Thursday, August 27, 2020

◆ पूर्व में लूट एवं वाहन चोरी के अपराध कर चुके बदमाश को, चोरी की मोटर साईकिल सहित रंगेहाथ पुलिस थाना परदेशीपुरा ने किया गिरफ्तार।



आरोपी के द्वारा थाना एमआयजी , परदेशीपुरा क्षेत्र से चुराई गई 05 मोटर साईकिलें जप्त।
आरोपी दीपक पूर्व में थाना एमआयजी एवं विजय नगर में लूट एवं चैनस्नैचिंग के मामले में तथा वाहनचोरी के मामलें मे हो चुका है गिरफ्तार

इंदौर- दिनांक 27 अगस्त 2020- शहर में वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन महोदय श्री विवेक शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा पूर्व के अपराधियों/ नकबजनों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने हेतु सभी अधिकारियो को निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देश के तारतमय में पुलिस अधीक्षक जिला इन्दौर(पूर्व) श्री विजय खत्री एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झोन- 03 जिला इन्दौर(पूर्व) श्री शशिकान्त कनकने तथा नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री अशोक पाटीदार को निर्देशित किया गया था।

इसी अनुक्रम मे थाना प्रभारी परदेशीपुरा द्वारा एक टीम का गठन किया पिया जाकर क्षेत्र में वैज्ञानिक गतिविधियों पर नजर रखने हेतु पाबंद किया गया था   इसी दौरान टीम को दिनांक 27.08.2020 को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध व्यक्ति एक हीरो होण्डा की मोटर साईकिल MP05 ME 4795 को सस्ते दाम पर बैचने के लिए विश्रान्ति चौराहा पर चर्चा कर रहा है।  सूचना पर आरोपी को टीम द्वारा घेराबंदी कर मय उक्त मोटरसाईकिल के पकड़ा गया जिसमें मोटर साईकिल थाना एमआईजी क्षेत्र के शिवशक्ति नगर से चोरी होना पाई गई जिसे धारा 41(1-4)102 जा.फौ. में जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। बाद आरोपी को मय मोटर साईकिल के थाने लाकर  पूछताछ करने पर इसके द्वारा थाना परदेशीपुरा क्षेत्र से चोरी की गई 04 अन्य मोटर साईकिल जप्त की गई हैं
        उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री अशोक पाटीदार द्वारा गठित टीम उनि. आर.एल.मिश्रा, सउनि. घनश्याम भाटी , प्र.आर. 984 संदीप सिंह , प्र.आर. 1451 आल्हा सिंह , आर. 2015 भोला यादव , आऱ. 205 भूपेन्द्र , आऱ. 919 आशीष , आर. 212 गौरव का सराहनीय योगदान रहा है

आरोपी का नामः-
1.            दीपक पिता राजू सिकरवार उम्र 19 साल नि. 19/2 छोटी भमौरी इन्दौर

बरामद की गई मोटर साईकिलेः-
1.            हीरो होण्डा क्र.  MP05 ME 4795 --सिसिक्र. 02/2020 धारा 41(1-4)102 जा.फौ. -- ( थाना एमआईजी से चोरी गई)
2.            होण्डा साईन क्र. MP09 QQ 6849  --  अप.क्र.464/20 धारा 379 भादवि – (थाना परदेशीपुरा से चोरी गई )
3.            स्कूटी क्र. MP09 SW 7148 --- अप.क्र.585/19 धारा 379 भादवि – (थाना परदेशीपुरा से चोरी गई )
4.            हीरो सुपर स्पेंलडर क्र. MP47 ME 6196 -- अप.क्र.632/19 धारा 379 भादवि – (थाना परदेशीपुरा से चोरी गई )
5.            होण्डा एक्टिवा क्र. MP09 US 1439 -- अप.क्र.492/20 धारा 379 भादवि – (थाना परदेशीपुरा से चोरी गई )



मुश्किल के इस वक्त मे हमे नही है घबराना, कोरोना है देश मे हम सब को मिलकर है इसे हराना।



दिव्यांग छात्रा  कु.रेणुका कुशवाह ने उक्त कविता के माध्यम से  पुलिस के बीच व्यक्त किये अपने विचार

