Friday, January 14, 2011

म.प्र. शासन-युवा अभियान अन्तर्गत हातोद थाना स्तरीय ग्रामीण खेल स्पर्धा का पुरूस्कार वितरण सम्पन्न

इन्दौर -दिनांक १४ जनवरी २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम/देहात श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि म.प्र. शासन के निर्देषानुसार युवा अभियान अन्तर्गत हातोद थाना स्तरीय ग्रामीण खेल युवा स्पर्धाओ का आयोजन दिनांक १२/०१/२०११ से दिनांक १४/०१/२०११ को सम्पन्न होकर आज मकर संक्राति के पावन पर्व पर विभिन्न स्पर्धाओ का पुरूस्कार वितरण मुख्य अतिथि मनोज पटेल द्वारा आयोजक थाना प्रभारी हातोद एम.ए.सैय्‌यद व नगर पंचायत अध्यक्ष चन्द्रषेखर छापोला व उपाध्यक्ष नरोत्तम चौधरी व अन्य गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम का संचालन संजय सोनी ने किया, प्रायोजक रूपसिंह चौहान जिला पंचायत सदस्य, संरक्षक सरपंच दिलीपसिंह राठौर ग्राम काकरिया बोर्डिया, ग्राम सरपंच बघाना धनसिंह दरबार, सरपंच ग्राम पालिया माखनसिंह व अनिल आजाद तथा चुनप्या पेट्रोल पम्प के भूपेन्द्र मण्डलोई, असलम खान, सुनील चौकसे सासंद प्रतिनिधी लक्ष्मीनारायण विषेष सहयोगी दिनेष चौकसे ग्राम खजूरिया आदि भी उपस्थित थे।
        आयोजक थाना प्रभारी हातोद एम.ए.सैय्‌यद ने प्रतिस्पर्धाओ का विवरण प्रस्तुत किया व शासन की ओर से घोषित पुरूस्कार का विवरण दिया। मुख्य अतिथि मनोज पटेल ने उद्घाटन में सभी से शुभकामनाये देते हुये क्षेत्र का नाम म.प्र. स्तर पर रोषन करने की अपील की बाद में मुख्य अतिथि, आयोजक व अन्य अतिथियो ने पुरूस्कार वितरण विजेताओ का प्रथम, द्वितिय, तृतीय एवं विषेष, पुरूस्कार विजेताओ को वितरण किये व स्मृति चिन्ह वितरित किये, प्रतिस्पर्धाओ में निम्नानुसार पुरूस्कार दिये गये।
टेनिस बॉल क्रिकेट - प्रथम ग्राम काकरिया बोर्डिया, द्वितिय ग्राम जम्बूडी हप्सी, तृतीय ग्राम खजूरिया।
१. सर्वश्रेष्ठ बॉलर - ग्राम काकरिया बोर्डिया भैरू २. बैटिंग - अर्जुनसिंह ग्राम काकरिया बोर्डिया ३. फिल्डर - राहुल ग्राम जम्बूडी हप्सी
कबड्डी - १. ग्राम पालिया प्रथम २. ग्राम बुढानिया द्वितिय ३. माता बरोडी तृतीय,
विषेष पुरूस्कार रोहित ग्राम बुढानिया
वॉलीबाल - प्रथम ग्राम पालिया
विषेष पुरूस्कार सुनील बामनिया
मैराथन दौड - रामेष्वर प्रथम ग्राम खजूरिया, द्वितिय रोहित ग्राम पितावली, तृतीय नारायण ग्राम गुर्दाखेडी
रस्साकसी - प्रथम ग्राम बघाना, द्वितिय ग्राम काकरिया बोर्डिया, तृतीय ग्राम बुढानिया
विषेष पुरूस्कार - आयोजक थाना प्रभारी हातोद की ओर से ५०० रूपये ग्राम कोटवार गोवर्धन काकरिया बोर्डिया को दिया गया।
        आयोजक थाना प्रभारी हातोद एम.ए.सैय्‌यद ने अतिथियो एवं प्रायोजको को स्मृति चिन्ह दिये। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि मनोज पटेल एवं प्रायोजक, खेल संरक्षक संजय सोनी, दिलीप सरपंच ग्राम काकरिया बोर्डिया, ग्राम सरपंच बघाना धनसिंह दरबार, जिला पंचायत सदस्य रूपसिंह, भूपेन्द्र मण्डलोई, हातोद सरपंच ग्राम पालिया माखनसिं व अनिल आजाद को स्मृति चिन्ह भेट किये गये। कार्यक्रम में उपनिरीक्षक पी.एस. यादव, सउनि नरेष तिवारी, प्रआर. राकेष त्रिवेदी, जयराम बसुनिया, नरेन्द्र कटियार, आरक्षक दौलतराम, योगेष पटेल, श्रीकिषन, रामचरण, अम्बाराम का विषेष योगदान रहा ।

