Wednesday, October 11, 2017

पैसो के विवाद में अपने साथी की हत्या करने वाला आरोपी, पुलिस थाना मल्हारगंज की गिरफ्त में

          
इन्दौर-दिनांक 11 अक्टूबर 2017- पुलिस थाना मल्हारगंज को दिनांक 08.10.17 को डायल-100 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मालगंज पार्किग मे पडा हुआ है, जिसकी शायद मृत्यु हो चुकी है। उक्त सूचना पर तत्काल थाना मल्हारगंज की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि वहां पर एक व्यक्ति मृत अवस्था मे पडा होना पाया गया। आसपास के लोगो व्दारा पहचान कराने पर उक्त व्यक्ति की पहचान मेहमूद पिता इस्माईल कुरेशी निवासी 1-हुसैनी नगर ग्रीन पार्क थाना चंदन नगर इन्दौर के रूप में की गयी। उक्त घटना पर मर्ग कायम कर जाँच मे लिया गया एवं दौराने जाँच पर मृतक को आई चोटो का अवलोकन व प्रथमिक जाँच पर अपराध धारा 302 भादवि का पाया जाने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजिवध्द विवेचना प्रारंम्भ की गयी।
                प्रक़रण की गम्भीरता को देखते हुये उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा तत्काल अज्ञात आरोपी की पतारसी कर पकड़ने के निर्देश दिये गये। जिस पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश द्विवेदी के मार्गदर्शन मेंनगर पुलिस अधीक्षक वन्दना चौहान के नेतृत्व में, थाना प्रभारी मल्हारगंज पवन सिंघल व उनकी टीम को लगाया जाकर, आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
टीम द्वारा विवेचना के दौरान मृतक के परिवार एवं मृतक के साथियो आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी। उक्त पूछताछ के आधार पर संदिग्ध रहमान पिता नूरमोहम्मद उम्र 27 साल निवासी बडवाली चौकी इन्दौर को पकड़कर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार किया गया तथा बताया कि दिनांक 08.10.17 को मृतक और वो जेब कटी करके करीब 12000 (बारह हजार) रूपये चुराये थे, जिसमे से 5000 (पाँच हजार) रू मुझे दिये थे व सात हजार रूपये मृतक मेहमूद ने रख लिये थे। इसके बाद हम गाँधी हाल से मैजिक मे बेठकर मालगंज पहुचे थे वहाँ से हमारे पास रखे पावडर का नशा करने के लिये, इन्जेक्शन लेने ले लिये हम दोनो सिटी नर्सीग होम व खण्डेलवाल मेडिकल पर गये वहा इन्जेक्शन देने से मना कर दिया तो हम आटो मे बैठकर राजमेहल्ला मे बाफना अस्पताल पहुचे जहाँ से मेने दो इन्जेक्शन खरीदे फिर मालगंज पार्किग मे पहुँचे वहाँ पर मैने व मेहमूद ने इंजेक्शन से पावडर का नशा किया। फिर मैने मेहमूद से कहा कि तूने बराबरपैसे नही बांटे मुझे एक हजार रूपये और दे तो मेहमूद ने देने से मना कर दिया व गाली गुप्ता कर झगडा करने लगा तो गुस्से  मे मेहमूद की आँख मे मेने इंजेक्शन घुसा दिया जिससे उसकी आँख मे खून निकलने लगा मेने उसके पेट मे इंजेक्शन घुसा दिया और इंजेक्शन वही पर छोडकर मे भाग गया।
आरोपी व्दारा बताये गये बिन्दुओं की पडताल की तो सिटी नर्सिग होम, खण्डेलवाल मेडिकल, बुलडाना बैक के सीसी टी वी फूटेज मे उक्त बिन्दु सही पाये गये साथ ही बाफना अस्पताल जाकर पता किया तो उक्त संदिग्ध व मृतक व्दारा सिरींज खरिदना सही पाया गया व घटना स्थल के आसपास एक चश्मदीद गवाह के कथनो मे वापस मालगंज पार्किग मे आकर नशा करना व लडाई झगडा करने की पुष्टी हुई। इन्ही आधारो पर आरोपी से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया गया जो आरोपी रहमान उर्फ मान सम्मान पिता नूरमोहम्मद उम्र 27 साल निवासी बडवाली चौकी रहमान भाई पर आपराध सिध्द पाया जाने पर प्रकरण सदर मे गिरफ्तार किया गया है।

उक्त अंधेकत्ल का पर्दाफाश कर आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मल्हारगंज पवन सिंघल व उनकी टीम के उनि. आर.आर. वाल्कले, सउनिहरिव्दार गुजरभोज, सउनि महेश मोहर, आर. अर्जुन, आर. धिरेन्द्र, आर. भावेश तथा आर. सुमित की सरहानीय भूमिका रही।

स्मार्ट पुलिसिंग की ओर इंदौर पुलिस का एक और नया कदम, पुलिस की दक्षता बढ़ाने के लिये **E- PRO COP** एप्प का शुभारंभ


