इन्दौर-दिनांक
11 अक्टूबर 2017- शहर मे अपराध नियंत्रण हेतु, पुलिस उप
उपमहानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अवैध मादक पदार्थ की
गतिविधियों में संलिप्त तथा इनकी खरीद फरोखत करने वाले अपराधियों की धरपकड़कर
प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दियें गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य मे
पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो. यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस
अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की टीमों को इस
दिशा में प्रभावी कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच
की टीम द्वारामुखबिर तंत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस थाना रावजी बाजार की
टीम के साथ संयुक्त रूप से त्वरित कार्यवाही करते हुए संदेहीयो 1.सौरव भौसले पिता
लक्ष्मीनारायण उम्र 18 साल नि. नारायण पटेल का वगीचा अग्रसेन चौराहे पर मनकामेशवर
मंदिर के पास इंदौर, 2. अमन पिता भैरुलाल सोनकर उम्र 20 साल नि. 68
लुनियापुरा न्यू पुजा काम्पलेक्स मुक्तिधाम के पास इंदौर, 3. दीपक तिवारी
पिता हरिश तिवारी उम्र 27 साल नि. 7/2 मुराई मोहल्ला जूनी इंदौर को पकड़ा गया। टीम
द्वारा इनकी तलाशी ली तो, इनके पास ब्राउन शुगर की करीब 20
पुडिया मिलीं जिन्हे जप्त किया गया।
आरोपियों से पूछताछ पर पता चला कि, आरोपी
गौरव पूर्व मे एवेम्स कम्प्यटर प्रॉ.लि. सपना संगीता रोड पर विक्रम टावर के सामने
मार्केटिंग का काम कारता था। आरोपी दीपक गाडी अडडे पर अन्नपूर्णा ट्रासपोर्ट पर
काम करता था। यह पूर्व से ही अपराधिक प्रवत्ति का होकर इंदौर शहर के विभिन्न थानो
पर सात अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपी अमन कोठारी हाईड्रोलिक पार्ट्स की दुकान किबे
कम्पाउंड मे काम करता था जिन्हे पकडकर पुलिस थाना रावजी बाजार के सुपुर्द किया गया
है।
आरोपियों से सखती से पूछताछ करने परउन्होने
बताया कि हेमन्त पंवार पिता हिम्मत सिह पंवार उम्र 27 साल नि. 8/3 दीपशिखा
अपार्टमेंट गीता भवन इंदौर का नाम बताया जो ब्राउन शुगर पीता हैं। बताये हुये
हुलिये के आधार पर पुलिस थाना पलासिया एवं क्राईम ब्रॉच की टीम के द्वारा थाना
पलासिया क्षेत्र से हेमन्त पिता हिम्मत ंिसह पवार को घेरावंदी कर पकडा गया जिसकी
तलाशी लने पर उसकी जेब से ब्राउन शुगर की पॉच पुडिया मिलीं, जिस पर से थाना
पलासिया द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है। हेमन्त पूर्व में
प्रिंस हुंडाई पर कार की सेल्स का कार्य करता था एवं संघवी कॉलेज बिचौली मर्दाना
से बीई. किया है। आरोपियों से अन्य ब्रॉउन शुगर पीने व बेचने वालो के बारे में
पूछताछ की जा रही है तथा अवैध मादक पदार्थ खरीदने एवं बेचने वालो के बारे में कडाई
से पूछताछ कर, जानकारी प्राप्त की जा रही है।
No comments:
Post a Comment