आरक्षक-चालक एवं आरक्षक ट्रेडमेन के उम्मीदवारों की ट्रेड परीक्षा दिनांक २७ से २९ जनवरी २०११ तक डी.आर.पी. लाईन इन्दौर में

इन्दौर -दिनांक १४ जनवरी २०११- पुलिस महानिरीक्षक झोन इंदौर झोन श्री संजय राणा ने बताया कि जिला पुलिस बल इन्दौर ज+ोन/पुलिस प्रशिक्षण शाला इन्दौर/विशेष शाखा संवर्ग (पुलिस मुख्यालय भोपाल)/जीआरपी इन्दौर के वे उम्मीदवार जो शारीरिक प्रवीणता परीक्षा में योग्य पाये गये हैं, उनमें से आरक्षक-चालक एवं आरक्षक ट्रेडमेन के उम्मीदवारों की ट्रेड परीक्षा दिनांक २७ से २९ जनवरी २०११ तक डी.आर.पी. लाईन इन्दौर में प्रातः ०८.०० बजे से ली जावेगी।

आरक्षक जीडी की लिखित परीक्षा के समय में परिवर्तन दिनांक ३० जनवरी २०११ को ०९.०० बजे से ११.०० बजे के स्थान पर दोपहर १२.०० बजे से ०२.०० बजे तक

इन्दौर -दिनांक १४ जनवरी २०११- पुलिस महानिरीक्षक झोन इंदौर झोन श्री संजय राणा ने बताया कि इन्दौर झोन के भर्ती विज्ञापन में आरक्षक जीडी की लिखित परीक्षा का समय पूर्व में दिनांक ३० जनवरी २०११ को प्रातः ०९.०० बजे से ११.०० बजे तक विज्ञापित किया गया था, उक्त समय को परिवर्तित कर दोपहर १२.०० बजे से ०२.०० बजे तक किया जाता है। लिखित परीक्षा नेहरु स्टेडियम, इन्दौर में ली जावेगी।

