Sunday, February 14, 2010

विशेष सतर्कता एवं चैंकिग अभियान

इन्दौर- दिनांक १४ फरवरी २०१०- पुलिस महानिरीक्षक इन्दोर झोन इन्दौर श्री संजय राणा द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रूम सभागार में  आज दिनांक १४ फरवरी २०१० को शाम १८.१५ बजे, वर्तमान परिपे्रक्ष्य मे देश के विभिन्न राज्यो में हुई आतंकवादी गतिविधियो को ध्यान मे रखते हुए एवं हाल ही में पूणे ( महाराष्ट्र) मे हुई आंतकवादी घटना को मध्येनजर रखते हुए शहर मे सुरक्षा व्यवस्था बनायें रखने हेतु  इन्दौर शहर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो की बैठक आयोजित की, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरन्द देउस्कर, पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास  वर्मा, एवं सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सभी नगर पुलिस अधीक्षक एवं सभी थाना प्रभारीगण भी उपस्थित थे।
        श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक द्वारा दिये गये दिशा निर्देशो के मुख्य अंश निम्नानुसार है-
(१) जिन मकान मालिको द्वारा किरायेदारो की जानकारी सम्बधित पुलिस थाने पर नही दी गई है, ऐसे मकान मालिक अपने किरायेदारो की जानकारी तत्काल सम्बधित थाने को दे अन्यथा उनके विरूद्ध अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जावेगी ।
(२) शहर व देहात के बाहरी क्षैत्रो/आउटर के थानो द्वारा शहर व जिले मे  प्रवेश करने वाले वाहनो की नाकेबन्दी कर विशेष चैंकिग की जावेगी। जिसमें बगेर नम्बर वाले वाहनो, तीन सवारी वाले वाहन एवं अनाधिकृत रूप से वाहनो पर उपयोग की जा रही लाल बत्ती/पीली बत्ती के वाहनो को जप्त किये जायेगे।
(३) रेल्वे स्टेशन ,बस स्टेण्ड, विमानतल, तथा थानो क्षैत्र के मुख्य मार्गो पर सघन चैकिंग अभियान चलाया जाकर सदिग्ध तत्वो, अनजान व्यक्तियो की गतिविधियो पर बारिकी से नजर रखी जावेगी, पूर्व से तयशुदा नाकाबन्दी स्थलो पर पुलिस द्वारा वाहनो एवं संदिग्ध व्यक्तियो की सघन जॉच की जावेगी।
(४) शहर के थाना क्षैत्रो के भीडभाड वाले स्थानो मुख्य बाजारो, धार्मिक स्थलो आदि पर भी विशेष निगाह रखी जावेगी।
(५) शहर मे विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत सभी होटल, ढाबा, लॉज, धर्मशाला,नवीन कालोनियों, फार्म हाउसो, बन्द पडे व निर्माणधीन भवनो एवं कारखानो तथा ऐसे ही अन्य स्थान जहां संदिग्ध व्यक्तियो की छुपने की सम्भावना रहती है, वहां पर सघंन जॉच की जाकर कडी नजर रखी जावेगी।
(६) शहर के सभी थानो की मोबाइलें सत्‌त रूप से अपने-अपने थाना क्षैत्रो मे पेट्रोलिंग करेगी।
(७) शहर मे सार्वजनिक स्थलो जैसे अस्पताल, बस स्टेण्ड,रेल्वे स्टेशन, फुटपाथ आदि स्थानो पर रात्री मे सोने वाले व्यक्तियो पर भी विशेष नजर रखी जावेगी।
(८) शहर मे किसी भी थाना क्षैत्रार्न्तगत उन्मादी, शरारती, एवं संदेही तत्व पाये जाने पर उनके विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की जावेगी , एवं विधि विरूद्ध/राष्ट्र विरोधी क्रियाकलापो से जुडे संदिग्ध व्यक्तियो की जॉच की जाकर उनके विरूद्ध भी कडी कार्यवाही की जावेगी। 
(९) शहर मे स्थित सभी एसटीडी/ पीसीओ एवं साइबर केफों की सघन चैकिंग कर, यहां पर आने जाने वाले व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जावेगी।
(१०) जनता के लिये विशेष निर्देश -:
१-किसी भी लावारिस वस्तु को न छुऐं एवं न ही किसी को छूने दे।
२-किसी भी वस्तु को न खोले न ही उसमे छेद करने का प्रयास करें।
३- संदिग्ध वस्तु के पास रेडियो,वायरलेस, व मोबाईल का उपयोग न करे।
४- लावारिस वस्तु पर टार्च की रोशनी न डालें।
५- संदिग्ध वस्तु को पानी मे न डाले।
६- संदिग्ध वस्तुओं को किसी भवन मे न रखें।
७- घबराहट मे आकर हडबडी न मचाऐं।
८- कोई भी संदिग्ध वस्तु प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस कन्ट्रोलरूम को फोन नं०-१००, २५२२५००, २५२२५०१ पर या आस-पास के पुलिस थानो को सूचित करें।

