दिनांक 23 मई 2013- थाना नसीराबाद सिटी जिला अजमेर राजस्थान से सलमान उर्फ कालू पिता मोहम्मद सईद (19) निवासी 1476, घोसी मोहल्ला, नसीराबाद, जिला अजमेर (राजस्थान) दिनांक 03/09/2011 को अपने घर से बिना बताये कही चला गया, जो आज दिनांक तक वापस नही आया है। जिस पर थाना नसीराबाद सिटी पर एम.पी.आर. नं. 8/11 दिनांक 05/09/2011 को दर्ज कर गुमशुदा की तलाश जारी है। गुमशुदा सलमान उर्फ कालू का हुलिया इस प्रकार है - रंग- गेहुआं, कद - 5 फुट 2 इंच, चेहरा - लम्बा, गर्दन पर सफेद रंग का दाग, इकहरा बदन, हल्की मूंछे, शर्ट व पेंट पहनता है। किसी भी व्यक्ति को सलमान उर्फ कालू के बारे में जानकारी मिले तो तुरंत पास के पुलिस थाने को सूचित करे या थाना नसीराबाद सिटी के नं. 01491-220009 अथवा थाना अधिकारी थाना नसीराबाद सिटी के मोबाईल नं. 98292-72501 पर सूचित करे। गुमशुदा की सूचना देने पर सूचना देने वाले को उचित ईनाम दिया जायेगा।
Thursday, May 23, 2013
एनडीपीएस एक्ट में आरोपिया को 01 वर्ष का कठोर कारावास एवं 01 हजार रूपयें का अर्थदण्ड
इन्दौर -दिनांक 23 मई 2013- माननीय विद्गोष न्यायाधीद्गा महोदय इंदौर श्री पी.के. सिन्हा सा. द्वारा विद्गोष प्रकरण कं्र. 30/10 में आरोपिया राधाबाई पति रायसिंह (40) निवासी विजयनगर स्कीम नं. 74 इंदौर को धारा 8 सहपठित धारा 20 (बी) (॥) (बी) स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम में दोषी पाते हुये आरोपिया को 01 वर्ष के कठोर कारावास एवं 01 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर 02 माह के अतिरिक्त कठोर कारावास से दण्डित करने संबंधी आदेद्गा दिये गयें।
संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि के.एन. शर्मा पुलिस चौकी विजयनगर पर तत्कालिन उप निरीक्षक के पद पर पदस्थ थे। दिनांक 11 सितम्बर 2010 को चौकी विजयनगर पर मुखबिर ने उपस्थित होकर सूचना दी कि एक महिला जिसका नाम राधाबाई है जो एक थैली में गांजा लिये विजयनगर चौराहा बस स्टेण्ड प्रतीक्षालय में खडी है। मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुॅचने पर महिला अपने दाहिने हाथ में एक प्लास्टिक की थैली लिये खडी दिखी। प्रतीक्षालय मे अंदर जाकर महिला से नाम व पता पूछने पर राधाबाई निवासी विजयनगर स्कीम नं. 74 बताया। महिला आरक्षक द्वारा तलाशी लेने पर उक्त थैली में 01 किलो 300 ग्राम गांजा होनापाया गया। उक्त गांजे को जप्त कर आरोपिया को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व प्रकरण पंजीबद्व कर अनुसंधान उपरांत चालान न्यायालय प्रस्तुत किया गया।
प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री निर्मल मण्डलोई विद्गोष लोक अभियोजक इंदौर द्वारा की गयी।
01 आदतन व 12 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 23 मई 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 22 मई 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आतदन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
13 स्थायी, 44 गिरफ्तारी व 189 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 23 मई 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22मई 2013 को 13 स्थायी, 44 गिरफ्तारी व 189 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयोद्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
जुआ/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 23 मई 2013- पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 22 मई 2013 को 21.35 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रॉयल मार्केट जेल रोड से सट्टे की गतिविधि में लिप्त मिले मिले 10 खातीपुरा निवासी राहुल पिता रमेश (27) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 22 मई 2013 को 13.50 बजे कम्युनिटी हॉल का बगीचा से ताश पत्तियों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले कैलाश, अनिल, जयचन्द्र तथा गोलू उर्फ प्रदीप को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 400 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 23 मई 2013- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 22 मई 2013 को 22.00 बजे मुखबिर से मिलीसूचना के आधार पर छावनी चौराह से अवैध ले जाते हुये मिले 122 मराठी मोह. निवासी दीपक पिता लक्ष्मण साल्वी (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3760 रूपये कीमत की 94 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 22 मई 2013 को 15.30 बजे रेल्वे कॉलोनी बिचौली हप्सी रोड से अवैध रूप से शराब ले जाते हुये मिले स्प्रिंग बेली स्कूल के पीछे कनाडिया निवासी शदर पिता गंगाराम (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2250 रूपये कीमत की 50 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 23 मई 2013 को 21.30 बजे हीरो मार्केट के पास जेल रोड से अवैध रूप से शराब ले जाते हुये मिले 101 काछी मोहल्ला इंदौर निवासी राजेश पिता नरेन्द्र राय (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपये कीमत की 30 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 23 मई 2013 को महूं थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध रूप से शराब बेचते हुये मिले ओठी धार नाका महूं निवासी संभू पिता बाबूलाल (32) तथा 2572 भोई मोह महू निवासी सुनीता पति मुन्ना शर्मा (36) को पकडा गया। पुलिसद्वारा इनके कब्जे से 1075 रूपये कीमत की 33 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 23 मई 2013- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 22 मई 2013 को 16.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कुम्हार खाडी चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले गोविन्द नगर खारचा निवासी चंदन पिता अशोक (33) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 खुकरी जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Subscribe to:
Posts (Atom)