Saturday, November 17, 2018

माननीय प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान निम्नानुसार रहेगी मार्ग व यातायात व्यवस्था



इन्दौर-दिनांक 17 नवम्बर  2018- इन्दौर शहर में कल दिनांक 18.11.2018 को भारत के माननीय प्रधानमंत्री जी का लव कुश चौराहा के पास कार्यक्रम प्रस्तावित है। माननीय प्रधानमंत्री के आवागमन का मार्ग एयरपोर्ट से सुपर कॉरीडोर, छोटा बागड़दा, टिकरिया चौराहा, लवकुश चौराहा से कार्यक्रम स्थल एवं वापसी का यही मार्ग रहेगा। माननीय प्रधानमंत्री जी को एस.पी.जी. सुरक्षा प्राप्त है, सुरक्षा की दृष्टि एवं आम जनता को असुविधा न हो इस लिए आवश्यकतानुसार 18:00 बजे से 19:00 बजे के मध्य कुछ समय के लिए इस मार्ग पर सामान्य यातायात परिवर्तित/प्रतिबन्धित किया जायेगा। मार्ग व यातायात व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी-

भारी वाहन एंव बस वाहन का डायवर्सन (समय 14:00 बजे से 19:00 बजे तक)
1.            उज्जैन की ओर से आने वाले भारी वाहन एवं बस कुढाना फाटा से क्षिप्रा की ओर परिवर्तित होकर इन्दौर की ओर आ सकेंगे।
2.            विजय नगर से लवकुश चौराहा की ओर आने वाले वाहन देवास नाका से मांगलिया होते हुए सांवेर उज्जैन की ओर जा सकेंगे।
3.            मरीमाता से लवकुश चौराहा की ओर आने वाले भारी वाहनप्रतिबन्धित रहेंगे।
4.            सरवटे से उज्जैन की ओर जाने वाली यात्री बसे मधुमिलन,व्हाईट चर्च,पिपलियाहाना से होते हुए मांगलिया से उज्जैन आ-जा सकेंगी।
5.            इस मार्ग पर आवश्यकतानुसार अन्य छोटे वाहनों का डायवर्सन भी किया जा सकेगा।

पार्किग व्यवस्था-आमसभा कार्यक्रम स्थल पर आने वाले व्यक्तियों के वाहनों के आवागमन का मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था निम्नानुसार रहेगीं-
1.            कार्यक्रम में उज्जैन की तरफ से आने वाले-समस्त प्रकार के बस वाहन एवं चार पहिया तथा दो पहिया वाहन करोल बाग पार्किंग में पार्क कर कार्यक्रम स्थल पर जायेगे।
2.            चन्द्रगुप्त मोर्य चौराहा से आने वाले - समस्त प्रकार के बस वाहन एवं चार पहिया तथा दो पहिया वाहन टोल टैक्स से बाई तरफ सर्विस रोड से होते हुये खाली मैदान पर पार्क कर कार्यक्रम स्थल पर जायेगे।
3.            मरीमाता की ओर से आने वाले- समस्त प्रकार के बस वाहन एवं चार पहिया तथा दो पहिया वाहन विनायक टोल काटा के बाजू की पार्किंग में पार्क कर कार्यक्रम स्थल पर जायेगे।
4.            कार्यक्रम स्थल में आने वाले वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं व्ही.आई.पी. वाहन लवकुश चौराहे के बायी तरफ स्थित व्ही.आई.पी पार्किंग में अपने वाहन को पार्क करकार्यक्रम स्थल पर जायेगे।
5.            सुपर कॉरीडोर से आने वाले वाहनों को सुपर कॉरीडोर पर बाई तरफ टर्न कर सर्विस रोड़ पर पार्क किये जायेगें।
6.            फायर बिग्रेड,एम्बुलेन्स एव मरीजों के वाहनों को प्राथमिकता के आधार पर सुविधा दी जायेगी। आमजन किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाईन नम्बर 7049108479, 7049107979, 7049108483, 0731-2349103 पर सम्पर्क कर सकते है।

नोट- एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों से अनुरोध है कि समय से पूर्व एयरपोर्ट के लिए रवाना होवें, ताकि असुविधा से बचा जा सके।

खण्डवा का कुख्यात आरेापी सलीम लंगड़ा, क्राईम ब्रांच इंदौर व खण्डवा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में धराया।


★ आरोपी हत्या के प्रयास के दो मामलों में खण्डवा से चल रहा था फरार।

★ आरोपी की गिरफ्तारी हेतु घोषित किया गया था, 30 हजार रूपये का नगद ईनाम

★ आसिफ को सिर में चाकू मारकर तथा सिकंदर को गोली मारकर, फरार हो गया था आरोपी।

इंदौर- 17 नवंबर 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र  द्वारा हत्या/हत्या के प्रयास जैसे जघन्य सनसनीखेज अपराधों को अंजाम देकर, फरारी काट रहे उद्घोषित ईनामी आरोपियों की पतारसी कर उनकी धरपकड़ करने बावत् इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये।

