Sunday, December 9, 2012

अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन


इन्दौर -दिनांक 09 दिसम्बर 2012- कल दिनांक 10 दिसम्बर 2012 को सुबह 10.00 बजे पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय परिसर मूसाखेडी में अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के उपलक्ष्य मे आयोग मित्र समीति इंदौर द्वारा ''पुलिस कार्यप्रणाली मे संवेदनाओं का महत्व '' विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय न्यायमूर्ति श्री वी.डी. ज्ञानी मुखय न्यायाधीश उच्च न्यायालय गुहावटी आसाम द्वारा की जावेगी। कार्यक्रम मे मुखय अतिथि पुलिस महानिरीक्षक इंदौर झोन इंदौर श्रीमती अनुराधा शंकर तथा विशेष अतिथि पुलिस अधीक्षक पी.टी.एस. इंदौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी तथा पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेगे।

बेटमा क्षेत्र मे हुए अंधे कत्ल का पर्दाफाश, तीनो आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 09 दिसम्बर 2012- पुलिस अधीक्षक डॉ आशीष ने बताया कि कल दिनांक 08.12.12 को ग्राम कोटवार धन्नड निवासी भेरूसिंह द्वारा थाना बेटमा पर रिपोर्ट की गयी कि  धन्नड व भाटेखडी के बीच कांकड मे कलाम सेठ के भंगार गोदाम के पीछे एक गढढे में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पडी है।जिसके शरीर पर चोटों के निशान है। इस पर से थाना बेटमा मे अपं. कं्र. 582/12 धारा 302, 201 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना स्थल पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री पद्‌म विलोचन शुक्ल, नगर पुलिस अधीक्षक सी.पी0 सिंह तथा ज्वेष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ सुधीर शर्मा द्वारा निरीक्षण करके थाना प्रभारी बेटमा को निदेशित किया गया था। अज्ञात मृतक के कपडो की तलाशी लेने पर उसके अधिपत्य से मतदाता पहचान पत्र में मृतक का नाम अशोक पिता नारायण निवासी 32 परिहार कॉलोनी इंदौर ज्ञात हुआ। मृतक की तलाश उक्त पते पर करने पर ज्ञात हुआ कि वह चिमन सिंह के लोडिंग पिकअप वाहन पर ड्रायवरी करता है। चिमन ंिसह से संपर्क द्वारा ज्ञात हुआ कि अद्गाोक द्वारा 07.12.12 को लोडिंग वाहन लेकर इंदौर से पीथमपुर जाना तथा पीथमपुर में प्रकाश साल्वेन्ट आईल मिल से 2700 किलो रिफाइन्ड आईल कीमती 1 लाख 85 हजार 612 रूपये का भरकर दोपहर 2 बजे फेक्ट्री से निकलना ज्ञात हुआ। 
पुलिस अधीक्षक पद्गिचम श्री अनिल सिंह कुशवाह द्वारा पुलिस टीम को महत्वपूर्ण मार्गदर्शन देकर निरंतर जानकारी लेते हुए सतत्‌ निर्देशित किया गया। टीम को प्रकाश साल्वेन्ट से यह जानकारी मिली कि मृतक अशोक के साथ अंतिम समय मे जो लोग देखे गये उनमें कमल पिता तोला राम भील निवासी श्रीखण्ड भी है जिसके परिजनो से पूछतांछ करने पर कमल को हिरासत में लिया गया तथा पूछतांछ करने पर उसने अपने साले मोहन पिता रामचन्द्र भील निवासी महूंगांव तथा दोस्त संतोष पिता शंकरलाल सैन निवासी महू के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। घटना दिनांक को आरोपी कमल पिता तोलाराम भील निवासी श्रीखण्डी सुबल करीब 10.00 बजे प्रकाश साल्वेन्स आईल मिल के बाहर पहुंचा व अद्गाोक से मिला बाद अशोक ने प्रकाश आईल मिल मे अपनी पिकअप कं्र. एम-43/बी/0544 को खडी कर बाहर आया करीब दोपहर 02.00 बजे अशोक अपने वाहन मे तेल के ड्रम भरकर निकला, निकलते समय आरोपी कमल, अशोक के साथ पिकअप में बैठकर आयसर चौराहा पहुंचा जहां पर पूर्व से आरोपी संतोष सेन व मोहन खडे मिले। आरोपी कमल ने अशोक से गाड़ी रूकवाई व दोनो को अपना दोस्त बताकर गाडी मे बैठाया। गर्ग पेट्रोल पंप के पहले हनुमान मंदिर के पास गाडी रूकवाकर शौंच के बहाने अद्गाोक को भाट खेडी कांकड कलाम सेठ के भंगार गोदाम के पीछे गढ्‌ढे मे ले जाकर चाकू से मारकर हत्य कर दी।व लाद्गा को गहरे गढ्‌ढे मे छिपाकर पिकअप वाहन को मय तेल ड्रम के लेकर भाग गये। तेल के 15 ड्रम किराना दुकान पीथमपुर में बैचकर खाली वाहन को धामनौद मानपुर घाट पर छौडकर चले गये। प्रकरण में आरोपी मोहन व संतोष को भी उनके घर से गिरफ्तार किया गया है। इस तरह प्रकरण के तीनो आरोपी पुलिस गिरफ्त मे आ चुके है जिनसे पूछतांछ जारी है। घटना का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक पद्गिचम श्री अनिल सिंह कुशवाह द्वारा पुरूष्कृत करने की घोषणा की गयी है।

