Saturday, December 28, 2013

गोली मार कर लाखों रूपये लूटने वाले कुखयात अंतर राज्यीय गेंग का क्राईम ब्रांच इंदौर व्दारा पर्दाफाश - लूटा गया लाखो का मसरूका, 7 पिस्टल, भारी मात्रा में कारतुस , फर्जी दस्तावेज एवं लाल /पीली बत्ती के साथ सफारी गाड़ी बरामद - गिरोह के छः सदस्य गिरफ्तार - गिरोह का सरगना राजा हसन एवं सनी उर्फ समीर धार पुलिस हिरासत से फरार आरोपीे - गिरोह का अन्य साथी सचिन इंदौर के बहुचर्चित जगदीश वर्मा हत्याकांड का भी आरोपी रहा।

इन्दौर -दिनांक 28 दिसम्बर 2013- थाना विजयनगर क्षेत्र मे दिनांक 19.12.13 को अज्ञात आरोपियो व्दारा सनसनीखेज तरीके से फरियादी धर्मेन्द्र पिता नन्द किद्गाोर बागबान उम्र 27 साल नि. 333 कुलकर्नी का भट्‌टा शीलनाथ केम्प इंदौर को अज्ञात मो.सा. सवारों व्दारा रोक कर सामने से गोली मार कर 10,35000 रू. लूट लिये थे इस पर थाना विजय नगर पर अप.क्र. 1316/13 पंजीबध्द किया गया था इस पर पुलिस महा निरीक्षक इंदौर जोन श्री विपिन माहेश्वरी, डी.आई.जी. इंदौर शहर श्री राकेश गुप्ता, व एस.पी मुखयालय श्री अनिल शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक इंदौर पूर्व श्री ओ.पी. त्रिपाठी, व्दारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपीयो की पतारसीहेतु विजय नगर पुलिस के साथ क्राईम ब्रांच के  अति. पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार एवं श्री दिलीप सोनी को निर्देद्गिात किया गया जिस पर  आरोपी गणों की पतारसी हेतु का्रईम ब्रांच की अलग अलग टीमें बनाई गई तथा पतारसी हेतु प्रयास किये गये इसी दौरान क्राईम ब्रांच को मुखबीर से महत्वपूर्ण सुचना प्राप्त हुई कि पाटनीपुरा मे रहने वाला विक्की नाम का बदमाद्गा है जिसे उपरोक्त घटना के बारे मे जानकारी है इस संबंध मे शहर के कई विक्की नामक व्यक्तियों से पुछताछ की गई तथा टीमों को सुचना की तस्दीक हेतु लगाया गया। तभी जानकारी प्राप्त हुई कि विक्की भदोरिया नामक व्यक्ति जो पाटनीपुरा मे किराये के मकान मे रहता था, घटना के बाद से ही परिवार सहित गायब है जिसकी पतारसी रिस्तेदारों, दोस्तों से की गई। पता चला कि इसकी उपस्थिति आष्टा, देवास, गुना, अद्गाोक नगर, ग्वालियर, वल्लभगढ़ हरीयाणा मे हो सकती है इस पर टीमों व्दारा कई स्थानों पर दबिद्गा दी गई। इसी दौरान यह जानकारी मिली कि आरोपीयो ने एक नई सफेद सफारी खरीदी है जिसमे वह घुम रहे है। आरोपीयो के ठिकानो के आस पास चैकिंग की गई वही एक चैकिंग पार्टी में उनि. श्री आमोद सिंह केनेतृत्व मे विजय नगर पुलिस के साथ मिल कर सफेद रंग की सफारी को रोका जो बिना नं. प्लेट की थी जिसमे बैठे व्यक्तियो की जानकारी ली गई जो पूर्व से ही तलाद्गा रहे विक्की भदोरिया की पहचान हुई उसके पश्चात्‌ सफारी गाड़ी मे बैठे पांच अन्य सदस्य भागने की कोद्गिाद्गा करने लगे जिन्हे घेरा बंदी कर पकड़ा गया जिनसे पुछपाछ पर एक का नाम 1. धर्मेन्द्र उर्फ अजय उर्फ ठाकुर पिता उदय सिंह झाला जाति सेंधव उम्र 25 साल नि. आगरोद, टोंक खुर्द जि. देवास जो ड्रायवरी कर रहा था, 2. तमीम उर्फ तम्मु पहलवान उर्फ राजा हसन उर्फ डॉन उर्फ सिकंदर पठान उर्फ संजय सिंह पिता मो. सलीम उर्फ मामा उम्र 30 साल नि. करोंदीया चौपाटी किद्गानगंज, 3. समीर हसन उर्फ छोटे उर्फ तुद्गाार सिंह पिता मदनलाल माझी उम्र 22 साल नि. ट्रेक्टर स्कीम बार्ड नगर इटारसी, 4. सचिन पिता अद्गाोक करोसिया उम्र 26 साल नि. 455 लाला का बगिचा थाना एम.आई.जी. इंदौर, 5. विक्की उर्फ विष्णु उर्फ चन्द्रमोहन दास पिता हरीसिंह भदोरिया नि. ग्राम साड़ोरा जि. अद्गाोक नगर, 6. गणेद्गा राठौर पिता नरेन्द्र राठौर उम्र 22 साल नि. ग्राम आगरोद थाना टोंक खुर्द जिनको मौके पर ही पकड़ा गया एवं जिनके कब्जे से उक्त बिना नं. की नईसफारी गाड़ी, जिस पर लाल बत्ती लगी हुई एवं पीली बत्ती अंदर रखी हुई मिली तथा कुल मसरूका 5,72000रू. नगदी एवं 7 पिस्टलें, 128 राउण्ड, 20 मोबाईल, एक लेपटॉप, कई सिमें, कई फर्जी पेन कार्ड, कई फर्जी वोटर कार्ड ,मीडिया के पहचान पत्र ,पुलिस के आई.डी. कार्ड ,फर्जी आर्म्स लायसेंस, पासपोर्ट एवं अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जप्त किये गये आरोपी गणों ने विजय नगर की उक्त लूट के अलावा विभिन्न राज्यों में कई गंभीर अपराध घटित किये है जिसके संबंध मे पुलिस पुछताछ कर रही है। कई गंभीर मामलो का खुलासा होने की संभावना है।
        उपरोक्त आरोपीयों की गिरफ्तारी एवं जप्ती में विजयनगर पुलिस के साथ क्राईम ब्रांच की टीम के निरीक्षक सोमा मलिक, उप निरी. आमोद सिंह राठौर, स.उप निरी. नाथूराम दुबे, प्र.आर. चंदरसिंह, तेज सिंह, रमेद्गा योगेद्गवर, आर. श्याम पटेल, सुरेद्गा मिश्रा, रणवीर, नरेन्दसिंह्र, द्गिावकरण, धर्मेन्द्र एवं  जितेन्द्र, भीमसिंह, संदीपसिंह, नवीन, हृदेद्गा, रंजीत का सराहनीह योगदान रहा।

