इन्दौर -दिनांक 09 दिसम्बर 2012- पुलिस अधीक्षक डॉ आशीष ने बताया कि कल दिनांक 08.12.12 को ग्राम कोटवार धन्नड निवासी भेरूसिंह द्वारा थाना बेटमा पर रिपोर्ट की गयी कि धन्नड व भाटेखडी के बीच कांकड मे कलाम सेठ के भंगार गोदाम के पीछे एक गढढे में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पडी है।जिसके शरीर पर चोटों के निशान है। इस पर से थाना बेटमा मे अपं. कं्र. 582/12 धारा 302, 201 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना स्थल पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री पद्म विलोचन शुक्ल, नगर पुलिस अधीक्षक सी.पी0 सिंह तथा ज्वेष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ सुधीर शर्मा द्वारा निरीक्षण करके थाना प्रभारी बेटमा को निदेशित किया गया था। अज्ञात मृतक के कपडो की तलाशी लेने पर उसके अधिपत्य से मतदाता पहचान पत्र में मृतक का नाम अशोक पिता नारायण निवासी 32 परिहार कॉलोनी इंदौर ज्ञात हुआ। मृतक की तलाश उक्त पते पर करने पर ज्ञात हुआ कि वह चिमन सिंह के लोडिंग पिकअप वाहन पर ड्रायवरी करता है। चिमन ंिसह से संपर्क द्वारा ज्ञात हुआ कि अद्गाोक द्वारा 07.12.12 को लोडिंग वाहन लेकर इंदौर से पीथमपुर जाना तथा पीथमपुर में प्रकाश साल्वेन्ट आईल मिल से 2700 किलो रिफाइन्ड आईल कीमती 1 लाख 85 हजार 612 रूपये का भरकर दोपहर 2 बजे फेक्ट्री से निकलना ज्ञात हुआ।
पुलिस अधीक्षक पद्गिचम श्री अनिल सिंह कुशवाह द्वारा पुलिस टीम को महत्वपूर्ण मार्गदर्शन देकर निरंतर जानकारी लेते हुए सतत् निर्देशित किया गया। टीम को प्रकाश साल्वेन्ट से यह जानकारी मिली कि मृतक अशोक के साथ अंतिम समय मे जो लोग देखे गये उनमें कमल पिता तोला राम भील निवासी श्रीखण्ड भी है जिसके परिजनो से पूछतांछ करने पर कमल को हिरासत में लिया गया तथा पूछतांछ करने पर उसने अपने साले मोहन पिता रामचन्द्र भील निवासी महूंगांव तथा दोस्त संतोष पिता शंकरलाल सैन निवासी महू के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। घटना दिनांक को आरोपी कमल पिता तोलाराम भील निवासी श्रीखण्डी सुबल करीब 10.00 बजे प्रकाश साल्वेन्स आईल मिल के बाहर पहुंचा व अद्गाोक से मिला बाद अशोक ने प्रकाश आईल मिल मे अपनी पिकअप कं्र. एम-43/बी/0544 को खडी कर बाहर आया करीब दोपहर 02.00 बजे अशोक अपने वाहन मे तेल के ड्रम भरकर निकला, निकलते समय आरोपी कमल, अशोक के साथ पिकअप में बैठकर आयसर चौराहा पहुंचा जहां पर पूर्व से आरोपी संतोष सेन व मोहन खडे मिले। आरोपी कमल ने अशोक से गाड़ी रूकवाई व दोनो को अपना दोस्त बताकर गाडी मे बैठाया। गर्ग पेट्रोल पंप के पहले हनुमान मंदिर के पास गाडी रूकवाकर शौंच के बहाने अद्गाोक को भाट खेडी कांकड कलाम सेठ के भंगार गोदाम के पीछे गढ्ढे मे ले जाकर चाकू से मारकर हत्य कर दी।व लाद्गा को गहरे गढ्ढे मे छिपाकर पिकअप वाहन को मय तेल ड्रम के लेकर भाग गये। तेल के 15 ड्रम किराना दुकान पीथमपुर में बैचकर खाली वाहन को धामनौद मानपुर घाट पर छौडकर चले गये। प्रकरण में आरोपी मोहन व संतोष को भी उनके घर से गिरफ्तार किया गया है। इस तरह प्रकरण के तीनो आरोपी पुलिस गिरफ्त मे आ चुके है जिनसे पूछतांछ जारी है। घटना का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक पद्गिचम श्री अनिल सिंह कुशवाह द्वारा पुरूष्कृत करने की घोषणा की गयी है।
No comments:
Post a Comment