एमआईजी थाना क्षैत्रांतर्गत हुयी हत्या के प्रकरण के 03 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 09 दिसम्बर 2012- पुलिस अधीक्षक डॉ आशीष ने बताया कि कल दिनांक 08 दिसम्बर 2012 को एमआईजी थाना क्षेत्रान्तर्गत श्रद्धाश्री कैफे प्रेस काम्पलेक्स के पीछे अज्ञात आरोपियो द्वारा पिंटू उर्फ महेश पिता निर्भय सिंह सिलोदिया की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। जिस पर से थाना एमआईजी पर मृतक के भाई जितेन्द्र पिता निर्भय सिंह सिलोदिया (30) निवासी 606 कृष्ण बाग कॉलोनी की रिपोर्ट पर अप क्रं. 899/12 धारा 302, 341,323,34 भादवि एवं 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया था। प्रकरण के अरोपियो की पतारसी हेतु पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ. पी. त्रिपाठी द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर श्री प्रशांत चौबे तथा थाना प्रभारी एमआईजी रामनारायण सिंह को निर्देशित किया गया था। उक्त घटना में अपराधियों की पतारसी हेतु उपनिरीक्षक वाय.आर. यादव, एस.डी. यादव , प्र.आर. कमलाकांत, आर. देवेन्द्र, प्रवीण की एक टीम गठित की गयी थी। टीम द्वारा आरोपियों की शरगर्मी से तलाश करते हुए प्रकरण के तीन आरोपी 1. रवि पिता कैलाश (26) निवासी मालवीय नगर इंदौर, 2. रोहित उर्फ राहुल (17) निवासी सदर तथा 3. लक्की पिता वर्दीलाल (17) निवासी सदर को हिरासत मे लिया गया। प्रकरण का मुखय आरोपी सोनू पिता देवीलाल निवासी मालवीय नगर इंदौर की सरगर्मी से तलाश जारी है, शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।  

06 आदतन तथा 19 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 09 दिसम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 08 दिसम्बर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन तथा 19 संदिग्ध बदमाशों कोगिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थाई, 23 गिरफ्तारी, 244 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 09 दिसम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 दिसम्बर 2012 को 03 स्थाई, 23 गिरफ्तारी व 244 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये। 

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिले 08 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 09 दिसम्बर 2012- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 08 दिसम्बर 2012 को 19.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जयमहाकाल ढाबा के पास उद्योग नगर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले अमित, रामराज, प्रेमसिंह तथा जीतू को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 42 हजार रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये। 
पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कलदिनांक 08 दिसम्बर 2012 को 15.00 बजे फिरोज गांधी नगर गली नं. 2 के सामने से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मोहन, कपिल, शैलेन्द्र को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 2 हजार 380 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
              पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 08 दिसम्बर 2012 को 12.25 बजे काम्पलेक्स के पास द्गिावाजी नगर से सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिले यही के रहने वाले दीपक पिता अद्गाोक (24) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 450 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए मिले 03 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 09 दिसम्बर 2012- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 08 दिसम्बर 2012 को 15.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सिलावट की गुमटी के पास अर्जुन प्याउ संयोगितागंज से अवैध शराब ले जाते हुए मिले 49 दक्षिण कमाठीपुरा सदरबाजार निवासी धीरज पिता गिरधारी (39) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1600 रूपये कीमत की 40 क्वाटरदेद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 08 दिसम्बर 2012 को 19.20 बजे कुलकर्णी के भट्‌टा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले जितेन्द्र पिता कैलाद्गा  (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 22 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 08 दिसम्बर 2012 को 14.00 बजे जबरन कॉलोनी से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले डैनी उर्फ आद्गाीष पिता लक्ष्मण (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 720रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है। 

अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 09 दिसम्बर 2012- पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 08 दिसम्बर 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर किद्गानगंज थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले रसलपुरा निवासी विरेन्द्र पिता बेंजामीन मसीह (42), नगर पंचायत के पास धार नाका निवासी राजेन्द्र पिता महावीर (38) तथा एकतानगर बंजारीनिवासी अद्गाोक पिता फूलचंद्र (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 छुरा तथा 02 चाकू जप्त किये गये।
        पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 08 दिसम्बर 2012 को 21.45 बजे पंढरीनाथ थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले नार्थ हरसिद्वी निवासी मोंटू उर्फ मनीष पिता रवि (20) तथा भैया उर्फ प्रताप पिता रवि रघुवंद्गाी (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 चाकू जप्त किये गये।
       पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 08 दिसम्बर 2012 को 18.30 बजे मयूर अस्पताल के सामने एबी रोड़ इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले गांधी ग्राम खजराना निवासी इसरार पिता बाबूद्गााह (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।    
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।