03 आदतन, 13 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 28 दिसम्बर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 27 दिसम्बर 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन, 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थायी, 38 गिरफ्तारी, 181 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 28 दिसम्बर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 दिसम्बर 2013 को 03 स्थायी, 38 गिरफ्तारी व 181 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 28 दिसम्बर 2013- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 27 दिसम्बर 2013 को 19.25 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मालवा मील इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें एमजी रोड़ निवासीरमेशचंद्र पिता रामचंद्र (50) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 952 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
          पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 27 दिसम्बर 2013 को 16.00 बजे, वृदांवन कॉलोनी इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें कुशवाह नगर निवासी रूपसिंह पिता मानसिंह तथा शीतलनगर निवासी गोलू पिता कृष्णकांत (22) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 500 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 27 दिसम्बर 2013 को 18.00 बजे, गांधी चौक रलायता से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें ग्राम रलायता निवासी कैलाश पिता चुन्नीलाल (25) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 285 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 28 दिसम्बर 2013- पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 27 दिसम्बर 2013 को 10.55 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जीआरपी लाईन इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले भूरी टेकरीनिवासी गोर्वधन पिता रमेश (21) तथा शक्तिनगर निवासी दशरथ पिता देवराज (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 छुरे जप्त किये गये।
           पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 27 दिसम्बर 2013 को 16.40 बजे, मच्छीबाजार इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले कोयलाबाखल निवासी सलमान पिता अब्दुल गनी (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 27 दिसम्बर 2013 को 21.15 बजे, गोर्वधन पैलेस इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले मांगीलाल पिता रणजीत सिंह (50) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।