Tuesday, November 3, 2009

जुऑ खेलते हुए चार गिरफ्तार

पुलिस परदेशीपुरा द्वारा दिनांक ०१ नवम्बर २००९ को एन.टी.सी ग्राउण्ड कलाली के पास इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले गजानन्द, नारायण, देवीलाल, तथा नरेन्द्रसिह को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५५० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस परदेशीपुरा द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित दो गिरफ्तार,

पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक १ नवम्बर २००९ को नील कमल टाकीज के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए खेमचन्द्र पिता अन्ना जी वर्मा निवासी मालवामील काजी की चाल इन्दौर को पकडा तथा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया।
पुलिस सिमरोल द्वारा कल दिनांक १ नवम्बर २००९ को ग्राम दतोदा सिमरोल से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही ग्राम दतोदा निवासी देवकरण पिता ब्रजलाल (३०) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक फालिया बरामद किया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।


अवैध शराब सहित चार गिरफ्तार

पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत अवैध रूप से शराब के धन्धे मे लगे चार लोगों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से अवैध अग्रेजी व देशी शराब बरामद की है।
पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा दिनांक ०१ नवम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुदामानगर इन्दौर में अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले माधव पिता मोतीलाल सोलंकी (४०) को पकडा तथा इसके कब्जे से नो हजार १५० रूपये कीमत की ३०२ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की।
पुलिस महू द्वारा दिनांक ०१ नवम्बर २००९ को जोशी मोहल्ला महू से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले सिद्धू पिता छगनलाल (३५) को पकडा तथा इसके कब्जे से ७० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की।
पुलिस भवॅरकुआ द्वारा दिनांक ०१ नवम्बर २००९ को रिगंरोड पिपल्या राव इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए यही के रहने वाले कमल पिता रमेश पंवार (२२) को पकडा तथा इसके कब्जे से ४० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की।
पुलिस मल्हारगंज द्वारा दिनांक ०१ नवम्बर २००९ को राजमोहल्ला इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए यही लाबरिया भैरू इन्दौर निवासी दिनेश पिता मंगलसिह (२४) को पकडा तथा इसके कब्जे से २५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

६९१ वाहन चैक कर, १६० वाहनो के चालान बनाये

पुलिस द्वारा शहर में वाहनो की चैंकिग की गई जिसके तहत ६९१ वाहनो को चेक किया जिनमें ६६२ दुपहिया वाहनो को, ०२ तीन पहिया वाहनो को, २३ चार पहिया वाहनो को, चैक कर १६० वाहन चालको के चालान बनाये गये तथा अन्य ०४ वाहनो के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने अपने अधीनस्थ स्टाफ से शहर में वाहनो को चैक करवाया गया, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में वाहनो की चैंकिग की, जिसके तहत ६९१ वाहनो को चेक किया जिनमें ६६२ दुपहिया वाहनो को, ०२ तीन पहिया वाहनो को, २३ चार पहिया वाहनो को, चैक कर १६० वाहन चालको के चालान बनाये गये तथा अन्य ०४ वाहनो के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

अवैध रूप से गांजा ले जाते हुए युवक गिरफ्तार

पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०१ नवम्बर २००९ को अवैध रूप से गांजा ले जाते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से तीन हजार रूपये कीमत का गांजा बरामद किया।
पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०१ नवम्बर २००९ को २२.२० बजे पुराना नाका बाणगंगा इन्दौर से अवैध रूप से गांजा ले जाते हुए सन्नी पिता गोवर्धन यादव (२०) निवासी ७२ बाणगंगा इन्दौर को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से तीन हजार रूपये कीमत का दो किलो ४०० ग्राम गांजा बरामद किया।
पुलिस बाणगंगा द्वारा आरोपी सन्नी यादव को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा ८/२० एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

वाहन चोर गिरफ्तार चार दुपहिया वाहन बरामद

पुलिस ऐरोड्रम द्वारा एक ऐसे मैकेनिक को गिरफ्तार किया है जो अपने साथी से वाहन चोरी करवाकर उन्हे बेच देताथा, इसके कब्जे से चार दुपहिया वाहन बरामद किये है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिसअधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज शैलेन्द्रसिह चौहान के मार्गदर्शन मेंथाना प्रभारी ऐरोड्रम महेश भार्गव उनकी टीम द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कालानीनगर मेंमैकेनिक की दुकान चलाने वाले स्वराजुउद्धीन पिता ओसाबउद्धीन (३१) निवासी ६४ शालीमार पैलेस जागृति स्कूलके पास धार रोड इन्दौर को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो इसने बताया कि अपने साथी युनिस से दुपहियावाहन चोरी करवाता था, और उन्हे वह सस्तें दामो पर बेच देता था पुलिस द्वारा इसकी निशादेही पर इसके कब्जे सेअभी तक चार दुपहिया वाहन जिसमे बजाज पल्सर मोटर सायकल एमपी-०९/एलजी/६२६४ ,बजाज बाक्सरमोटर सायकल एमपी ०९/एलजी/३२७१, हीरोहोण्डा स्पलेण्डर मोटर सायकल एमपी ०९/९४२६, तथा होण्डाएक्टिवा स्कूटर बिना नम्बर का बरामद किया गया है, जिनकी कीमत एक लाख रूपये बताई गई है।
पुलिस ऐरोड्रम द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है अभी और भी चोरी के वाहन मिलने की प्रबल सम्भावना हैतथा इसके फरार साथी युनिस की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित

पुलिस थाना चन्दननगर क्षैत्रान्तर्गत शासकीय विधालय चन्दननगर में नगर सुरक्षा समिति द्वारा निःशुल्कस्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया, जिसमें ३५४ मरीजो का परीक्षण कर २४ को ऑपरेशन के लिये चयनितकिया है।
मध्यप्रदेश की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में नगर सुरक्षा समिति चन्दननगर के थाना संयोजक श्री प्रकाशमानावत ने शासकीय विधालय चन्दननगर के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रखा जिसके मुख्य अतिथी श्रीविनित कपूर, नौडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोजसिहअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम ने की, जिला संयोजक श्री रमेश शर्मा उपस्थित हुए, एवं सीएसपी संयोजक, थाना संयोजक लगभग ६०० सदस्य उपस्थित हुए लगभग ३५४ मरीजो का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया, २४व्यक्तियो को ऑपरेशन के लिये चयनित किया गया। निःशुल्क रक्तदान करने वाले ११ सदस्यो को प्रसंशा पत्र देकरपुरूस्कृत किया गया। स्वास्थ्य शिविर मे डॉ० श्रीमती विजया पटेल, डॉ० बिन्दुकुमार जैन, डॉ० गम्भीर,डॉ० अब्दुलएवं इनकी टीम का विशेष सहयोग रहा, एवं मरीजो को डेगूं , मलेरिया, आदि की दवाईयां निःशुल्क वितरण की गई, आभार थाना प्रभारी चन्दननगर अजय कैथवास ने व्यक्त किया।