अलग-अलग तीन स्थानो पर प्राणघातक हमला करने वाले चारो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस संयोगितागजं द्वारा दिनांक १३ फरवरी २०१० के १.२० बजे तरूण पिता अब्दुल रहमान निवासी मदीना नगर इन्दौर की रिपोर्ट पर नोैशाद खान पिता मुन्शीखान निवासी मदीना नगर इन्दौर के विरूद्ध धारा २९४.३०७ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि दिनांक १२ फरवरी २०१० के २३.१५ बजे कोहिनूर कालोनी कोहिनूर होटल के पास आरोपी नौशाद ने पुरानी रंजिश को लेकर तरूण के पेट मे चाकू से वारकर प्राणघातक हमला कर चोट पहुचाई। पुलिस सयांेगितागंज द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए आरोपी नौेशाद खान पिता मुन्शीखान निवासी मदीना नगर इन्दौर को गिरफ्तार कर लिया है तथा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार पुलिस चन्दन नगर द्वारा दिनांक १३ फरवरी २०१० के २१.४५ बजे भवॅरसिह पिता पोदारसिह (३५) निवासी जवाहर टैकरी इन्दौर की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले बन्नू पिता बनेसिह के विरूद्ध धारा २९४.३०७ भादवि तथा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि दिनांक १३ फरवरी २०१० के २१.१५ बजे जवाहर टैकरी देशी कलाली के पास शराब पीने की बात को लेकर आरोपी बन्नू ने भवॅरसिह के पेट मे चाकू से वारकर प्राणघातक हमला कर चोट पहुचाई। पुलिस चन्दननगर द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए बन्नू पिता बनेसिह निवासी जवाहर टैकरी को गिरफ्तार कर लिया है तथा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है। इसी तरह पुलिस बाणगंगा द्वारा दिनांक ११ फरवरी २०१० के २.४५ बजे विक्रम पिता महादेव यादव (२५) निवासी ७८ बाणगंगा मेन रोड इन्दौर की रिपोर्ट पर सुनील कश्यप पिता मायाराम कश्यप (३५) निवासी २७२ वृन्दावन कालोनी इन्दौर, तथा पिन्टू पिता मोहनलाल (२४) निवासी ४१८ वृन्दावन कालोनी इन्दौर के विरूद्ध धारा ३०७.३२४.५०६.३४ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि दिनांक १० फरवरी २०१० के २३.४५ बजे राजेश की होटल के पास वृन्दावन कालोनी चौराहे पर आरोपी सुनील कश्यप व पिन्टू ने पुरानी रंजिश को लेकर विक्रम यादव, राहुल, तथा भैय्‌यू उर्फ अरविन्द के साथ चाकू से मारपीट कर प्राणघातक हमला कर चोट पहुचाई। पुलिस बाणगंगा द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए दोनो आरोपी सुनील कश्यप व पिन्टू उर्फ अरविन्द को गिरफ्तार कर लिया है तथा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