जिलाबदर बदमाष गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १४ जनवरी २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम/देहात श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि पुलिस थाना सांवेर क्षेत्रांतर्गत कल दिनांक १३ जनवरी २०११ को थाना प्रभारी सांवेर यूपीएस चौहान के मार्गदर्षन में उपनिरीक्षक सुरेष माले, प्रआर. कमलेष मिश्रा तथा आरक्षक ज्ञानेन्द्र द्वारा फरियादी रामसिंह पिता मायाराम आंजना (४५) निवासी बडोदा पंथ की मुर्रा भैस चुराकर ले जाते हुये जिलाबदर बदमाष ग्राम पंचोला निवासी ईष्वर पिता गणपत बागरी (२६) को रंगे हाथ पकडा गया।
        उल्लेखनिय है कि आरोपी ईष्वर पिता गणपत बागरी थाना सांवेर का निगरानी बदमाष है, इसके विरूद्व चोरी, नकबजनी के १७ से अधिक अपराध पंजीबद्व होकर विभिन्न न्यायालयों में विचाराधिन है, इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा दिनांक १७ सितम्बर २०१० से एक वर्ष की अवधि के लिये जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी ईष्वर पिता गणपत बागरी (२६) निवासी ग्राम पंचोला को कल दिनांक १३ जनवरी २०११ को १६.४० बजे चौकी चंद्रावतीगंज सांवेर के पास घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे मुर्रा भैस सहित हिरासत में लिया । पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ में इसने बताया कि यह मुर्रा भैस ग्राम बडौदा पंथ से चुराई है।
        फरियादी रामसिंह पिता मायाराम आंजना (४५) निवासी ग्राम बडौदा पंथ की मुर्रा भैस चोरी होने की रिपोर्ट पर उपरोक्त आरोपी के विरूद्व धारा ३७९ भादवि के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व किया गया तथा पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपी ईष्वर पिता गणपत बागरी (२६) निवासी ग्राम पंचोला को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से मुर्रा भैस कीमती ५० हजार रूपये की बरामद की गई। जिलाधीष महोदय के जिलाबदर आदेष का उल्लंघन करने पर आरोपी के विरूद्व पुलिस सांवेर द्वारा धारा १४ म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर आरोपी को गिरफ्तार कर विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

०४ आदतन १६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १४ जनवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १३ जनवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन तथा १६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

५ स्थाई, ४९ गिरफ्तारी व ११५ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक १४ जनवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १३ जनवरी २०११ को ५ स्थाई, ४९ गिरफ्तारी व ११५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब ले जाते हुए ०२ गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १४ जनवरी २०११- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक १३ जनवरी २०११ को १७.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बायपास इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले १८/२ षिवबाग कॉलोनी खजराना इंदौर निवासी रामसिंह पिता बनारसी यादव (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२०० रूपये कीमत की ४० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक १३ जनवरी २०११ को १७.३० बजे आगरा कलाली के सामने इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले बदरखा हातोद निवासी मुकेष पिता जगदीष चौकसे (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।        
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयो में लिप्त मिले १७ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १४ जनवरी २०११- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक १३ जनवरी २०११ को १४.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राही बाग कॉलोनी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले जमील, शहाबुद्दीन, मंजूर, नासिर, बरकतअली, जिया खान, अज्जू, सलीम तथा रहूफ को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६२०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक १३ जनवरी २०११ को १८.३० बजे पत्थर नाला से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले सेवाराम, लालाराम तथा नारायण को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २२५ रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १३ जनवरी २०११ को थाना महूॅ क्षेत्रांतर्गत सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले बूटगली महूॅ निवासी गणेष पिता किषोरीलाल गुलारिया (२८), डायमण्ड कॉलोनी महूॅ निवासी कन्हैयालाल पिता सेवाराम यादव (३८), किषनगंज निवासी कमल पिता रामदुलारे वर्मा (२७) तथा लालजी की बस्ती महूॅ निवासी महेष पिता गंगाराम यादव (३८) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८८० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक १३ जनवरी २०११ को १९.४५ बजे सरवटे बस स्टैण्ड के सामने इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले छोटी ग्वालटोली इंदौर निवासी मज्जू पिता अब्दुल खलील (५२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १४५ रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०३ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक १४ जनवरी २०११- पुलिस थाना ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक १३ जनवरी २०११ को १५.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पटेल ब्रिज के नीचे इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ६७ लुनियापुरा इंदौर निवासी बबलू पिता जगन्नाथ पासी (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कल दिनांक १३ जनवरी २०११ को ०९.३० बजे इन्द्रा चौक कोदरिया से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले लोधी मोहल्ला कोदरिया निवासी नीमा उर्फ निर्मल पिता गजानंद लोधी (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई।
        पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक १३ जनवरी २०११ को १८.३० बजे गंगवाल बस स्टैण्ड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले २६/५ कोयला बाखल इंदौर निवासी निलेष पिता दादूलाल बाथम (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।