार किया है। आरोपी संजय वर्तमान में कपड़ों की दुकान पर काम करता है एवं पूर्व में अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है। 
         इसी प्रकार आरोपी गोलु उर्फ वैभव से प्राप्त जानकारी के आधार पर एक अन्य आरोपी अनिल उर्फ काशी पिता संतोद्गा सुरड़कर निवासी खातीपुरा इंदौर को क्राईम ब्राच एवं थाना हीरानगर की संयुक्त कार्यवाही में पकड़ा गया। आरोपी के पास से 01पिस्टल मय राउण्ड के प्राप्त हुई। आरोपी अनिल वर्तमान में रेडिमेड कॉम्प्लेक्स परदेशीपुरा में कपडे धोने का काम करता है। आरोपी अनिल उर्फ काशी ने गोलू उर्फ वैभव से 12000 रू में पिस्टल खरीदी थी।                     

         विगत कुछ वर्षो मे हुई आपराधिक वारदातो मे जानकारी सामने आई थी कि इन वारदातों मे ज्यादातर अवैध हथियारो की सप्लाई शहर की सीमा से जुड़े अन्य जिलों से की जाती रही है। इसी के मद्देनजर क्राइम ब्रांच इन्दौर द्वारा अपने आसूचना संकलन के माध्यम से उपरोक्त बदमाशों को पकडकर उनके कब्जे से 10 अवैध हथियार एवं 08 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये है। इस कार्यवाही मे पुलिस थाना परदेशीपुरा, तुकोगंज, थाना हीरानगर एवं थाना जूनी इंदौर के द्वारा क्राईम ब्राच के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपियों को पकडे़ जाने में सहयोग प्रदान कर आरोपियों के विरुद्ध संबंधित थानों में प्रकरण कायम किये गये हैं। क्राईम ब्रांच द्वारा लगातार की जा रही इस कार्यवाही से, शहर मे कुख्यात अपराधियों द्वारा हथियार खरीद कर उनका दुरुपयोग कर होने वाली घटनाओं मे कमी आने की संभावना है।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 98 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 20 दिसबंर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 19 दिसबंर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 44 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

04 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 दिसबंर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 19 दिसबंर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 आदतन, 22 गिरफ्तारी तथा 96 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 20 दिसबंर2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 दिसबंर 2017 को 02 आदतन, 22 गिरफ्तारी तथा 96 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 दिसबंर 2017-पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 19 दिसबंर 2017 को 11.10 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सियागंज मेन रोड बडी लाईन के सामनें इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 71 साउथ तोडा इन्दौर निवासी शाकिर उर्फ मस्सड पिता शब्बीर अंसारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 19 दिसबंर 2017 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भोलनाथ मंदिर के पास चंद्रगुप्त चौराहा एमआर 10 इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 107 खातीपुरा शाासकिय स्कुल के सामनें गौरी नगर इन्दौर निवासी अनिल पिता संतोष सोराडकर को पकडागया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 19 दिसबंर 2017 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कम्युनिटी हाल के सामनें कुलकर्णी भट्‌टा और मालवा मिल सब्जी मंडी एम एल टावर के सामनें इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 100/6 मस्जिद वाली गली परदेशीपुरा इन्दौर निवासी वैभव पिता रमेश चौहान और 79/2 फिरोज गांधी नगर इन्दौर निवासी बिट्‌टी उर्फ सोहन पिता मनोहर अनुसे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 19 दिसबंर 2017 को 18.00 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गोमा की फेल मेन रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 83/1 गोमा की फेल इन्दौर निवासी वसीम पिता अकरम खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर- दिनांक 20 दिसबंर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षकइंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 19 दिसबंर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 54 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

01 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 20 दिसबंर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 19 दिसबंर   2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

19 आदतन, 17 गिरफ्तारी तथा 79 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 20 दिसबंर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 दिसबंर 2017 को 19 आदतन, 17 गिरफ्तारी तथा 79 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों केवारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलते हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 दिसबंर 2017-पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 19 दिसबंर 2017 कों 15.15 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर ग्राम सगवाल तालाब की पाल के उपर ईमली के झाड के नीचे इन्दौर से ताश पत्तों के हार जीत का जुआं खेलते हुए मिलें, रूखमचंद पिता कन्हैयालाल, भागीरथ पिता बलवंत, कमल पिता भुवान, रामकिशन पिता दयाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2040 रूपयें नगदी व 52 ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 19 दिसबंर 2017 कों 19.30 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर आठमील पहाडी के पास खुडैल इन्दौर से ताश पत्तों के हार जीत का जुआं खेलते हुए मिलें, गणेश पिता नारायण मराठा, अब्दुल पिता भय्यु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 14300 रूपयें नगदी व 52 ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 दिसबंर 2017- पुलिस थानाद्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 19 दिसबंर 2017 को 14.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टैंकर वाली गली प्रजापत नगर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 21 ए सांई बाबा नगर इन्दौर निवासी राजेश उर्फ राजा पिता कैलाश साल्वी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 19 दिसबंर 2017 को 13.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रामबाग चौराहा सदर बाजार इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 28 भालेकरीपुरा इन्दौर निवासी सचिन पिता गणेश गौड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 900 रूपयें नगदी व 20 बोतल अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 19 दिसबंर 2017 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के पास सामने तलाई नाका इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, तलाईनाका सिमरोल इन्दौर निवासी दीपक उर्फ पप्पु पिता प्रहलाद मुनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 200 रूपयें नगदी व 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।

                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद् कर कार्यवाही की गयी है।