वर्तमान समय में पुलिस के मनोबल को बढ़ाने व उनमें सकारात्मकता लाने के लिये पुलिस के वायरलेस सेट पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘‘गीत हम गाएंगे कोरोना तुम्हें हरायेंगे’’ के अंतर्गत अनुभुति विजन सेवा संस्थान इन्दौर की दृष्टिबाधित छात्रा कु. रेणुका कुशवाह ने वर्तमान परिस्थितियों के लिये प्रासंगिक कविता ‘‘मेरी जिद‘‘ ...  सुनाकर सभी पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाकर उत्साहवर्धन किया गया।
 कु. रेणुका कुशवाह अनुभुति विजन सेवा संस्थान इन्दौर मे अध्ययनरत बीए द्वितिय वर्ष की दिव्यांग छात्रा है, जिन्होनें स्वंय द्वारा रचित बहुत ही सुंदर कविता सुनाकर सभी पुलिसकर्मियों में एक नया जोश जगाया।
  उक्त कविता सुनाने पर पुलिस महानिरीक्षक इंदौर झोन इंदौर श्री विवेक शर्मा द्वारा कु. रेणुका कुशवाह के द्वारा लिखी कविता की प्रशंसा करते हुए, उन्हें पुलिस का मनोबल बढ़ाने व उत्साहवर्धन करने के लिए धन्यवाद दिया गया।

उक्त कविता -
जिद करो कि दुनिया बदल जाएं,
जिद हो ऐसी जो गलत को सही कर जाएं।
शहर मे नदिया बहने जाएं कि बजंर धरा भी हरी हो जाएं।
जिद हो हर भूखे को रोटी मिले,
जिद हो ऐसी जो रोते को हँसा जाएं।
जिद हो जो आंधी मे दिया जलाए,
जिद हो ऐसी जो रास्ते के लिए चट्टान हिला जाएं।
हर बात शीश झुकाकर मान लेना बुजदिली है,
कई बार जिद करना भी जरूरी है।
जिद हो सत्य ना छिपे कभी
जिद हो ऐसी कि सत्याग्रह ना रूके कभी।
जिद हो की हार भी जीत मे बदल जाएं,
जिद की ऐसी कि कठिन भी सरल हो जाएं।
जिद हो की अनेक एक हो जाएं,
जिद हो ऐसी की बदी नेक हो जाएं
जिद हो जो बालि को भी वाल्मिकी कर दे,
जिद हो ऐसी की जो अंधेरे मे रोशनी भर दे।
जिद करो कि तारे धरती पे उतरने लगे,
ख्वाब किसी और के पूरे करो कि कोई और तुमसे भी प्यार करने लगे।
मुश्किल के इस वक्त मे हमे नही है घबराना,
कोरोना है देश मे हम सब को मिलकर है इसे हराना।
बाहर की यात्रा ना करे, ऐसा रोग है छाया,
पर अंदर की यात्रा करने ऐसा सहयोग आया।
कुछ ही दिन मे विजय फताका फिर लहराऐगे,
फिर जीवन खुशहाली भरेगा, जीव सभी मुस्कुराऐगें।
मोदी जी की इस जिद को निश्चित ही हमे अपनाना है,
कारोना है देश मे हम सब को मिलकर इसे हराना है।


क्राईम ब्रांच इंदौर ने थाना खजराना पुलिस के साथ कार्यवाही करते हुये 03 आरोपियों को अवैध हथियारों सहित दबोचा।