इन्दौर-दिनांक 11 अक्टूबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस द्वारा निरतंर अभिनव पहल की जा रही है तथा विभिन्न नवीन पहलों को प्रयोग मेंलाया जाकर पुलिस की कार्यप्रणाली को आसान और पारदर्शी किया जा रहा है। इसी कड़ी में उनके निर्देशन व पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में इंदौर पुलिस द्वारा नवीन पहलों के प्रयोंगों में एक नया एप्प **E- PRO COP**  शुरू किया है। इसे पुलिस की आतंरिक कार्य प्रणाली में सुधार और बेहतर पुलिसिंग के लिए शुरू किया गया है एवं इस एप्प में बहुत सारे नए फीचर्स उपलब्ध हैं।
इस एप्प में जहां एक और सभी थानों और बीट स्तर के सभी चिन्हित्‌ गुंण्डों की न सिर्फ जानकारी बल्कि उनके घर इत्यादि की जीओ मैपिंग की व्यवस्था है एवं किसी भी बीट में रहने वाले महत्वपूर्ण व्यक्तियों के साथ-साथ अन्य रहवासी, और अन्य जरुरी जानकारी जैसे शराब दुकान, सरकारी राशन दुकान, धार्मिक स्थल, ठहरने वाले होटल, धर्मशाला, अस्पताल व अन्य सभी सार्वजनिक स्थलों आदि की जानकारी भी गूगल मैप पर उपलब्ध रहेगी। इसमें बीट अधिकारियों के द्वारा देखी गयी किसी भी आपत्तिजनक सूचना को एप्प के माध्यम से ही थाना प्रभारियों एवं उच्च अधिकारियों तक पहुंचने की सुविधा भी इस एप्प में उपलब्ध करवाई गई है। इस तरह भेजी गयी हर जानकारी सिस्टम में रहने सेउसका निराकरण और निपटान की स्थिति देखने में मदद मिलेगी और इंदौर पुलिस द्वारा अब और सक्षमता के साथ अपराधों पर लगाम लगायी जा सकेगी।
कुछ दिनों पहलें पुलिस मुख्यालय इन्दौर से पॉइंट सिस्टम की शुरुवात की गयी है। इस एप्प में अधिकारियों को हर स्तर पर टास्क को ऑनलाईन असाइन करने की सुविधा द्री उपलब्ध है जिसे तय सीमा में नहीं खत्म करने पर उच्च अधिकारियों तक जानकारी पहुंच जायेगी। इसमें न सिर्फ इन सूचनाओं को बल्कि पुलिस के गश्त चार्ट को भी ऑनलाइन किया जा रहा है और पहली बार चेकिंग पॉइंट पर क्युआर कोड को स्कैन कर अपनी उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य किया जायेगा जिसका सर्वप्रथम प्रयोंग इंदौर पुलिस के द्वारा किया जा रहा है। यहाँ तक की घटना होने पर नक्शा मौका को अपराध के प्रकार के साथ अपलोड करने की सुविधा भी दी गयी है, इस तरह से अपराध की गूगल मैप पर मैपिंग होने से अपराध रोकने की दिशा में कदम उठाये जा सकते है। 

इस एप्प से विभिन्न थानों के बीच अपराधियों की जानकारी सॉझा करने में और शहर में बेहतर कानून व्यवस्था लागू करने में मदद मिलेगी। इस एप्प के सभी फीचर्स आम आदमी के लिए नहीं होकर अधिकृत पुलिसअधिकारियों/कर्मचारियों के लिए ही हैं, जिसके लिए कंट्रोल पैनल पर अधिकृत यूजर बनाने की सुविधा भी है, पिछले 6 माह से ऊपर से इस एप्प पर कार्य किया जा रहा है और इसे इंदौर शहर में सबसे पहले प्रयोग किया जा रहा है। इस एप्प को इंन्फ्रोकेट्‌स के राकेश जैन द्वारा बनाया गया है जिन्होंनें बताया कि यह एप्प भविष्य में भी स्मार्ट पुलिसिंग के लिये बहुउपयोगी साबित होगा।



अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर सहित, चार आरोपी क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में

