Friday, November 18, 2011

जिला एवं सत्र न्यायालय में आयोजित बृहद लोक अदालत की व्यवस्था हेतु विषेष यातायात प्रबन्ध रहेगें

इन्दौर -दिनांक १८ नवम्बर २०११- उप पुलिस अधीक्षक,यातायात प्रदीपसिंह चौहान ने बताया कि दिनांक १९-११-२०११ शनिवार को प्रातः १० बजे से जिला सत्र न्यायालय परिसर इंदौर में बृहद लोक अदालत आयोजित की गयी है । फलस्वरूप  एम.जी.रोड़ का यातायात सुव्यवस्थित रहे,इस हेतु निम्नानुसार पार्किग एवं मार्ग परिवर्तन की व्यवस्था रखी गयी है । 
१-    माननीय न्यायाधीषगणों के वाहन कमिष्नर कार्यालय के मुख्य गेट से प्रवेष कर इण्डियन कॉफी हाउस के पास कमिष्नर कार्यालय परिसर में  पार्क किये जावेगें ।
२-    समस्त अधिवक्तागण, के चार पहिया वाहन कमिष्नर कार्यालय गेट से प्रवेष कर बॉयी साईड स्थित पार्किग में पार्क किये जावेगें ।
३-    समस्त अधिवक्तागण ,न्यायालय कर्मचारीगण, तथा प्रेस से संबधित दो पहिया वाहन कमिषनर कार्यालय गेट से प्रवेष कर दाहिने साईड अन्दर पार्किग स्टेण्ड पर पार्क किये जावेगें । समस्त न्यायालयीन कर्मचारी इस दिवस अपना परिचय पत्र अवष्य साथ में रखेगें ।
३-    बृहद लोक अदालत में आने वाले समस्त पक्षकार के वाहन गॉधीहाल गेट व न्यु सियागंज,पत्थर गोदाम गेट से प्रवेष कर पोतद्दार प्लाजा एवं गॉधीहॉल में प्रवेष कर पार्क किये जावेगें ।                   
        उपरोक्त दिवस शहर का यातायात यथावत रहेगा,किन्तु आवष्यक होने पर मृगनयनी से एम.जी.रोड़ आने वाले बड़े एवं चार पहिया वाहनों को शांतिपथ,राजकुमार ब्रिज होकर रीगल तक जाने की व्यवस्था की जा सकती है ।  इसी प्रकार आवष्यक होने पर पत्थर गोदाम वाली सड़क से आने वाले बड़े वाहन,लोड़िग वाहन,तथा चार पहिया वाहनों को श्रमषिविर से दरगाह चौराहा राजकुमार ब्रिज होकर गन्तव्य स्थान तक जाने दिया जावेगा ।

०४ आदतन, २९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १८ नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १७ नवम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन तथा २९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०२ स्थाई, ६८ गिरफ्तारी व १५७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १८ नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १७ नवम्बर २०११ को ०२ स्थाई, ६८ गिरफ्तारी व १५७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १८ नवम्बर २०११- पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक १७ नवम्बर २०११ को १३.३० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर षिवाजी नगर इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले सर्वहारा नगर इंदौर निवासी सतीष पिता मोहनलाल मेहरा (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३५० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते ०७ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १८ नवम्बर २०११- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक १७ नवम्बर २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बेटमा थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब बेचते हुये मिले प्रहलाद पिता अमरसिंह, नंदराम पिता सुखराम बंजारा, बालूसिंह पिता नानूराम, अजय पिता हीरासिंह, अंतर पिता ओंकारसिंह तथा बहादुर पिता राजाराम कलोता को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४०५० रूपये कीमत की २७ बॉटल देषी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक १७ नवम्बर २०११ को ०१.३० बजे जबरन कॉलोनी इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले संतोष पिता संजय पाटीदार (३०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४५०० रूपये कीमत की १५० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०४ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १८ नवम्बर २०११- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १७ नवम्बर २०११ को १८.१८ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महूॅ थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले तेलीखेड़ा महूॅ निवासी अमित पिता जगषरण (२६), मनीष पिता अमृतलाल (२४) तथा मानपुर निवासी विनय पिता लक्ष्मीनारायण (४५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०१ फालिया तथा ०२ छुरे बरामद किये गये।
        पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक १७ नवम्बर २०११ को १५.३० बजे छोटी भमोरी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले दिलीप पिता जितेन्द्र पाल (२४) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।