Monday, December 28, 2009

आम रोड पर झगडा कर, शान्ती भंग करते

पुलिस पण्डरीनाथ द्वारा कल दिनांक २७ दिसम्बर २००९ के ११ बजे भागीरथपुरा इन्दौर निवासी जितेन्द्र पिता मनोहरलाल चौहान (१९) तथा मनोज पिता सरदारसिह (१८) को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा १६० भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस पण्डरीनाथ थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थित नन्दालालपुरा के पास जवाहरमार्ग इन्दौर पर कल दिनांक २७ दिसम्बर २००९ के १०.३० बजे बीयर पीने की बात को लेकर दोनो अरोपीगण जितेन्द्र पिता मनोहर लाल चौहान एंव मनोज पिता सरदारसिह निवासी भागीरथपुरा इन्दौर के आपस मे नन्दलालपुरा के पास आमरोड जवाहर मार्ग पर झगडा कर शान्ती भंग कर रहे थे।

पुलिस पण्डरीनाथ द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०१ स्थाई, १५ गिरफ्तारी व ८५ जमानतीय,

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई १५ गिरफ्तारी व ८५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
oरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ान्तर्गत ०१ स्थाई १५ गिरफ्तारी व ८५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

०१ आदतन अपराधी एवं ०४ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०१ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा ०४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०१ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले ०४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

पुलिस द्वारा वाहनो को चेक कर ३० वाहनो

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मुख्य-मुख्य चौराहो पर पुलिस द्वारा वाहनो की चैंकिग की गई जिसके तहत ३० वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने अपने अधीनस्थ स्टाफ से शहर में वाहनो को चैक करवाया गया, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में वाहनो की चैंकिग की गई, जिसके तहत ३० वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई।

अवैध हथियार सहित तीन बदमाश गिरफ्तार

पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २७ दिसम्बर २००९ को २०.३० बजे बाणगंगा बदल का भट्टा मेन रोड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले रितेश उर्फ रिन्कू पिता महिपालसिह यादव (२१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया।

पुलिस ऐरोड्रम द्वारा कल दिनांक २७ दिसम्बर २००९ को १७.०५ बजे परसराम मार्ग गांधीनगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही पंचायत क्षैत्र गांधीनगर इन्दौर निवासी राजकुमार पिता योगेश राजौरा (२४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा बरामद किया।

पुलिस किशनगंज द्वारा कल दिनांक २७ दिसम्बर २००९ को १२.३० बजे भैरू मन्दिर के पास पीथमपुर रोड किशनगंज से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही करौन्दिया चौपाटी निवासी गोवर्धन पिता मोंहनलाल (४०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू फालिया किया।

पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित दो बदमाश गिरफ्तार

पुलिस देपालपुर द्वारा कल दिनांक २७ दिसम्बर २००९ को १२.५० बजे ग्राम मूरखेडा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले दिलीप पिता मनीराम धाकड (१९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी शराब बरामद की।ं
पुलिस गोतमपुरा द्वारा कल दिनांक २७ दिसम्बर २००९ को २०.३० बजे ग्राम नौलाना गोतमपुरा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले रविन्द्र पिता शंकरलाल (१९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४ बाटल देशी शराब बरामद की।
पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।