          
इन्दौर-दिनांक 11 अक्टूबर 2017- शहर मे अपराध नियंत्रण हेतु, पुलिस उप उपमहानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अवैध मादक पदार्थ की गतिविधियों में संलिप्त तथा इनकी खरीद फरोखत करने वाले अपराधियों की धरपकड़कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दियें गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो. यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की टीमों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। 
इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम द्वारामुखबिर तंत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस थाना रावजी बाजार की टीम के साथ संयुक्त रूप से त्वरित कार्यवाही करते हुए संदेहीयो 1.सौरव भौसले पिता लक्ष्मीनारायण उम्र 18 साल नि. नारायण पटेल का वगीचा अग्रसेन चौराहे पर मनकामेशवर मंदिर के पास इंदौर, 2. अमन पिता भैरुलाल सोनकर उम्र 20 साल नि. 68 लुनियापुरा न्यू पुजा काम्पलेक्स मुक्तिधाम के पास इंदौर, 3. दीपक तिवारी पिता हरिश तिवारी उम्र 27 साल नि. 7/2 मुराई मोहल्ला जूनी इंदौर को पकड़ा गया। टीम द्वारा इनकी तलाशी ली तो, इनके पास ब्राउन शुगर की करीब 20 पुडिया मिलीं जिन्हे जप्त किया गया।
आरोपियों से पूछताछ पर पता चला कि, आरोपी गौरव पूर्व मे एवेम्स कम्प्यटर प्रॉ.लि. सपना संगीता रोड पर विक्रम टावर के सामने मार्केटिंग का काम कारता था। आरोपी दीपक गाडी अडडे पर अन्नपूर्णा ट्रासपोर्ट पर काम करता था। यह पूर्व से ही अपराधिक प्रवत्ति का होकर इंदौर शहर के विभिन्न थानो पर सात अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपी अमन कोठारी हाईड्रोलिक पार्ट्‌स की दुकान किबे कम्पाउंड मे काम करता था जिन्हे पकडकर पुलिस थाना रावजी बाजार के सुपुर्द किया गया है।

आरोपियों से सखती से पूछताछ करने परउन्होने बताया कि हेमन्त पंवार पिता हिम्मत सिह पंवार उम्र 27 साल नि. 8/3 दीपशिखा अपार्टमेंट गीता भवन इंदौर का नाम बताया जो ब्राउन शुगर पीता हैं। बताये हुये हुलिये के आधार पर पुलिस थाना पलासिया एवं क्राईम ब्रॉच की टीम के द्वारा थाना पलासिया क्षेत्र से हेमन्त पिता हिम्मत ंिसह पवार को घेरावंदी कर पकडा गया जिसकी तलाशी लने पर उसकी जेब से ब्राउन शुगर की पॉच पुडिया मिलीं, जिस पर से थाना पलासिया द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है। हेमन्त पूर्व में प्रिंस हुंडाई पर कार की सेल्स का कार्य करता था एवं संघवी कॉलेज बिचौली मर्दाना से बीई. किया है। आरोपियों से अन्य ब्रॉउन शुगर पीने व बेचने वालो के बारे में पूछताछ की जा रही है तथा अवैध मादक पदार्थ खरीदने एवं बेचने वालो के बारे में कडाई से पूछताछ कर, जानकारी प्राप्त की जा रही है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 107 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफत्‌ में


इन्दौर-दिनांक 11 अक्टूबर 2017 - पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 10 अक्टूबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 56 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
17 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 अक्टूबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 17 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी एवं 82 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 11अक्टूबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 अक्टूबर 2017 को 01 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी एवं 82 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 11 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2017 को 15.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दुर्गा मंदीर के पास भमौरी विजयनगर इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सोनु पिता सुरेश शर्मा और प्रधानसिंह पिता वीरसिंह दांगी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 930 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2017 को 21.45 बजें, मुखबिर सेमिलीं सूचना के आधार पर एमआर 9 रोड शनि मंदिर के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम द्रानगढ़ थाना हीरानगर इन्दौर निवासी अरूण पिता गंगाराम मालविय और चौकसे धर्मशाला के पीछे परदेशीपुरा इन्दौर निवासी विनोद पिता ओमप्रकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 10 अक्टुबर 2017 को 00.50 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अम्बेडकर नगर बगीचे के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 106 अम्बेडकर नगर इंदौर निवासी अनिल पिता मथुराप्रसाद रायकवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर वैधानिक कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर- दिनांक 11 अक्टूबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षकइंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 10 अक्टूबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 51 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

05 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 11 अक्टूबर  2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी तथा 99 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 11 अक्टूबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 अक्टूबर 2017 को 02 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी तथा 99 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिकतत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलते हुए मिलें, 08 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 11 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तलाईनाका सिमरोल और बाउंड्री के पास दतोदा सिमरोल इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, शकंर पिता बाबुलाल चंदेल, मोहन पिता गंगाधर रघुवंशी, हेमराज पिता लालाराम रघुवंशी, राजेंद्र पिता बालाराम रघुवंशी और विकास पिता मोहनलाल कपुर, अजय पिता बलराम कपुर, घनश्याम पिता द्रागीरथ मालवीय, विजय पिता रामप्रसाद कपुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4420 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर वैधानिक कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 648 के सामने हरिजन मोहल्लाबिजलपुर इन्दौर निवासी 537 हरिजन मोहल्ला बिजलपुर इन्दौर निवासी द्रागवंता पिता हुकुम परमार और ग्राम द्रडकिया इन्दौर निवासी गोलिया पिता द्रुरालाल चौहान और हरिजन मोहल्ला बिजलपुर इन्दौर निवासी जगदीश पिता काशीराम जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद् कर वैधानिक कार्यवाही की गयी है।