Tuesday, November 10, 2009

यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा एक प्रषिक्षण कार्यक्रम

दिनांक 10.11.2009 को प्रातः 11:00 बजे ÷÷डेक्कन मोटर्स'' के राऊ बायपास स्थित वर्कषॉप में डेक्कन मोटर्स के सहयोग से यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा एक प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शहर के सिटी बस, नगर सेवा एवं वेन के चालकों के लिए किया गया जिसमें पब्लिक ट्रांसपोर्ट में कार्यरत वाहन चालकों को सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने के संबन्ध में जानकारी के अलावा यातायात नियमों की जानकारी, मार्ग पर लगे संकेतकों, मार्ग पर सुगम एवं व्यवस्थित तरीके से वाहन चालन के साथ-साथ वाहन के बेहतर रखरखाव के संबन्ध में जानकारी दी गयी।

प्रषिक्षण कार्यक्रम में टाटा मोटर्स के श्री मिश्रा द्वारा वाहनों के रख-रखाव तथा बेहतर प्रबंधन की जानकारी दी गयी। यातायात विषय विषेषज्ञ श्री प्रफुल्ल जोषी द्वारा चालकों को वाहन चलाते समय रखी जानेवाली सावधानियाँ एवं यातायात सिग्नल, साईन बोर्ड आदि के बारे में बहुत ही रोचक ढंग से जानकारी दी गयी। यातायात उप निरीक्षक डा0 श्री मनोज दीक्षित द्वारा ड्रायवरों के व्यवहार तथा उससे जनता पर पड़ने वाले प्रभाव की जानकारी दी गयी। उक्त कार्यक्रम के दौरान यातायात के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अमोंग्ला अईयर, पुलिस उप अधीक्षक श्री संजय सिंह, निरीक्षक श्री आनंद सोनी तथा डेक्कन मोटर्स के मालिक श्री पाटिल उपस्थित थे। कार्यक्रम में लगभग 75 वाहन चालकों ने प्रषिक्षण का लाभ लिया। इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार के प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

अवैध रूप से शराब बेचते युवक गिरफ्तार

पुलिस बाणगंगा द्वारा दिनांक ०९ नवम्बर २००९ को पोलोग्राउण्ड इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही महेश यादव नगर इन्दौर निवासी दीपक पिता कानसिह (२०) को पकडा तथा इसके कब्जे से ४० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस बाणगंगा द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/सट्टा खेलते हुए ०७ गिरफ्तार

इन्दौर-१० नवम्बर २००९- पुलिस सांवेर द्वारा दिनांक ०९ नवम्बर २००९ को ग्राम पिठोदा सांवेर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले दिलावरसिह, रामलाल, कालू,बालमुकुन्द, तथा सौदानसिह को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६८० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस परदेशीपुरा द्वारा दिनांक ०९ नवम्बर २००९ को कोली मोहल्ला परदेशीपुरा इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त यही लाल गली परदेशीपुरा इन्दौर निवासी बाजिद पिता युनुस (२७), तथा महेश पिता गंगाराम (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८१० रूपये नगद व सट्टा पर्चिया बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते पॉच गिरफ्तार

पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए पॉच लोगो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज किये है। पुलिस तुकोगंज द्वारा दिनांक ०९ नवम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर न्यू पलासिया धोबीघाट के सामने इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए दत्ता पिता रघुनाथ मराठा (२२) निवासी ४८ नई जीवन की फैल इन्दौर, तथा लाला का बगीचा इन्दौर निवासी बबलू पिता मोहन मोहलिया (२२) को पकडा तथा इनके कब्जे से एक देशी पिस्टल व एक कारतूस तथा एक छुरा बरामद किया। पुलिस बाणगंगा द्वारा दिनांक ०९ नवम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कुशवाह इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए महेश गार्ड इन्दौर निवासी राकेश पिता दयाप्रसाद (१९) तथा महेश यादव नगर इन्दौर निवासी किरण पिता राजू सुनहरे (२२) को पकडा तथा इनके कब्जे से एक-एक देशी पिस्टल व एक-एक कारतूस बरामद किये। पुलिस भवॅरकुआ द्वारा दिनांक ०९ नवम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तीन इमली चौराहा चितावद इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए ग्राम रामपुर जिला इन्दौर निवासी लालसिह सेगंर पिता गजाधर सिह सेंगर (४०) को पकडा तथा इनके कब्जे से एक देशी पिस्टल व कारतूस बरामद किया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

०६ गुण्डे एवं २१ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत गुण्डो की धरपकड करते हुए ०६ गुण्डो को व अपराध करने की नियत से शहर में घूमते हुए मिले २१ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस द्वारा शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०६ गुण्डो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नियत से घूमते हुए मिले २१ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

३३५ वाहनो को चैक कर, १९८ वाहनो के चालान बनाये गये

पुलिस द्वारा शहर में वाहनो की चैंकिग की गई जिसके तहत ३३५ वाहनो को चेक किया जिसके तहत २७१ दुपहिया वाहन, २० तीन पहिया वाहन तथा ४४ चार पहिया वाहनो को चैक कर १९८ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने अपने अधीनस्थ स्टाफ से शहर में वाहनो को चैक करवाया गया, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में वाहनो की चैंकिग की, जिसके तहत २७१ दुपहिया वाहन, २० तीन पहिया वाहन तथा ४४ चार पहिया वाहनो को चैक कर १९८ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई।

नकबजनी के मामले मे तीन बदमाश गिरफ्तार

पुलिस थाना एरोड्रम क्षैत्रार्न्तगत ०७ नवम्बर २००९ की रात्री मे हुई नकबजनी का पर्दाफॉश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चुराया गया सामान बरामद लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज शैलेप्द्र सिह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महेश भार्गव व उनकी टीम के प्रधान आरक्षक रामसेवक आरक्षक कामताप्रसाद व शैलेन्द्र द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दिनांक १० नवम्बर २००९ को आरोपी लोकेश पिता गजानन्द प्रसाद तिवारी निवासी लेग पैलेश इन्दौर , राकेश पिता रमेश निवासी आकाश नगर इन्दौर तथा सन्तोष पिता राजू चौहान निवासी व्यकटेश नगर इन्दौर को गिरफ्तार इनके द्वारा चुराया हुआ समान जिसमे पीतल की मूतिया , पानी की टंकी ,नये कपडे पेन्ट शर्ट १८ जोड, दो साडियां, ताम्बे का पूजा का लोटा,एक सायकल कुल कीमती ६००० रूपये का सामान बरामद किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपियो ने दिनांक ७ नवम्बर २००९ को लैकपैलेस निवासी विजय शुक्ला के मकान का ताला तोडकर नकबजनी की थी, घटना के समय आरोपी लोकेश को विजय शुक्ला के घर से भागते हुए देख लिया था, पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही थी कि इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि लोकेश पानी की टंकी व मूर्तियां बेचनें की फिराक में घूम रहा है इस सूचना पर उपरोक्त पुलिस की टीम द्वारा आरोपी लोकेश को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपने साथी राकेश व संतोष के नाम बताये, पुलिस द्वारा इन दोनो को भी हिरासत मे लेकर फरियादी विजयशुक्ला के घर से चुराया गया उपरोक्त ६००० रूपये कीमत का सामान बरामद कर लिया है। पुलिस ऐरोड्रम द्वारा तीनो आरोपियो से पूछताछ की जा ही है इनसे अभी और भी चोरी की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।