·  
·          आरोपियों से 03 पिस्टल मय कारतूस के हुईं बरामद।
इन्दौर दिनांक 27 अगस्त 2020 - दिनांक 27.08.2020 क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति अवैध हथियार पिस्टल में कारतूस लोड करके थाना खजराना क्षेत्र में घूम रहे हैं सूचना पर क्राईम  ब्रांच की टीम ने थाना खजराना पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये पतारसी कर संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा जिसने अपना नाम वैभव शर्मा पिता अरूण शर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी 107 बालाजी हाईट्स नरीमन पाइण्ट लसूड़िया इंदौर का होना बताया। उक्त व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से मय कारतूस के लोड की हुई पिस्टल बरामद हुई। आरोपी को अवैध हथियार सहित पकड़े जाने पर उसके विरूद्ध थाना खजराना में अपराध क्रमांक 769/20 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया गया है। बाद खजराना क्षेत्र में ही मुखबिर से ज्ञात सूचनाओं के आधार पर पतासाजी करते हुये विवेक पिता श्यामजी वर्मा उम्र 31 वर्ष निवासी 44-45 पंचवटी नगर इंदौर तथा पंकज ठाकुर उर्फ गौरव ठाकुर पिता अरविन्द्र ठाकुर उम्र 20 वर्ष निवासी 436 कुंदन नगर नई गली द्वारिकापुरी जिला इंदौर को पकड़ा गया जिनकी अवैध हथियार लेकर घूमने की सूचना पुलिस टीम केा मिली थी अतः आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 01-01 पिस्टल मय कारतूस के बरामद हुई हैं। आरोपी विवेक वर्मा व पंकज ठाकुर को गिरफ्तार कर अवैध पिस्टल मय कारतूस के थाना खजराना के प्रकरण क्रमांक क्रमशः 770/20, 771/20 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के परिपेक्ष्य में जप्त की गई हैं।
आरोपियों से आरंभिक पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी वैभव व विवेक परस्पर दोस्त हैं जोकि धार जिले से पिस्टल खरीद कर लाये थे। ये रंगबाजी तथा लोगों में पैठ जमाने के लिये अवैध हथियार लेकर घूमते थे। आरोपी वैभव स्कीम नम्बर 78 में स्नूकर संचालक भी है जबकि आरोपी पंकज के तार खरगौन के सिकलीगरों से जुड़े होने के सुराग मिले हैं जोकि वहां से हथियार खरीदकर लाकर इंदौर में आपराधिक किम्स के लोगों को सप्लाय करता था। आरोपियों से विस्तृत पूछताछ जारी है।






इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 63 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 27 अगस्त 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2020 के सुबह से आज दिनांक 27 अगस्त 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 63 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

 24 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 24 आदतन एवं 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जामानती, 01 जामानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 अगस्त 2020 को 05 गैर जामानती, 01 जामानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 13 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 32 कहारी कदीम तह सिहोर हाल पता पवनपुरी पालदा निवासी देवनारायण पिता सुरज सिंह और 95 प्रकाशचंद्र सेठी निवासी करण पिता अशोक वर्मा और 100/6 परदेशीपुरा मटके वाली गली निवासी नितिन पिता चंद्रभान सिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2020 को 23.20 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुम्हारखाडी कब्रस्तान के पास दीवार की आड में इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 125/3 जुना रिसाला थाना सदर बाजार निवासी माजिद खान उर्फ मज्जु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे 1200 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2020 को 19.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लाल अस्पताल सब्जी मंडीं इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, आदर्श इंदिरा नगर निवासी भोला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिवबाग कालोनी बिजली के खंबे के नीचे और शिवा कालोनी खजराना इन्दौर से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुआॅ खेलते हुए मिलें, तरूण, दीपक, मुकेश और संजय, सचिन, शिवा, आकाश, सोनू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे 4920 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2020 को 14.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर झुलेलाल नगर राऊ इदौरं से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, झुलेलाल नगर राऊ निवासी त्रिलोक चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 रुपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2020 को 23.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 44 सदर बाजार मेन रोड और शकंरबाग इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 4/1 शकंरबाग कालोनी निवासी सुमित शर्मा और 41 शकंरबाग निवासी अजीम मोहम्मद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 386 बोतल अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, लक्ष्मी नगर खजराना निवासी प्रकाश धोबी और सेक्टर ए निरजंनपुर के पास लसुडिया निवासी राकेश वर्मा और 107 बालाजी हाइट्स नरीमन प्वाइंट इन्दौर निवासी वैभव शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2020 को 0.0 बजंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हुसैनी चैक आजाद नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, 40 नार्थ कमाठीपुरा रामबाग निवासी अनिरूद्ध को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध चाकु जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2020 को 17.20 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राम मंदिर के पास बडी ग्वालटोली इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, म न 173 खजराना निवासी राहुल पाटीदार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, राहुल पाटीदार, शुभम सिंह, अब्दुल राजिक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।