क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को खण्डवा पुलिस के माध्यम से सूचना मिली थी कि जिला खण्डवा के थाना मोघट रोड के अपराध क्रमांक 414/18 धारा 307 भादवि में फरार आरोपी, संलीम लंगड़ा इंदौर के आस पास चंदननगर क्षेत्र में फरारी काट रहा है। उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय कर उपरोक्त फरार आरोपी की पतारसी के प्रयत्न शुरू किये इसी कड़ी में क्राईम ब्रांच ने फरार आरोपी सलीम लगड़ा के बारे में जानकारी एकत्रित करते हुये यह ज्ञात किया कि वह इंदौर-देवास वायपास के आसपास देखा गया है कार्यवाही करते हुये क्राईम ब्रांच की टीम ने उस क्षेत्र में सघन छानबीन कर आरोपी की पतारसी हेतु निगरानी बढ़ा दी। इसी दौरान घटनाक्रम के आरोपी के प्राप्त फोटो तथा हुलिये के समान एक व्यक्ति, पुलिस टीम को दिखाई दिया जिसे क्राईम ब्रांच इंदौर तथा खण्डवा पुलिस की संयुक्त टीम ने घेरांबंदी कर धरदबोचा जिसने अपना नाम सलीम लगड़ा पिता जावेद उम्र 30 साल निवासी खानशाहवली खण्डवा होना बताया। 
        आरोपी से पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल करते हुये बताया कि उसने हवाला के रूपयों के लेन देन के विवाद में एक किशोर सिकंदर पिता गम्मू खान निवासी गुलशन नगर खण्डवा को जान से मारने की नियत से गोली मारी थी, तथा वारदात को अंजाम देने के तुरंत बाद फरार हो गया था आरोपी ने खुलासा किया कि उसने पूर्व में भी एक युवक आसिफ के सिर पर चाकू से जानलेवा वार किया था जिसमें अपराध पंजीबद्ध होने के बाद भी वह अब तक फरार था।
आरोपी संलीम लगड़ा की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक झोन इंदौर द्वारा 30 हजार रूपये नगद ईनाम की उद्घोषणा जारी की गई थी जिसे क्राईम ब्रांच इंदौर व खण्डवा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सलीम लंगड़ा खण्डवा जिले का कुख्यात बदमाश है जिसका स्थानीय जनता में बड़ा खौफ है आरोपी सलीम के उपर, जुआ/सट्टा, अवैध शराब, अवैध हथियार, लूट, मारपीट, हत्या, हत्या के प्रयास जैसे दर्जनों अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी खण्डवा में बड़े स्तर पर अवैध जुए/सट्टे तथा अवैध शराब व्यवसाय के कारोबार में संलिप्त रहा है आरोपी आदतन अपराधी है, जिस पर पूर्व में रा0सु0का0 के तहत भी कार्यवाही की गई थी। आरोपी खण्डवा में प्राणघातक हमले की दो वारदातों को अंजाम देकर फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु हरसंभव प्रयास किये जा रहे थे किंतु उक्त आरोपी के संबंध में क्राईम ब्रांच इंदौर को सूचना प्राप्त होने पर क्राईम ब्रांच व खण्डवा पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी की पतारसी कर उसे धरदबोचा जिसकी निशानदेही पर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त की गई अवैध पिस्टल भी बरामद की गई है।


चुनाव आचार संहिता के तहत इन्दौर पुलिस द्वारा की गयी अब तक की कार्यवाही


·       
  • ·        इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही विशेष चैकिंग के दौरान हुई, अभी तक हुई करीब 2 करोड़ 19 लाख 29 हजार 868 रूपयें की नगदी तथा करीब 8.5 लाख रूपयें कीमत की 18.5 किलोग्राम चांदी जप्त।
  • ·      संपत्ति विरूपण अधिनियम, कोलाहल अधिनियम व आचार संहिता के उल्लघंन के तहत दर्ज हुई 217 FIR
  • ·        17553 गुंडे/बदमाशों के विरूद्ध की गयी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही तथा 4149 बदमाशों को किया, आगे कोई अपराध नही करने के लिए बाउंड ओव्हर ।
  • ·        बाउंड ओव्हर का उल्लघंन करने वाले 35 बदमाशों को दिखाई जेल की राह।
  • ·        3465 वारंटी भी आये पुलिस की गिरफ्त में।
  • ·        लगभग सभी लायसेंसी शस्त्र करवाये गये थानों में जमा।


