Tuesday, November 10, 2009

नकबजनी के मामले मे तीन बदमाश गिरफ्तार

पुलिस थाना एरोड्रम क्षैत्रार्न्तगत ०७ नवम्बर २००९ की रात्री मे हुई नकबजनी का पर्दाफॉश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चुराया गया सामान बरामद लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज शैलेप्द्र सिह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महेश भार्गव व उनकी टीम के प्रधान आरक्षक रामसेवक आरक्षक कामताप्रसाद व शैलेन्द्र द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दिनांक १० नवम्बर २००९ को आरोपी लोकेश पिता गजानन्द प्रसाद तिवारी निवासी लेग पैलेश इन्दौर , राकेश पिता रमेश निवासी आकाश नगर इन्दौर तथा सन्तोष पिता राजू चौहान निवासी व्यकटेश नगर इन्दौर को गिरफ्तार इनके द्वारा चुराया हुआ समान जिसमे पीतल की मूतिया , पानी की टंकी ,नये कपडे पेन्ट शर्ट १८ जोड, दो साडियां, ताम्बे का पूजा का लोटा,एक सायकल कुल कीमती ६००० रूपये का सामान बरामद किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपियो ने दिनांक ७ नवम्बर २००९ को लैकपैलेस निवासी विजय शुक्ला के मकान का ताला तोडकर नकबजनी की थी, घटना के समय आरोपी लोकेश को विजय शुक्ला के घर से भागते हुए देख लिया था, पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही थी कि इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि लोकेश पानी की टंकी व मूर्तियां बेचनें की फिराक में घूम रहा है इस सूचना पर उपरोक्त पुलिस की टीम द्वारा आरोपी लोकेश को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपने साथी राकेश व संतोष के नाम बताये, पुलिस द्वारा इन दोनो को भी हिरासत मे लेकर फरियादी विजयशुक्ला के घर से चुराया गया उपरोक्त ६००० रूपये कीमत का सामान बरामद कर लिया है। पुलिस ऐरोड्रम द्वारा तीनो आरोपियो से पूछताछ की जा ही है इनसे अभी और भी चोरी की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।

No comments:

Post a Comment