Friday, October 21, 2011

०४ आदतन, ०६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २१ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २० अक्टूबर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन तथा ०६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ स्थाई, ०१ फरारी, ६२ गिरफ्तारी व १६९ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २१ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २० अक्टूबर २०११ को ०१ स्थाई, ०१ फरारी, ६२ गिरफ्तारी व १६९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०५ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २१ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २० अक्टूबर २०११ को १५.१० बजे मुखबिर की सूचना के आधार बाल विनय मंदिर के सामने परिसर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले नितिन तथा चेतन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक २० अक्टूबर २०११ को १५.०० बजे १ सेक्टर एलआईजी कॉलोनी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले ऋषि तथा राकेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २४० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक २० अक्टूबर २०११ को १५.३० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर रसोमा लेब के सामने भमोरी इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले रूस्तम का बगीचा इंदौर निवासी जितेन्द्र पिता वीरसिंह (३३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३०० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २१ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २० अक्टूबर २०११ को १३.०५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम रेवती से अवैध शराब ले जाते हुये मिले न्यू गोविंद कॉलोनी इंदौर निवासी रवि पिता रमेष पंवार (२१) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २० अक्टूबर २०११ को २०.१५ बजे हाट मैदान महूॅ से अवैध शराब ले जाते हुये मिली यही की रहने वाली सुमन पति प्रेम लोधी (३३) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १०० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०५ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २१ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक २० अक्टूबर २०११ को १२.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजवाड़ा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले हरनियाखेड़ी निवासी कमल पिता लक्ष्मण (२४) तथा सिल्वर कॉलोनी देवास निवासी ओषाब पिता शेख मुख्तियार (४०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ चाकू बरामद किये गये।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २० अक्टूबर २०११ को १४.१० बजे बस स्टैण्ड महूॅ से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले मुकेरी मोहल्ला महूॅ निवासी रईस पिता रषीद (३२) तथा बड़ा बगीचा महूॅ निवासी विनोद पिता गोपाल (३०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमषः ०१ छुरा तथा ०१ गंडासा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक २० अक्टूबर २०११ को ०९.४५ बजे एबीरोड़ मानपुर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले महूॅ निवासी जादू पिता नाथू भील (३५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ धारिया बरामद किया गया।
        पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक २० अक्टूबर २०११ को १९.२० बजे महूॅ इंदौर रोड़ किषनगंज से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले हरनियाखेड़ी निवासी रमेष पिता सुभाष (२२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।