इन्दौर-दिनांक 17 नवम्बर 2018- मध्य प्रदेश में आगामी 28 नवम्बर 2018 को विधान सभा चुनाव प्रस्तावित है, जिसके तहत दिनांक 06.10.18 से प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। आचार संहिता के पालन व जिला इन्दौर में निविघ्न व शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हो इन्ही बातों को दृष्टिगत रखते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र केनिर्देशन में, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी व पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में शहर के पूर्व एंव पश्चिम क्षेत्र व देहात के थाना क्षेत्रो में सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने बल के साथ मिलकर जिले में, अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण के उद्‌देश्य से व चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, सार्वजनिक व निजी संपत्तियों पर, राजनैतिक दलों व नेताओं द्वारा बिना अनुमति लगाये गये होर्डिग्स/बैनरों के विरूद्ध संपत्ति विरूपण अधिनियम, आचार संहिता के उल्लघंन व प्रतिबंधित समय में लाउड स्पीकर आदि का प्रयोग करने वालो पर कार्यवाही तथा गुण्डे/बदमाशों व आसामाजिक तत्वों के विरूद्ध जिलाबदर, रासुका, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही सहित विभिन्न प्रकार की कार्यवाहीयां प्रतिदिन की जा रही है।

इसी परिपेक्ष्य में दिनांक 07.10.18 से आज दिनांक 17.11.18 के सुबह तक उक्त कार्यवाहिया निम्नानुसार की गयी है-
·         संपत्ति विरूपण अधिनियम के अन्तर्गत अब तक कुल 196 एफ.आई.आर. दर्ज की गयी और इनमें 365 से अधिक जगहों (सार्वजनिक व निजी संपत्तियों) से अवांच्छित सामग्री हटवाई गयी है साथ ही बिना अनुमति अवैधसभा/भाषण व मतदाताओं को प्रलोभन/अन्य सामग्री वितरण संबधी सहित आचार संहिता के उल्लघंन पर 16 एफ.आई.आर. दर्ज की गयी।
·         बिना अनुमति हूटर, बैनर, नाम पटि्‌टका व झंडे आदि लगाने वाले 2507 वाहनों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी, साथ ही प्रतिबंधित समय में लाउड स्पीकर/डीजे आदि बजा कर लोगों को परेशान करने वालें 05 प्रकरणों में कोलाहल अधिनिमय के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गयी।
·         17553 अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध की गयी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही।
·         4149 बदमाशों के विरूद्ध आगे कोई अपराधिक गतिविधियों में शामिल नहीं होने संबंधी बाउंड ओव्हर की कार्यवाही की गयी, साथ ही उक्त बाउंड ओव्हर का उल्लघंन करने वाले 35 बदमाशों के विरूद्ध भी धारा 122 जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही कर भेजा जेल।
·         180 आदतन अपराधियों के विरूद्ध जिला बदर के प्रकरण, जिला दण्डाधिकारी इन्दौर के कार्यालय में पेश किये जाकर जिलाबदर की कार्यवाही की गई है तथा 30 बदमाशों के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही की गयी।
·         वारंटियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए अब तक 1241 बिना जमानती (गिरफ्तारी) वारंटी एवं 2224 स्थायी वारंटी, इसप्रकार कुल 3465 वारंटियों की तामिली कर, आरोपियों के विरूद्ध की गयी वैधानिक कार्यवाही।
·         अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए, आबकारी एक्ट के तहत 947 प्रकरणों में 971 आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब 21 लाख 20 हजार 405 रू. की 15950 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
·         अवैध हथियारों के विरूद्ध प्रकरणों में आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की जाकर 369 अवैध हथियार जप्त किये गये।
·         चुनाव के मद्‌देनजर अब तक की कार्यवाही में इन्दौर शहर के 7928 लायसेंसी हथियार शहर के विभिन्न थानों में जमा करवाये है व 1210 को छूट प्रदान की गयी है तथा शेष हथियारों के लायसेंस निरस्ती की कार्यवाही की गयी है।
·         इन्दौर पुलिस द्वारा चुनाव आयोग के निर्देशानुसार संदिग्ध रूप से बड़ी मात्रा में नगदी ले जाने वालों पर कड़ी नजर रखते हुए, शहर में विशेष चैकिंग अभियान चलाकर विभिन्न थानों की पुलिस टीमें एफएसटी व एसएसटी (फ्लाइंग स्कॉड व स्टेटिक सर्विलांस) टीमों के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए अब तक कुल 2 करोड़ 19 लाख 29 हजार 868 रूपयें नगदी तथा करीब 8.5 लाख रूपयें कीमत की 18.5 किलोग्राम चांदी को जप्त किया जाकर, रिटर्निंगऑफिसर व आयकर विभाग को अवगत कराया गया, जिनके निर्देशानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर पुलिस द्वारा शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष व निर्भीक रूप से चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करवाने हेतु, केन्द्रीय सुरक्षा बलों के साथ शहर के संवेदनशील क्षेत्रो व मतदान केन्द्रों पर फ्लैग मार्च व पुलिस व्यवस्था के संबंध में निरीक्षण किया जा रहा है तथा चुनाव प्रक्रिया की कार्यवाही के संबंध में भी इन्दौर पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशिक्षित भी किया जा रहा है।
इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही उक्त कार्यवाहियां आगे भी निरंतर जारी रहेगी।