Wednesday, October 11, 2017

पैसो के विवाद में अपने साथी की हत्या करने वाला आरोपी, पुलिस थाना मल्हारगंज की गिरफ्त में

          
इन्दौर-दिनांक 11 अक्टूबर 2017- पुलिस थाना मल्हारगंज को दिनांक 08.10.17 को डायल-100 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मालगंज पार्किग मे पडा हुआ है, जिसकी शायद मृत्यु हो चुकी है। उक्त सूचना पर तत्काल थाना मल्हारगंज की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि वहां पर एक व्यक्ति मृत अवस्था मे पडा होना पाया गया। आसपास के लोगो व्दारा पहचान कराने पर उक्त व्यक्ति की पहचान मेहमूद पिता इस्माईल कुरेशी निवासी 1-हुसैनी नगर ग्रीन पार्क थाना चंदन नगर इन्दौर के रूप में की गयी। उक्त घटना पर मर्ग कायम कर जाँच मे लिया गया एवं दौराने जाँच पर मृतक को आई चोटो का अवलोकन व प्रथमिक जाँच पर अपराध धारा 302 भादवि का पाया जाने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजिवध्द विवेचना प्रारंम्भ की गयी।
                प्रक़रण की गम्भीरता को देखते हुये उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा तत्काल अज्ञात आरोपी की पतारसी कर पकड़ने के निर्देश दिये गये। जिस पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश द्विवेदी के मार्गदर्शन मेंनगर पुलिस अधीक्षक वन्दना चौहान के नेतृत्व में, थाना प्रभारी मल्हारगंज पवन सिंघल व उनकी टीम को लगाया जाकर, आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
टीम द्वारा विवेचना के दौरान मृतक के परिवार एवं मृतक के साथियो आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी। उक्त पूछताछ के आधार पर संदिग्ध रहमान पिता नूरमोहम्मद उम्र 27 साल निवासी बडवाली चौकी इन्दौर को पकड़कर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार किया गया तथा बताया कि दिनांक 08.10.17 को मृतक और वो जेब कटी करके करीब 12000 (बारह हजार) रूपये चुराये थे, जिसमे से 5000 (पाँच हजार) रू मुझे दिये थे व सात हजार रूपये मृतक मेहमूद ने रख लिये थे। इसके बाद हम गाँधी हाल से मैजिक मे बेठकर मालगंज पहुचे थे वहाँ से हमारे पास रखे पावडर का नशा करने के लिये, इन्जेक्शन लेने ले लिये हम दोनो सिटी नर्सीग होम व खण्डेलवाल मेडिकल पर गये वहा इन्जेक्शन देने से मना कर दिया तो हम आटो मे बैठकर राजमेहल्ला मे बाफना अस्पताल पहुचे जहाँ से मेने दो इन्जेक्शन खरीदे फिर मालगंज पार्किग मे पहुँचे वहाँ पर मैने व मेहमूद ने इंजेक्शन से पावडर का नशा किया। फिर मैने मेहमूद से कहा कि तूने बराबरपैसे नही बांटे मुझे एक हजार रूपये और दे तो मेहमूद ने देने से मना कर दिया व गाली गुप्ता कर झगडा करने लगा तो गुस्से  मे मेहमूद की आँख मे मेने इंजेक्शन घुसा दिया जिससे उसकी आँख मे खून निकलने लगा मेने उसके पेट मे इंजेक्शन घुसा दिया और इंजेक्शन वही पर छोडकर मे भाग गया।
आरोपी व्दारा बताये गये बिन्दुओं की पडताल की तो सिटी नर्सिग होम, खण्डेलवाल मेडिकल, बुलडाना बैक के सीसी टी वी फूटेज मे उक्त बिन्दु सही पाये गये साथ ही बाफना अस्पताल जाकर पता किया तो उक्त संदिग्ध व मृतक व्दारा सिरींज खरिदना सही पाया गया व घटना स्थल के आसपास एक चश्मदीद गवाह के कथनो मे वापस मालगंज पार्किग मे आकर नशा करना व लडाई झगडा करने की पुष्टी हुई। इन्ही आधारो पर आरोपी से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया गया जो आरोपी रहमान उर्फ मान सम्मान पिता नूरमोहम्मद उम्र 27 साल निवासी बडवाली चौकी रहमान भाई पर आपराध सिध्द पाया जाने पर प्रकरण सदर मे गिरफ्तार किया गया है।

उक्त अंधेकत्ल का पर्दाफाश कर आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मल्हारगंज पवन सिंघल व उनकी टीम के उनि. आर.आर. वाल्कले, सउनिहरिव्दार गुजरभोज, सउनि महेश मोहर, आर. अर्जुन, आर. धिरेन्द्र, आर. भावेश तथा आर. सुमित की सरहानीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment