Tuesday, August 2, 2011

कुख्यात बदमाश रासुका के तहत्‌ निरूद्व

इन्दौर -दिनांक ०२ अगस्त २०११- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि कल दिनांक ०१.०८.११ को पुलिस थाना चंदननगर क्षेत्रांतर्गत ६२/२ गंगानगर इंदौर निवासी मनीष उर्फ काला पिता सतीष राठौर (२२) की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु जिला दंडाधिकारी महोदय इंदौर के आदेशानुसार उपरोक्त कुख्यात बदमाश असलम उर्फ मोटा को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत्‌ हिरासत में लिया जाकर, सेन्ट्रल जेल भोपाल भेजा गया।
        उल्लेखनीय है कि कुख्यात मनीष उर्फ काला पिता सतीष राठौर (२२) निवासी ६२/२ गंगानगर इंदौर के विरूद्व थाना चंदननगर तथा शहर के अन्य थानो पर मारपीट, अडीबाजी, छेडछाड, जुऑ, चोरी आदि जैसे कुल १३ प्रकरण पंजीबद्व होकर विभिन्न न्यायालय में विचाराधीन है। नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज एस.एस.चौहान के निर्देषन में थाना प्रभारी चंदननगर पवन मिश्रा तथा उनकी टीम द्वारा उपरोक्त बदमाष मनीष उर्फ काला को गिरफ्तार कर इसकी बढती हुई अपराधिक गतिविधीयों पर अंकुष लगाने तथा लोक परिषांति बनाये रखने के उद्देष्य से इसे राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत्‌ निरूद्व किया गया।

०२ आदतन, २६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०२ अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०१ अगस्त २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन तथा २६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१० स्थाई, ५४ गिरफ्तारी व १३७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ०२ अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०१ अगस्त २०११ को १० स्थाई, ५४ गिरफ्तारी व १३७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले ०९ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०२ अगस्त २०११- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०१ अगस्त २०११ को १७.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जवाहर टेकरी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले शेख चांद, शेख साबिर, शेखर तथा शेख अकबर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक ०१ अगस्त २०११ को १०.०० बजे इकबाल कॉलोनी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले गफ्फार तथा खालिद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १०५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक ०१ अगस्त २०११ को १७.०० बजे टाटा यार्ड के सामने से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले दिनेष, पप्पू तथा सत्येन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७२० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते ०३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०२ अगस्त २०११- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक ०१ अगस्त २०११ को २०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अषरफी कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले सलीम पिता रसूल खान (६०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १००० रूपये कीमत की ४० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक ०१ अगस्त २०११ को खुड़ैल थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले तेलीखेड़ा कम्पैल निवासी जितेन्द्र पिता इंदरसिंह (२०) तथा देवगुराड़िया निवासी चुन्नीलाल पिता हटेसिंह बलाई (४०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२९० रूपये कीमत की ३८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक ०१ अगस्त २०११ को १७.०० बजे ब्रह्‌मबाग कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले बाबूलाल पिता नन्हेलाल (३०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७६० रूपये कीमत की १९ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०२ अगस्त २०११- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक ०१ अगस्त २०११ को १०.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अंबेडकर चौराहा बेटमा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले व्यास कॉलोनी चंदननगर इंदौर निवासी होषियार सिंह पिता नजरूसिंह पारदी तथा अन्टीसिंग पिता वारिसा पारदी (१८) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमषः ०१ चाकू तथा ०१ फालिया बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।