५० लाख रूपये दहेज के रूप मे लाने के लिये प्रताडित चार के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

पुलिस पलासिया द्वारा दिनांक १३ फरवरी २०१० को १९ बजे श्रीमती आशा पति सचिन शर्मा (२८) निवासी १/२ रेसीडेन्सी ऐंरिया इन्दौर की रिपोर्ट पर २६६ ए तिलक नगर इन्दौर के रहने वाले इसके पति सचिन शर्मा ससुर विजय शर्मा सास श्रीमती कमलेशबाई, तथा देवर नितिन शर्मा के विरूद्ध धारा ४९८ए,३४ भादवि तथा ३/४ दहेज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि दिनांक १७ नवम्बर २००९ को शादी के समय यथा सम्भव जेवरात व नगदी सहित १० लाख रूपये दहेज मे दिये गये थे, अभी आरोपी को विदेश में सेटल होने के लिये ५० लाख रूपये की मांग करते रहते है मांग की पूर्ति नही होने पर उपरोक्त सभी आरोपीगण उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करते है,। पुलिस पलासिया द्वारा उक्त चारो आरोपियो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०१ फरारी, ०५ स्थाई, ३१ गिरफ्तारी व १२३ जमानतीय वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ फरारी, ०५ स्थाई, ३१ गिरफ्तारी व १२३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ फरारी, ०५ स्थाई, ३१ गिरफ्तारी व १२३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

०२ आदतन अपराधी एवं २४ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०२ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा २४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०२ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले २४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

सट्टा/जुऑ खेलते हुए १९ जुऑरी गिरफ्तार

पुलिस पण्डरीनाथ द्वारा दिनांक १३ फरवरी २०१० को कडावघाट इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले रहीम पिता अब्दुल, भूरा पिता मजीदखान, गप्फार, प्रकाश, तथा प्रमोद को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५ हजार २५ रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की।पुलिस मानपुर द्वारा दिनांक १३ फरवरी २०१० को बिचोली से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले श्याम पिता रतनलाल (३२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४९५ रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की।पुलिस भवॅरकुआ द्वारा दिनांक १३ फरवरी २०१० को खण्डवा रोड नानक नगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले अमित, तरूण, सुरेन्द्र, सुरेश, फिरोज, राहुल, बलदेव,तथा मनवीर को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७ हजार २५० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा दिनांक १३ फरवरी २०१० को अनूप टाकीज के सामने इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले आशिष, गोलू, संजय, सुमित, तथा कैलाश को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ४३० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा सट्टा/जुऑएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित तीन बदमाश गिरफ्तार

पुलिस खजराना द्वारा दिनांक १३ फरवरी २०१० को बायपास एम.आर.-९ इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही खजराना के रहने वाले शकील पिता सफीखांन (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की। पुलिस चन्दननगर द्वारा दिनांक १३ फरवरी २०१० को फूटीकोठी चोैराहा इन्दौर मे अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले श्रीरामनगर इन्दौर निवासी नरेन्द्र पिता करणसिह (२६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया । पुलिस बेटमा द्वारा द्वारा दिनांक १३ फरवरी २०१० को गिलोंडा चोैराहा बेटमा मे अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले मूसाखेडी इन्दौर निवासी राजेश पिता अन्तरसिह (२२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध भांग सहित युवक गिरफ्तार

पुलिस पलासिया द्वारा दिनांक १३ फरवरी २०१० को तिलकनगर इन्दौर से अवैध रूप से भांग बेचते हुए ग्राम छैगांव जिला खण्डवा निवासी सुनील पिता दिलावरसिह (२२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९०० ग्राम भांग बरामद की गई। पुलिस पलासिया द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।