Thursday, August 27, 2020

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 63 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 27 अगस्त 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2020 के सुबह से आज दिनांक 27 अगस्त 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 63 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

 24 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 24 आदतन एवं 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जामानती, 01 जामानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 अगस्त 2020 को 05 गैर जामानती, 01 जामानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 13 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 32 कहारी कदीम तह सिहोर हाल पता पवनपुरी पालदा निवासी देवनारायण पिता सुरज सिंह और 95 प्रकाशचंद्र सेठी निवासी करण पिता अशोक वर्मा और 100/6 परदेशीपुरा मटके वाली गली निवासी नितिन पिता चंद्रभान सिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2020 को 23.20 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुम्हारखाडी कब्रस्तान के पास दीवार की आड में इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 125/3 जुना रिसाला थाना सदर बाजार निवासी माजिद खान उर्फ मज्जु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे 1200 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2020 को 19.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लाल अस्पताल सब्जी मंडीं इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, आदर्श इंदिरा नगर निवासी भोला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिवबाग कालोनी बिजली के खंबे के नीचे और शिवा कालोनी खजराना इन्दौर से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुआॅ खेलते हुए मिलें, तरूण, दीपक, मुकेश और संजय, सचिन, शिवा, आकाश, सोनू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे 4920 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2020 को 14.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर झुलेलाल नगर राऊ इदौरं से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, झुलेलाल नगर राऊ निवासी त्रिलोक चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 रुपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2020 को 23.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 44 सदर बाजार मेन रोड और शकंरबाग इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 4/1 शकंरबाग कालोनी निवासी सुमित शर्मा और 41 शकंरबाग निवासी अजीम मोहम्मद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 386 बोतल अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, लक्ष्मी नगर खजराना निवासी प्रकाश धोबी और सेक्टर ए निरजंनपुर के पास लसुडिया निवासी राकेश वर्मा और 107 बालाजी हाइट्स नरीमन प्वाइंट इन्दौर निवासी वैभव शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2020 को 0.0 बजंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हुसैनी चैक आजाद नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, 40 नार्थ कमाठीपुरा रामबाग निवासी अनिरूद्ध को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध चाकु जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2020 को 17.20 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राम मंदिर के पास बडी ग्वालटोली इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, म न 173 खजराना निवासी राहुल पाटीदार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, राहुल पाटीदार, शुभम सिंह, अब्दुल राजिक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

No comments:

Post a Comment